Friday, 21 June 2019

फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉट हुआ शूट

By Tricitynews
Chandigarh 21st June:-हरियाणा के छोटा त्रिलोकपुर में हरियाणवी फीचर फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट लिया गया। टुंडवाल प्राेडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी के लोक नृतकी की प्रेम कहानी पर आधारित है। कहानी में कई सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है। खेलों को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा इसमें सिचुएशनल कॉमेडी भी भरपूर है।आने वाले दिनों में पंचकूला और चंडीगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके दिसंबर महीने तक रिलीज होने की संभावना है। दिनेश टुंडवाल इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं। हीरो की भूमिका में नवजीत और हीरोइन की भूमिका में नैंसी नजर आएंगी। मुख्य कलाकारों में लीला सैनी, अनूप लाठर, सुनीता डाबर, प्रशांत शुक्ला, गुलशन वर्मा, मोनिका खटकड़, जोगिंद्र कुंडु व शिव कुमार शामिल हैं। शुक्रवार को फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट लीला सैनी, मोनिका खटकड़ व नैंसी पर फिल्माया गया।

Mahindra’s ‘With You Hamesha’ Digital Platform Crosses 800,000 Customers


By Tricitynews
Chandigarh 21st June:- Mahindra & Mahindra Ltd., part of the USD 20.7 billion Mahindra Group, today announced that its customer care digital initiative ‘With You Hamesha’ has crossed 800,000 registered customers. Available on both web and mobile platforms, it has it has been pioneering innovation in the automobile after-sales technology offerings and currently celebrates its 6th anniversary.
With several Industry First Features, the app has been downloaded by 3 lakh users and has a rating of 4.3 on Google Play, the highest among its competitors. To commemorate the 6th anniversary, two new features have been added to the app: ChatBot and DigiLocker.
The chatbot, named “With You Hamesha TotBot” is an automated chatting platform for Mahindra after-sales domain that gives quick information to customers about their vehicles, and makes transactions like service bookings, feedback, locating a dealer, SOS request, warranty extensions and enrolling for roadside assistance as easy as chatting with a friend. Mahindra has interestingly called the chatbot a “tot” taking cognizance of the fact that artificial intelligence is poised to evolve and revolutionize customer service in the near future, and the With You Hamesha TotBot is all set to learn and evolve steadily.
The DigiLocker feature will enable customers to access their vehicle and personal documents like the RC, driving license, PAN card, and Aadhar card on the move. These e-documents are valid and accepted by traffic departments across the country.
Veejay Nakra, Chief of Sales & Marketing, Automotive sector, Mahindra & Mahindra Ltd. Said that Mahindra has always strived to be an early-adopter of next-generation technology, be it in products or services that we offer to our end consumers. ‘With You Hamesha’ is one such initiative that has truly revolutionized the customer ownership experience through its multi-faceted service offerings. We, at Mahindra, are committed to providing many more novel & exciting features in this space in times to come.
Since its launch in 2013, ‘With you Hamesha’ has ensured that customers get complete transparency, unmatched convenience and a personalized experience, seamlessly available across all digital mediums, including mobile and the web.

चंडीगढ़ में भी मिलेगा इटली का ऑथेंटिक नेपोलितान शुद्ध शाकाहारी पिज़्ज़ा और पास्ता


By Tricitynews
Chandigarh 21st June:- यूँ तो ट्राईसिटी में पिज़्ज़ा और पास्ता के आउटलेट्स की कमी नही है। अब इन्ही आउटलेट्स की तरह से इटली के ही टेस्ट और लज्जत के साथ एक और पिज़्ज़ा पास्ता आउटलेट की शुरुआत हो गयी है। जिसकी आज औपचारिक शुरुआत की घोषणा के साथ ही इसे ग्राहकों के लिए शुरू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत की है इटली से शिक्षा ग्रहण कर आये 02 चचेरे भाईयों ने।
चंडीगढ़ सेक्टर 07 की इनर मार्किट में एस सी 201 में कैफ़े सिसिली के नाम से खुले इस आउटलेट पर ऑथेंटिक पिज़्ज़ा और पास्ता लोगों के समक्ष ही ताजे गूंधे आटे से तैयार कर फ्रेश ही परोसा जायेगा।
श्रेवॉय रिदवित सचदेव और रैशिव रिदवित सचदेव ने बताया कि नेपोलितान इटली के एक शहर का नाम है। यहाँ से मूलरूप से पिज़्ज़ा की शुरुआत हुई। चंडीगढ़ में यह उनका पहला आउटलेट है, यहाँ पर नेपोलितान पिज़्ज़ा सर्व किया जाएगा।  नेपोलितान पिज़्ज़ा जिसे नेपल्स स्टाइल पिज़्ज़ा के नाम से भी जाना जाता है, जो कि  टमाटर और मोज़ेरेला चीज़ के साथ बनाये गए पिज़्ज़ा का एक स्टाइल है। पिज़्ज़ा को 3 तरह की सॉस के साथ परोसा जाएगा। यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी और नॉन अल्कोहलिक पिज़्ज़ा-पास्ता और स्मूथीस परोसी जाएंगी। इसके अलावा यहाँ पर जो कॉफ़ी सर्वे  की जाएगी, वो भी आर्गेनिक होगी।
उन्होंने बताया कि उनके यहाँ पर जो ड्रिंक सर्वे किये जायेंगे वो भी नेचुरल प्रोटीन ड्रिंक होंगे जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगे। इसके अलावा पिज़्ज़ा और पास्ता तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाला मैदा/आटा भी वेहद ही उच्च क्वालिटी का है, जिससे कि ग्राहको को खाने के बाद पेट मे भारीपन महसूस होकर उन्हें इजी फील होगा।
श्रेवॉय रिदवित सचदेव  ने बताया कि उनके यहाँ मिलने वाला पिज़्ज़ा एक ही साइज 11 इंच में उपलब्ध रहेगा।जोकि हैंड टॉसड और किफायती दाम पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत करने का उनका उद्देश्य पिज़्ज़ा और पास्ता खाने के शौकीन लोगों को हेल्दी और फ्रेश फ़ूड उपलब्ध करवाना है।
आउटलेट की आंतरिक साज सज्जा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने आउटलेट की इंटीरियर पर विशेष ध्यान देते हुए वुडन फर्नीचर के साथ साथ दीवारों पर वुडन वर्क करवाया है। वुडन फर्नीचर और वुडन वर्क विशेष रूप से पसंद किया जाता है। कैफ़े में हरियाली के लिए दीवारों पर छोटे छोटे गमले भी लगाए गए है। ताकि यहाँ आने वाले लोग फ्रेश फ़ूड के साथ साथ फ्रेश हवा में भी सांस ले सके।
श्रेवॉय और रैशिव ने बताया कि पिज़्ज़ा की तैयारी के लिए बड़ा सारा वुडफायर्ड ब्रिक ओवन बनाया गया है। जिसमे 90 सेकण्ड्स में 06 पिज़्ज़ा तैयार होंगे। इसके अलावा स्मूथीस और कॉफ़ी इत्यादि के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है।