Saturday, 17 December 2016

भाजपा सरकार ने पेट्रो पद्धाथों को भी अपनी कमाई का धंधा बनाया:पवन बंसल

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 17th December:- पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का कहना है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रो पद्धाथों को भी अपनी कमाई का धंधा बना लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसका लाभ देने की बजाये कच्चे तेल की दर में जरा सी वृद्धि होते ही ये पेट्रो पद्धाथों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ौतरी कर लोगों पर एकाएक चौतरफा महंगाई का बोझ डाल देते हैं। हालंाकि उसी हिसाब से जब कच्चे तेल की दरों में कमी होती है तो लोगों को उतना लाभ नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल की दरों में 2 रुपये 21 पैसे तथा डीजल की दरों में 1 रुपये 79 पैसे की वृद्धि की है, उसका असर आने वाले दिनों में हर एक चीज पर पड़ेगा और जनता को महंगाई की और मार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता के पास कल सबसे अच्छा अवसर है कि वह अपने मत का सही दिशा में प्रयोग कर इस सरकार को सही आईना दिखा दे।
पवन कुमार बंसल आज बापूधाम कालोनी में वार्ड नंबर 19 से पार्टी के उम्मीदवार रवि कुमार के लिए आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर वोट मांग रहे थे। नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सब बड़े व्यवसायिक घरानों को लाभ पहुंचाने का घडयंत्र है। उन्होंने कहा कि एक सौ रुपये का नोट अगर लाखों जेबों से भी घूम जाए तो उसका मूल्य सौ रुपये ही रहता है,मगर जैसा कि केंद्र की यह सरकार चाहती है कि लोग डिजीटलाईजेशन की ओर बढ़ें तथा कार्ड से ही अपने देय का भुगतान करें। उसमें एक सौ रुपये का भुगतान कार्ड से करने पर ढाई प्रतिशत की दर से टैक्स लगने के साथ ही लाख बार में ढाई लाख रुपये का तो मात्र  टैक्स एक सौ रुपये पर ही लग जाएगा। ऐसे में आम आदमी को नुक्सान होगा मगर सरकार की चहेती इन कार्ड से भुगतान करवाने वाली कं पनियों को इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से पंूजीपतियों के ही हित देख रही है। 
इसके आलावा पवन कुमार बंसल ने आज वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेद्र बबला के लिए भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने वार्ड नंबर 26 से पार्टी के उम्मीदवार चितरंजन चंचल के लिए जबरदस्त पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगे।


Maharshi Dayanand Public School Children Visit Doll Museum

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 17th December:- Maharshi Dayanand Public School  organized Visit to Doll Museum. They saw Dolls and Puppets in the museum. Then these students moved to Zakir Hussain Rose Garden.  kids were quite happy to see different colors of  roses. Students also visited Butterfly Park. Principal Dr. Vinod Kumar told that the main purpose of the visit was
to give experimental information.

तीसरे मोर्चे का ऐलान 6 मजबूत प्रत्याशियों के साथ लड़ रहे चुनाव:जनता का मिल रहा भारी समर्थन

By Tricitynews Reporter

Chandigarh 17th December:- शहर में होने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आजाद प्रत्याशियों का एक समूह तीसरे मोर्चे के तौर में उधर के सामने आया है। जिसे लोगों ने सराहा है और इसका समर्थन किया है। शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवर्ता के दौरान प्रवासी भलाई संगठन के चैयरमेन अविनाश सिंह ने पत्रकार वर्ता के दौरान 6 आजाद प्रत्याशियों को एक मंच पर लाते हुए उनके समार्थन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके साथ और भावी प्रत्याशी है। लेकिन वह समार्थन और मेहनत उन्हीं सीटों पर कर रहे है। जिनके बारे में उन्हें पूरा विश्वास है उनके समार्थन और इलाके में लोक प्रियता के चलते वह भारी मतों से जीत कर आएंगे। जिनमें वार्ड नंबर-24 से कांग्रेस के बागी और आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावों में उतरे राकेश कुमार मौली, वार्ड नंबर-26 से समाज सेवी और युवा उद्योगपति अमित शर्मा,वार्ड नंबर-11 से बसपा यूथ के प्रेसिडेंट पद छोड़ आजाद मैदान में उतरे राजेश पसवान,वार्ड नंबर-20  से कांग्रेस के ब्लॉक प्रेजिडेंट पद छोड़ बागी हुए छब्बू यादव,वार्ड नंबर-19 से मद्रासी कॉलोनी के रहने वाले के.अरूण शामिल है। वर्ता के दौरान अविनाश सिंह ने लोगों को बताया कि वह इस लिए सामने आए है। जिससे शहर के लोगों के सामने कांग्रेस और भाजपा का असली चेहरा सामने सके। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता संजय टंडन शहर की कॉलोनियों और गरीबों की बस्तियों में वोट मांगने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे है कि रेहड़ी फड़ी वालों को लाइसेंस उनके कारण से मिला है। जो कि पूरी तरह सफेद झूठ है। उन्होंने मीडिया की खबरों की कटिंग को दिखाते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने गरीबों और कॉलोनियों की लड़ाई लड़ी। दरासल प्रवासी भारतीय संगठन के अविनाश सिंह ही वह व्यक्ति है। जिनके चलते मौली जागरां पार्ट-2,लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी समेत 10 कॉलोनियों के 32 हजारों लोगों से छिना गया मताधिकार वापस मिला। इस मताधिकार को दिलाने के लिए उन्होंने 19 नवंबर को सैकड़ों की संख्या में शामिल अपने समार्थकों के साथ गवर्नर हाउस का घिराव भी किया था। इसके अलावा शहर के कच्ची कॉलोनियों को टूटने से बचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि जनता साथ देगी तो वह शहर को दूसरी लड़ाईयों की तरह इस बार शहर में रह रहे पुर्नवास योजना के तहत मिले मकान-फ्लैट किराएदार के बदले मालिकाना हक दिलवाने की लड़ाई। भाजपा और कांग्रेस के राज भी केवल गरिबों और लचारों को खदेड़ा जता रहा है। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक हम पॉलिटिकल सिस्टम के बाहर रह कर लडई लड़ रहे थे। लेकिन अब यह लड़ाई शहर के पॉलिटिकल सिस्टम के अंदर जाकर होगी। जिससे भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में कॉलोनी और सेक्टरों में बनाया गया अमिर और गरीब का अंतर की खई को खत्म कर। कॉलोनियों को भी सेक्टरों की तरह पार्क,साफ-सफाई,बिजली पानी समेत अन्य सुविधाओं का हक दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इन कैंडिडेट्स का साथ इस लिए दे रहे है क्योंकि गरीब की लड़ाई में यह वह कैंडिडेट है,जो हर तरह से डंटे रहे और आगे भी लोगों के हितों मे काम करते रहेगें।