Friday 28 April 2017

रंगला पंजाब लाइफस्टाइल प्रदर्शनी हिमाचल भवन में शुरू : प्रदर्शनी में मौजूद हैं जाने माने डिजाइनरों की पोशाकें

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 28th April:- रंगला पंजाब-लाइफस्टाइल के साथ साथ होम डेकोर एक्जीबिशनचंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में शुरू हो चुकी है, जिसमें उत्तर भारतीय डिजाइनरों के अलावा कई सारे डिजाइनर मुंबई से भी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार, 30 अप्रैल तक चलने इस प्रदर्शनी के पहले दिन काफी चहलकदमी नज़रआईं | मौजूद ग्राहकों ने उभरते डिजाइनरों की पोशाकों में रुचि दिखाई तीन दिवसीय इस नयी फैशन ट्रेंड के शोकेस में पंजाब प्रदेश की छटा बिखेरी है जिसमें कपड़े, एक्सेसरीज और घरेलू साजो-सज्जा की वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं। इस प्रदर्शनी में टेर्रोट कार्ड रीडर का स्टाल दिलचस्प है। 
रंगला पंजाबनामक इस प्रदर्शनी की प्रबंधक अर्चना ने बताया, ‘प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह है कि हमने इस प्रदर्शनी को सांस्कृतिक तौर पर समृद्ध किया है।उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में ट्राइसिटी, रीजन देश के कई हिस्सों के डिजाइनर यहां भाग ले रहे हैं | भारतीय फैशन डिजाइनरों ने पारंपरिक पंजाबी, हिमाचली, राजस्थान की छटा बिखेरी है। प्रदर्शनी में एलिगेंस ब्यूटीक के स्टाल पर फोयल पेंटड सूट, आरी वर्क, ब्लाक पेटिंग आदि के कपड़े गर्मियों में काफी पसंद किए जाते हैं। इस स्टाल पर कोटा डोरिया की बहुत वैरायटी है। दिल्ली की डिजाइनर कारा बाय रैब्ज के स्टाल पर वेस्टर्न वियर की भारी रेंज देखने को मिली डिजाइनर के अनुसार गर्मियों के लिए सूती कुर्ते , टाप्स केप्स आदि काफी मनमोहक है। चंडीगढ़ की डिजाइनर प्लेन जैड से दिपिका बल परीत के स्टाल पर काटन जोरजेट आदि के बाटिक इकत तैयार किए गए हैं। स्टाल पर हस्तशिल्प कारिगरी का अनूठा संगंम दिखाई दिया। दिल्ली की डिजाइनर गगन कुमार चंडीगढ़ में अन स्चिचड सूट की भारी रेंज लेकर आए हैं। जिसमें हैंड वर्क का सामान काफी पसंदीदा है। करनाल के डिजाइनर चंडीगढ़ में पहली बार क्रोसिया टाप्स लेकर आए हैं। अम्बाला की डिजाइनर अंजुला प्रदर्शनी में खास शर्ट शरारा लेकर आई है। अडोरा के इस स्टाल पर कई उम्दा डिजाइन वैरायटी का कलैक्शन मिल सकता है। 
घर की सजावट के लिए ऐडन ब्रीज स्टाल खास है। राजस्थान के पारूलस जयपुर स्टाल पर नए बेहतरीन डिजाइन हस्तशिल्प किए हुए हाथी छतरी, बंधन-बार, ज्वैलरीबांदनी पपैट्स, आदि की भरपूर रैंज रखी गई है। ज्वैलरी के लिए भी प्रदर्शनी में कुछ स्टाल लगाए गए हैं। पटियाला के फैशन ज्वैलस के  ज्वैलरी डिजाइनर के अनुसार रियल टाइप, कुंदन,डायमंड का एंटीक ज्वैलरी की एक्सकलूसिव रेंज है। चंडीगढ़ की डिजाइनर की बैडसीट, रिजाई, कूशन कवर,रनर शो-पीस का सामान भी इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे हैं। ट्राई सिटी के लोगों को बैठे-बैठे ही राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय डिजाइनर वियर खरीदे जा सकते हैं। कुल मिलाकर, हमारी इस प्रदर्शनी में आकर आपको शॉपिंग का एक मजेदार अनुभव मिलेगा।

