By Tricitynews
Chandigarh 21st June:-हरियाणा के छोटा त्रिलोकपुर में हरियाणवी फीचर फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट लिया गया। टुंडवाल प्राेडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी के लोक नृतकी की प्रेम कहानी पर आधारित है। कहानी में कई सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है। खेलों को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा इसमें सिचुएशनल कॉमेडी भी भरपूर है।आने वाले दिनों में पंचकूला और चंडीगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके दिसंबर महीने तक रिलीज होने की संभावना है। दिनेश टुंडवाल इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं। हीरो की भूमिका में नवजीत और हीरोइन की भूमिका में नैंसी नजर आएंगी। मुख्य कलाकारों में लीला सैनी, अनूप लाठर, सुनीता डाबर, प्रशांत शुक्ला, गुलशन वर्मा, मोनिका खटकड़, जोगिंद्र कुंडु व शिव कुमार शामिल हैं। शुक्रवार को फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट लीला सैनी, मोनिका खटकड़ व नैंसी पर फिल्माया गया।
Chandigarh 21st June:-हरियाणा के छोटा त्रिलोकपुर में हरियाणवी फीचर फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट लिया गया। टुंडवाल प्राेडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी के लोक नृतकी की प्रेम कहानी पर आधारित है। कहानी में कई सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है। खेलों को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा इसमें सिचुएशनल कॉमेडी भी भरपूर है।आने वाले दिनों में पंचकूला और चंडीगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके दिसंबर महीने तक रिलीज होने की संभावना है। दिनेश टुंडवाल इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं। हीरो की भूमिका में नवजीत और हीरोइन की भूमिका में नैंसी नजर आएंगी। मुख्य कलाकारों में लीला सैनी, अनूप लाठर, सुनीता डाबर, प्रशांत शुक्ला, गुलशन वर्मा, मोनिका खटकड़, जोगिंद्र कुंडु व शिव कुमार शामिल हैं। शुक्रवार को फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट लीला सैनी, मोनिका खटकड़ व नैंसी पर फिल्माया गया।