Saturday, 13 August 2016

एन्जेल प्लेवे स्कूल में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 13th August:- मनीमाजरा स्थित एन्जेल प्लेवे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस आज हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। नन्हे नन्हे बच्चों ने तो इस का पूरा लुत्फ़ उठाया।
स्कूल प्रिंसिपल अमनप्रीत कौशल ने बच्चों और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की महत्वता से अवगत कराया। इस मौके बच्चों और स्टाफ ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत भी गाये। समारोह के अंत में प्रिंसिपल ने मिठाई बाँट कर सभी का मुह मीठा करवाया।


श्री हेमकुंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 13th August:- श्री हेमकुंट पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जुनियर विंग के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य किया तो सीनियर विंग की छात्राओं ने संास्कृतिक कार्यक्रमों संयुक्त गायन, गिद्दा, भंगडा आदि प्रस्तुत किया। इसके अलावा स्कूल के छात्रों की ओर से देश भक्ति नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों स्कूल प्रबंधकों ने खूब सराहा। 
स्कूल के डायरेक्टर डा. जी.एस. भल्ला ने बच्चों को भारत की आजादी कैसे मिली और भारत को आजाद करवाने के लिए कौन-कौन से महान देश भक्तों को अपना बलिदान देना पड़ा, के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्कूल के बच्चों को आपस में भाईचारे और देश प्रेम की भावना के साथ रहने की प्रेरणा दी स्कूल की प्रिंसीपल इकबाल कौर ने इस अवसर पर कहा कि हमें सभी धर्मो का आदर करना चाहिए और भारत में रहने वाले हर धर्म के लोग हमारे भाई/ बहिन हैं। इसलिए हमें एक दूसरे से नफरत की भावना को मिटा कर प्यार की भावना के साथ रहना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों की खूब सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।