एसेसरीज़ में इस प्रदर्शनी में आर्गेनिक साबुन जोकि एनिमल फैट फ्री हैं, मोबाइल के रख रखाव के उपकरण, महिलाओं के लिए रोजी के स्टाल पर ज्वैलरी किट्स, शिंगारदानी, बैंगल बाक्स, शगुन थाल के अतिरिक्त शादी के लिए खरीददारी का पूरा इंतजाम एक ही छत के नीचे मिल सकेगा। 

Specially Abled Children Get a Chance to Meet Players of Rising Pune Supergiant

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 28th April:- Gulf Oil Lubricants India Limited (GOLIL), in association with, organized an interactive session between specially abled children from the ‘Apang Kalyankari Shikshan Sanstha’ and cricketers from Rising Pune Supergiant, the Pune-based IPL franchise. Steven Smith, Faf du Plessis and Jaydev Unadkat were the star players present from the team. They participated in a fun session with over 30 children from the NGO.
The children met with the players amid much fanfare as the ‘Gulf Fan Bus’, team RPS’ official fan vehicle transported these excited young kids from the institution to the venue. Post the ride the children participated in several fun games and got the opportunity to play with the three cricket stars.
While the session was organized to acknowledge and motivate the children to follow their dreams, it also helped in rejuvenating the players from their daily schedule. The children were overjoyed to be able to meet and play with their favorite cricketers.
On the occasion, Ritu Chhabria, Director- Finolex Industries Ltd. and Managing Trustee- Mukul Madhav Foundation said that we have been using sports as a medium of empowering children across our projects, witnessing tremendous transformation. We have been associated with Apang Kalyankari Shikshan Sanstha for a long time now and we are overwhelmed to have these international cricket stars meet children from our projects, making them believe that they have the potential to achieve the impossible. After a successful helmet drive for the traffic police in Pune, this is the second joint initiative with Gulf Oil and she is thankful to them; without whom this event wouldn’t have been possible.
Ravi Chawla, Managing Director, Gulf Oil Lubricants India said that it is a great pleasure to see the excitement and enthusiasm of the children to meet their favorite cricketers. It is an exhilarating feeling to see these little fans of the Rising Pune Supergiant. This initiative has surely helped to uplift the spirits of the cricketers alike the children. The champs have certainly shared a lot of positive energy with the cricketers. We truly appreciate the gesture of the three cricketers who willingly participated in the activity. We are also thankful to Mukul Madhav Foundation for giving us this opportunity and appreciate their commitment and work being done for the specially abled children.


Coca-Cola Announces New Leadership Appointments for India & South West Asia

By Tricitynews Reporter
Gurgaon 28th April:- The Coca-Cola Company and its Bottling Investments Group (BIG) announced today new leadership appointments for its India & South West Asia Business Unit and Hindustan Coca-Cola Bottling operations.
John Murphy, President of the Asia Pacific Group, The Coca-Cola Company said that as outlined by our President and Chief Operating Officer James Quincey a few weeks ago, The Coca-Cola Company is designing a new Operating Model to support the next stage of our transformation into a growth-oriented, consumer-centred, total beverage company. He said further that key components of this new Operating Model are a revitalized organizational capability and better system alignment to ensure that optimum execution multiplies our marketing plans and investment.
BIG’s President, Irial Finan, added that india is the 6th largest market for The Coca-Cola Company in terms of volume. The Coca-Cola system operates approximately 60 factories, directly employs 25,000 people and sells our products through over 2.6 million retailers. Still, the Indian market has tremendous growth potential, and we believe the revitalized system leadership structure that we announce today will enable us to continue consolidating India as one of the most important growth engines for The Coca-Cola Company globally. 
In bringing this new structure to life, the following senior leadership appointments in the India and South West Asia Business Unit of The Coca-Cola Company, and Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt. Ltd, will become effective May 1:   Venkatesh Kini, currently President, India and Southwest Asia Business Unit, who has capably served the company for 19 years, has decided to leave the company and return to the United States to pursue other opportunities outside the Coca-Cola system.  “Over the past four years, Venkatesh has had a significant impact on the growth and success of our business in this very important market, and laid the foundation for a winning team that will enable us to continue capturing the great opportunities that remain ahead”, said John Murphy. Venkatesh will remain with the Company until the end of July to ensure a smooth transition with his successor.
T. “KK” Krishna kumar, who currently serves as CEO and South West Asia Regional Director of Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt. Limited, will replace Venkatesh as President of the Company’s India and South West Asia Business Unit. 
John Murphy added that KK is uniquely qualified for this role, having successfully led BIG’s operations in India and South West Asia since 2009.  He is a strategic, well-rounded leader, and has been a catalyst for expanding our portfolio and driving growth in every position he has previously held. KK joined the Coca-Cola system in 2004, and has advanced through a series of leadership roles including Region Manager and Regional Vice President.  Vamsi Mohan, who currently serves as BIG’s Region Director for Vietnam, Myanmar and Cambodia, will in turn replace KK as South West Asia Regional Director for Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt. Ltd.   
Finan said that Vamsi joined the Coca-Cola system in 1998 and has held various senior leadership roles in Operations, Market Execution, General Management and also served as Vice President – Sales for Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt Ltd. We’re fortunate and very glad to have him back in this market.

