Sunday, 1 March 2020

श्री नानकसर गुरुद्वारा साहिब में 44वां सालाना गुरमति समागम सम्पन्न


By Tricitynews
Chandigarh 01st March:- सैक्टर 28 स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब में 44वां सालाना गुरमति समागम रविवार को सादगी सम्मानपूर्वक तरीके सम्पन्न हो गया। गुरुद्वारा साहिब के सेवादार मास्टर गुरचरन सिंह ने बताया कि हर साल गुरुद्वारा साहिब में संतों के सम्मान में गुरमति समागम का आयोजन किया जाता है। बाबा गुरदेव सिंह के परम आशीर्वाद सानिध्य से इस बार का सम्मेलन संत बाबा साधु सिंह जी को समर्पित था। इस समागम में धार्मिक दीवान सजाया गया।विभिन्न रागी जत्थों ने संगतों को कीर्तन दरबान सजा निहाल किया अखंड पाठ का भोग डाला गया। इस मौके संगतों को गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया।  
उल्लेखनीय  है कि संत बाबा साधु सिंह जी के सम्मान में यह 15वां समागम था। समागम में पंजाब के विभिन्न गुरुद्वारों से कीर्तनी जत्थों ने शिरकत की और विशेष तौर पर श्रीआनंदपुर साहिब से पहुंचे हेड पाठी सुखजिंदर सिंह-सिंह साहिब ने संगतों को कीर्तन से निहाल किया।
समागम में कुलदीप सिंह भिंडर, हरनेक सिंह सेखों, करनैल सिंह, जयबीर सिंह, दर्शन सिंह, जसबीर सिंह जगराओं गाँव दरिया के धर्मेन्द्र सैणी ने सेवा निभाई।
वहीँ इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें संगतों ने 57 यूनिट रक्तदान किया। इसके साथ एनजीओ जागरूकता ने आयुर्वेदिक कैंप लगाया गया। जिसमें रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं और लोगों को नशों के खिलाफ अपना योगदान देने की अपील की। इसकेे अलावा ब्लड टैस्ट भी किए गए।
इस अवसर बाबा गुरदेव सिंह ने संगतों को गुरुघर के साथ जुडने और सरबत का भला करने के लिए प्रेरित किया।

रैजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर 28 -ए ने लगाया रक्तदान शिविर: रक्त दान शिविर में 60 रक्त यूनिट हुए एकत्रित


By Tricitynews
Chandigarh 01st March:- रैजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर 28ए ने रविवार को सैक्टर 28  बी के सामुदायिक केन्द्र ने छठा रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान का संचालन सेक्टर 37 की रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से किया गया। इस मौके लगभग 60 रक्त यूनिट एकत्रित हुए। रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।   
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री अक्षय गोयल ने बताया कि उनकी एसोसिएशन लगातार पांच वर्ष से सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि मानवता और समाज के प्रति अपने योगदान को वह इसी प्रकार समर्पित कर रहे हैं।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि इस बार रोटरी क्लब सैक्टर 37 के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया है और हमारी कोशिश है कि अगले साल रक्तदान के साथ अंगदान का शिविर भी आयोजित किया जाए।
शहर के पूर्व पार्षद सतिन्द्र सिंह ने भी इस मौके पर रक्तदान किया और साथ  ही लोगों को इस नेक काम में भागीदार बनने की अपील की।  काबिले जिक्र है कि सतिन्द्र सिंह अब तक 65 बार रक्तदान कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने कहा जब तक उनका शरीर आज्ञा देगा तब तक  वह यह नेक काम करते रहेंगे।;
संस्था की उपाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने कहा कि ऐसे अच्छे कामों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करती रहेंगी।
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, जो किन्हीं कारणों से शिविर में उपस्थित नहीं हो सके, ने रक्तदानियों का धन्यावाद किया।

डी'काॅट डोनियर ने बद्दी हिमाचल में खोला अपना पहला आउटलैट


By Tricitynews
Baddi 01st March:- मेंज क्लोदिंग में अग्रणी डी'काट डोनियर ने फैशन की दुनिया में पुरुष परिधानों में नया आयाम स्थापित करते हुए बद्दी-हिमाचल प्रदेश स्थित होमलैंड मॉल में अपना पहला आकर्षक आउटलैट रविवार को खोला।  इस आउटलैट का उदघाटन बददी के एसडीएम श्री प्रशांत देष्टा ने किया। इस मौके पर उनके साथ बीडीपीओ नालागढ श्री राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आउटलैट के संचालक अमन वोहरा दविन्द्र मदान ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हिमाचल में कंपनी ने अपने कारोबार में विस्तार के लिए बददी को चुना है; इसके बाद कंपनी सोलन, शिमला में आउटलैट खोलने के अलावा शेष हिमाचल में अपना विस्तार करेगी।
अमन वोहरा दविन्द्र मदान ने बताया कि देशभर में कंपनी के 350 से अधिक आउटलैट हैं और दस लाख से ज्यादा नियमित ग्राहक हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उदघाटनी पेशकेश के तौर आकर्षक आफर दिया है। जिसमें ग्राहक को दो परिधान खरीदने पर कुल पांच परिधान अपनी मर्जी के अनुसार मिलेंगे। कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर सुप्रसिदध सिने अभिनेता ऋतिक रोशन हैं।
अमन वोहरा दविन्द्र मदान ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया बददी के होमलैंड  माल स्थित शोरूम में कंपनी ने नई समर रेंज लांच की है, जिसमें पेंट-शर्ट की कैजुअल और फॉर्मल रेंज, टी-शर्ट, कोट, बलेजर की नई रेंज के साथ साथ टाई, पर्स और बैल्ट आदि भी उपलब्ध है।