Tuesday, 16 October 2018

Rotary Club of Ludhiana North Awards Scholarships to the Govt. College of Girls


By Tricitynews
Ludhiana 16th October:- Rotary Club of Ludhiana North has selected 10 humble candidates to receive scholarships of Rs. 5000 each to the students of Govt. College of Girls.
The Chief Guest Mamta Ashu, Councilor wife of Cabinet minister, and The Guest of Honor Ravinder Jaiswal, The Divnl Manager of The New India Assurance Co. Ltd graced this occasion with their warm presence. The project was sponsored by Project chairman PP Rtn. Gurjit Singh.
The goal of the scholarships was to help finance the deserving girls with their education as few of these homes did not even have a single bread winner in the family. The higher education of one of the recipient student, Radhika of M.sc. IT, who lost her parents recently, was sponsored by Project Chairman PP Rtn. Gurjit Singh through this initiative.


Connect Broadband Declares Champions of “Dil Da Connection”


By Tricitynews
Chandigarh 16th October:- In a unique customer connect initiative, Connect Broadband, market leader in wireline and broadband services across Punjab, gave away 120 winners free broadband services for one year in their “Dil da Connection” campaign. The campaign invited customers to join a daily lucky draw and entitled winners to One-year of Free broadband service.
The Campaign is going strong, for both new and existing customers who have duly paid their monthly bills. New customers need to pay one-month rental in advance in order to participate in the lucky draw.
Talking about the campaign, Arvind Jalota, Chief Business Officer Connect Broadband said that at Connect Broadband we always strive to offer best services to our customers. “Dil Da connection” campaign is our way of showing our commitment to serving the best value and savings to our customers.

श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु केंद्र सरकार संसद में क़ानून बनाकर मार्ग प्रशस्त करे: विहिप


By Tricitynews
Chandigrh 16th October:- विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरिंदर जैन ने पूज्य संतों के नेतृत्व में और समाज के विविध संगठनों (केंद्रीय आर्य सभा, अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिन्दू परिषद्,एवं धार्मिक व्  उद्योगपति आदि) के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ माननीय महामहिम राज्यपाल जी से चंडीगढ़ में मुलाकात की और श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु केंद्र सरकार कानून बनाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे, इसके लिए महामहिम राज्यपाल जी को प्रतिवेदन के माध्यम से अपने राज्य के करोड़ों राम भक्तों की भावनाओं से अवगत कराया और कहा कि हिन्दू समाज का 1528 से ही श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए ढृढ़ संकल्प रहा है और अनावश्यक विलम्ब हिन्दू समाज के धैर्य कि परीक्षा ले रहा है अतः केंद्रीय सरकार अध्यादेश लाकर संसद में कानून बनाये और श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे
उन्होंने कहा नवंबर मास में सभी संसदीय क्षेत्रों में विशाल जनसभाएं होंगी और वहां की जनता का एक बड़ा और व्यापक प्रतिनिधि मंडल अपने क्षेत्रीय संतों के नेतृत्व में अपने सांसदों से मिलेंगे और संसद में कानून बनाकर श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह करेंगे और दिसंबर माह में श्री गीता जयंती 18, 19 दिसंबर से एक सप्ताह तक भारत के प्रत्येक पूजा स्थान, मठ मंदिर, आश्रम, गुरुघर, स्थानक व् घरों में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अनुष्ठान करेंगे |
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए डा. सुरिंदर जैन ने कहा कि कानून बनाकर मंदिर निर्माण की बात हम पहले से ही कर रहे है हमें ऐसे संकेत मिल रहे थे कि न्यायपालिका जल्द ही निर्णय दे सकती है इसलिए कुछ समय के लिए कानून कि मांग को स्थगित किया गया था लेकिन अब इसकी संभावनाएं कम हो गई हैं इसलिए पूज्य संतों की उच्चाधिकार समिति ने कानून की मांग को पुनः सशक्त रूप में रखा है | भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में ऐसे कई उदहारण हैं जिनमें विचाराधीन मामलों में कानून बने हैं और न्यायपालिका ने उन्हें उचित भी ठहराया है जैसे 1975 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की अयोग्यता के सम्बन्ध में कानून में संशोधन किया गया और वर्तमान में जल्लीकट्टू का मामला विचाराधीन होते हुए भी अध्यादेश लाकर कानून बनाया गया | कानून बनाने का काम संसद का है और निर्णय देने का काम न्यायपालिका का है, दोनों अपने-अपने क्षेत्र में निर्णय लेने के लिए सम्वैधानिक रूप से अधिकृत और स्वतंत्र हैं इसलिए हमारी यह मांग न्यायपालिका को प्रभावित करने के लिए नहीं है बल्कि सम्वैधानिक है|
चुनावी मुद्दे के सवाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा की हम तो न्यायपालिका के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन चुनाव से जोड़ने का प्रयत्न तो वो लोग करना चाहते हैं जो सुनवाई चुनाव तक टलवाना चाहते थे | अगर सभी राजनीतिक दल मिलकर बिल पास करते हैं तो चुनावी प्रभाव का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता है और इससे देश में सद्भावना और सौहार्द ही बढ़ेगा |
डा सुरिंदर जैन ने कॉंग्रेस पार्टी से भी इस जन अभियान में बढ़-चढ़ कर साथ देने की अपील करते हुए याद दिलाया कि कॉंग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी ने अपनी अंतिम प्रेस कान्फरेन्स में अयोध्या राम मंदिर बनाने का समर्थन किया था व कहा था कि कॉंग्रेस पार्टी इसके लिए प्रतिब्ध है. उन्होने कहा कि अब कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को अपने पिता का अनुसरण करते हुए राम मंदिर बनाने के लिए अपनी पार्टी की ओर से बिल संसद में पेश करना चाहिए ताकि सरकार को इस पर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़े|

NGO Hamari Kaksha and Nirwana Greens Celebrates World Food Day with Underprivileged Kids


By Tricitynews
Chandigrh 16th October:- On the World Food Day, NGO Hamari Kaksha and Nirwana Greens conducted a very exciting event for the underprivileged kids to impart knowledge on how to keep their food hygienic and safe. The event included a special session on food hygiene and safety. The kids learnt the basic mandates of washing hands before meals, how to eat properly and eating only hygienic and safe food. The evening as all the more special to the attendees as it also included a special magic show, Tattoos for all the kids, Meet and Greet with RJ from a renowned Radio station and special meal boxes for the kids by Pulp Kitchen, Sector 20, Panchkula.
Jyoti, Co-ordinator Hamari Kaksha School Sector 7 Chandigarh said that Hamari Kaksha has always believed in Imparting right education and our NGO has been doing it since 2003. As underprivileged kids are prone to food hygiene related diseases, the event gave loads of insights on the same to the students. Magic Show, Tattoo making and meeting with RJ, made it all the more exciting for the kids.
Sumit Goyal, MD, Nirwana Greens, said that we truly feel thankful & blessed to have Hamari Kaksha ki Grand Party on World Food Day. We have always believed that if the kids are imparted right knowledge at a small age they will adapt it and can even teach their parents about food and hygiene. We are happy as the kids learned and enjoyed a lot at the same time.
Sahil Singhal, Partner, Pulp Kitchen, said that Pulp Kitchen aims to serve great food to everyone and we were happy to serve great food to all the kids present in Hamari Kaksha ki Grand Party.