Friday, 27 December 2019

द लास्ट बेंचर्स और अमृत फाउंडेशन ने महिलाओं के लिए लगाया कैंसर अवेयरनेस एंड डिटेक्शन कैम्प


By Tricitynews
Chandigarh 27th Dec:- एन जी लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग हेल्पलेस और अमृत कैंसर फाउंडेशन के आपसी सहयोग से मिसिज सुमिता कोहली की देख रेख में आज सेक्टर 19 डी की मार्किट में महिलाओं के लिए मैमोग्राफी और कैंसर डिटेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान डेंटल सर्जन डॉक्टर वंदना द्वारा दांतों की जांच भी की गई। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह सभरवाल और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की सुपुत्री रुचि गुप्ता मुख्य अतिथि थे।  इस शिविर में लगभग 30 से अधिक महिलाओं के मैमोग्राफी और 70 अन्य के डेकसा टेस्ट किये गए।इस मौके संस्था की महिला सदस्य नीलम गुप्ता,शशि बाला, दिव्या सिंगला, विनीता, वीना चौहान, अनिता जिंदल और निकिता भी मौजूद थी।
लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि संस्था की ओर से ट्राईसिटी की महिलाओं के स्वास्थ्य लिए कैंसर डिटेक्शन कैम्प आयोजित किये जा रहे है। मैमोग्राफी और डेकसा जांच कैम्प का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में  सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 30 महिलाओं के मैमोग्राफी और 70 से अधिक डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि लगभग 04 साल पहले उनकी संस्था द्वारा शुरू किया गया ये प्रयास आज काफी फल फूल रहा है, आज उसी का नतीजा है कि अब कैम्प में डेंटल और अन्य मेडिकल केअर से संबंधित चिकित्सक भी उनके साथ जुड़ रहे है।
वहीं हरजीत सिंह सभरवाल ने बताया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में अमृत कैंसर फाउंडेशन और लास्ट बेंचर्स के आपसी सहयोग से कैंसर अवेयरनेस और डिटेक्शन कैम्प और डेंटल केअर और जांच कैम्प लगाए जा रहे है। ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

HDFC Bank Emerges as Largest Lender to MSMEs in Punjab


By Tricitynews
Chandigarh 27th Dec:- HDFC Bank has emerged as the largest lender to MSMEs in Punjab.  Its loan book in the state has touched Rs 8,921 crore as of September 30, 2019 and is now the largest bank for Micro Small and Medium Enterprises in the state with a market share of over 16 per cent
In the last 21 years in Punjab, the Bank has supported over 15,000 such enterprises that form the engine of economic growth in more than 150 cities and towns covering all 22 districts.
Sumant Rampal, Country Head – Business Banking, HDFC Bank, said that we thank our customers for the trust reposed in the bank. He said that MSMEs are the backbone of the economy and are amongst the largest job creators. We are proud to have been a partner in their growth journey with our world-class products. The people of Punjab have been traditionally enterprising. A conducive policy environment means that the state presents opportunities for both MSMEs and banks. To meet these requirements, we will expand to 20 more cities and towns in the state and also increase our digital footprint.
Majority of these products as well as services can be availed digitally, using the bank’s real-time online solutions – TradeOnNet; Netbanking; and SME Bank. In the MSME business, digital transactions comprise over 60 per cent of the total transactions.