हरियाणा में चौ. भजनलाल का दौर फिर वापिस आएगा: कुलदीप बिश्नोई

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 28th April:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ढाई वर्षों के कार्यकाल में एसवाईएल सहित प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों को सुलझाने की दिशा में ठोस कदम उठाना तो दूर मुख्यमंत्री जी हरियाणा के हितों की केन्द्र के समक्ष दमदार पैरवी ही नहीं कर पाए। शासन, प्रशासन पर कमजोर पकड़ के कारण विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं विधायकों का आपस में तालमेल ही नहीं है। हर दिन भाजपा के ही विधायक सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ढाई वर्षों में अपनी असफलता से सबक लेकर जनहित की दिशा में ठोस कदम उठाना तो दूर मुख्यमंत्री जी अब सरकार के कामकाज का गियर बदलने की बात कहकर अपनी कमियों को छुपाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। ढाई वर्ष में प्रदेश सरकार ढाई कोस भी नहीं चली। सिवाए अधिकारियों के तबादले करने के इस सरकार ने कुछ नहीं किया। आज राज्य के हर वर्ग में प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त रोष है और आने वाले चुनावों में वोट की चोट से जनता भाजपा को वायदाखिलाफी का सबक सिखाएगी। वे शुक्रवार को नलवा एवं आदमपुर हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई शादी समारोह एवं लोगों के सुख-दुख में शिरकत की। 
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विपरित हालातों के बावजूद प्रदेश के किसान वर्ग ने जबरदस्त मेहनत करके राज्य की मंडियों को गेहूं की भर दिया है, लेकिन यहां पर भाजपा सरकार की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा किसान, आढ़ती एवं मजदूर वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। तो समय पर गेहूँ का उठान हो पा रहा है और ही किसानों को उचित समर्थन मूल्य मिल रहा है। मंडियों में पर्याप्त बारदाने, शैडों तथा पीने के पानी की व्यवस्था तक करवाने में भाजपा सरकार असफल साबित हुई है। हिसार लोकसभा क्षेत्र की अनाज मंडियों में हजारों टन मीट्रिक टन गेहूँ खुले में पड़ा हुआ है, जिसके उठान की आस में किसान मंडियों में बैठे हैं। हिसार जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई कुल 305 घोषणाओं में से अभी तक भी 246 घोषणाएं तो ऐसी हैं, जिन पर कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति की बावजूद खट्टर सरकार विकास को ढोल पीट रही है। 
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज प्रदेश में चहुं ओर बिजली, पानी की कमी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। सुशासन के दावे करने वाली भाजपा सरकार में लोग पेयजल के लिए तरस गए हैं। शहरी, अर्बन क्षेत्रों में बिजली के बेमियादी कट लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। अनाप-शनाप टैक्सों तथा नित नए नियमों की वजह से बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका व्यापारी वर्ग इस सरकार में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। पूरे राज्य में अनेक छोटे-बड़े उद्योग धंधे पलायन कर गए हैं। कर्मचारी वर्ग भी सरकारी नीतियों से तंग आकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जिन उम्मीदों से राज्य की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी, उन सभी पर खरा उतरने पर भाजपा पूरी तरह से फेल साबित हुई है, जिससे हरियाणा की जनता अब कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। जिस प्रकार से 2005 में चौ. भजनलाल के नेतृत्व में कांग्रेस ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की थी, उसी प्रकार 2019 में कांग्रेस जनता का दिल जीतकर 70 से भी ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी और हरियाणा में चौ. भजनलाल का स्वर्णिम दौर फिर वापिस आएगा।
इस दौरान रणधीर सिंह पनिहार, बलदेव खोखर, रत्न सिंह चेयरमैन, जयवीर गिल, मान सिंह चेयरमैन, दलबीर सलेमगढ़, ईश्वर नंबरदार, सुधीर काकड़, सुनील गोदारा आदि उपस्थित थे।