Monday, 12 December 2016

सेक्टर 45 की विभिन रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन भारत भूषण कपिला को दे सकती है अपना समर्थन:कपिला ने केशोराम कॉलोनी और मेन बाज़ार में किया चुनाव प्रचार

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th December:- नगर निगम के 18 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर वार्ड नम्बर 14 से बतौर आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़े रहे भारत भूषण कपिला ने अपने चुनाव प्रचार में तेजी लेट हुए आज वार्ड के अधीन आते केशोराम कॉलोनी तथा मेन बाजार में डोर टू डोर अभियान चला कर वोटरों से संपर्क साधा और अपने समर्थन में वोट डालने की अपील की I इस दौरान यह भी चर्चा रही है कि सेक्टर 45 की विभिन रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन भारत भूषण कपिला को अपना पूरा समर्थन देने को लेकर मन बना रही है I जिसकी घोषणा एक दो दिन में की जा सकती है I
उधर भारत भूषण कपिला ने वार्ड वासियों को विकास कार्यों के नाम पर स्थानक वासियों से वोट मांगते हुए उन्हें वोट करने  और 18 दिसंबर को चुनाव के दौरान उनके चुनाव निशान टोर्च पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की I आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारत भूषण कपिला ने अपने संकड़े समर्थकों सहित सेक्टर 45 डी, बुड़ैल के केशो राम कम्प्लेक्स में अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया I

भाजपा युवा मोर्चा के 02 उपाध्यक्षो ने कर्मठ कार्यकतोओं सहित भाजपा छोड़ रविंदर कौर गुजराल को दिया समर्थन

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th December:- वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी की  प्रत्याशी रविंदर कौर गुजराल को अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज उस समय मजबूती मिली जब भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के वार्ड नंबर 15 से उपाध्यक्ष उज्जवल भसीन और आशीष घावरी ने युवा मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ताओं वरुण सिंह राणा, निखिल वर्मा, अवि भसीन और प्रज्ज्वल शाह ने चंडीगढ़ कांग्रेस अध्य्क्ष प्रदीप छाबड़ा की मौजूदगी में अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया| प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिए जाने का भरोसा दिया | उन्होंने कहा की इनके शामिल होने से वार्ड से कांग्रेस की उम्मीदवार रविंदर कौर गुजराल को मजबूती मिली है  |
वही रविंदर कौर गुजराल ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज सेक्टर44 और बी और सेक्टर 35 सी डी में नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह किया | उन्होंने बैठकोंको संबोधित करते हुए कहाकी इस वार्ड में चौमुखी विकास कार्य उनके लिए प्राथमिकता पर रहेगा |घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और जीतने के बाद विकास कार्यों के बारे में बता कर वादा किया की विकास का पूरा ध्यान रखेंगी | उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया की निगम चुनावजीतने के बाद ग्रीन बेल्ट्स के उचित रखरखाव, सफाई, स्ट्रीट लाइट और पार्कों को सुसज्जित करना उनके विकास कार्य के महत्वपूर्ण मुद्दों मेंशामिल है। उन्होंने कहा पूर्व पार्षद के कार्यकाल में पूरी तरह से अनदेखी रही सैनिटेशन वार्ड की प्रमुख समस्या है, जिसे की वह चाहेंगी की प्रमुखता के तौर पर हल करवाएं


जतिंदर भाटिया ने सेक्टर 46 में जनसम्पर्क चलाकर लोगो से मांगे वोट

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th December:- चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर वार्ड नम्बर 21 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया को क्षेत्र के लोगो से खास समर्थन मिल रहा है I जतिंदर भाटिया ने आज अपने समर्थन में अपने वार्ड के सेक्टर 46 में जनसम्पर्क चलाकर लोगो से वोट मांगे I उन्होंने अपने बतौर काउंसलर पिछले कार्यों को लेकर सेक्टर की जनता से अपने समर्थन में वोट मांगे I उनके के साथ इस चुनाव प्रचार के दौरान जतिंदर भाटिया की पत्नी नीलम भाटिया ने भी अपनी सहेलियों के साथ सेक्टर 32  में घर घर जा कर अपने पति जतिंदर भाटिया के समर्थन में वोट करने की अपील की I

वार्ड नंबर 05 से बसपा उम्मीदवार प्रवेश देवी ने चुनाव कार्यालय की शुरुआत की;चंडीगढ़ प्रभारी डॉ. मेघराज ने किया कार्यालय का उद्घाटन

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th December:- वार्ड नंबर 05 से बसपा उम्मीदवार प्रवेश देवी ने  अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत धनास में अपने चुनाव कार्यालय की शुरुआत की। ऑफिस का शुभारम्भ बहुजन समाज पार्टी के चंडीगढ़ प्रभारी डॉ.मेघराज, प्रकाश भारती, डॉ. रामगोपाल जाटव ने किया। 
बसपा उम्मीदवार प्रवेश देवी अपने समर्थको के साथ आज चुनाव प्रचार के दौरान मिल्क कॉलोनी धनास और हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा में जाकर माथा टेक कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और अपना चुनाव प्रचार आरम्भ किया। उन्होंने वार्ड की अम्बेदकर कॉलोनी और सेक्टर 25 की कॉलोनी में घर घर जाकर लोगो से मुलाक़ात कर अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने लोगो से मुलाक़ात के दौरान वार्ड में साफ़ सफाई व्यवस्था और मुलभुत सुविधायों को पूरी तरह से उपलब्ध करवाने का वादा किया इस अवसर पर उनके साथ उनकी सचिव सितारा देवी, वेदपाल बैरागी, डी डी हंस, जमालुद्दीन, अजमेर कुमार और सुदेश कुमार सहित सुखदेव सिंह भी मौजूद थे