By Tricitynews Reporter
Chandigarh 28th July:-
नारायना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटन जोकि हाल ही में कटरा में अपनी सुपरस्पेशलिटी सुधाओं को श्रीमाता वैष्णों देवी श्राइन बोड़ऱ्. के सहयोग से स्थापित किया है वहराज्य में चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अपनी कैंसर संस्था की जम्मू यूनिट स्थापित करने की घोषणा की है। अस्पताल में स्थापित इस यूनिट में लोगों कीचिकित्सा संबंधित जरूरत को देखते हुए मल्टीडिसप्लेनरी टीम गठित की जाएगी, जिसमें मैडिकल अंक्लोजिस्ट,सर्जिकल अंक्लोजिस्ट, रैडिएशन अंक्लोजिस्ट,सर्जिेकलअंक्लोजिस्ट,हैमतो ऑक्लोजिस्ट, रैडियोलोजिस्ट,पैथलोजिस्ट विभागों का नेतृत्व डा. विकास रोशन रैडिएशन ऑंकोलोजिस्ट,डा. मायर मैडिकल ऑंकाजिस्ट एवं डा संदीपकॉल सर्जिकल ऑंक्लोजिस्ट करंगे।
वहीं गु्रप द्वारा कैंसर केयर को बेहतर और उतकृष्ट बनाने के ऑक्लाजिस्ट विभागों एक संख्या में जोड़ा गया है। कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए आनुशासनिकदृष्टीकोन की जरूरत होती है। इन विभागों में अंको-प्लास्टिक
स्तन सर्जरी, कैंसर विज्ञान,स्त्रीराग कैंसर विज्ञान,हैमाटो-कैंसरविज्ञान,सिर और गर्दन
ऑंको सर्जरी,बाल कैंसर
विज्ञान के साथ ही दर्द एवं प्रशामक कैंसर विज्ञान शामिल है। वहीं इस केन्द्र में कैंसर रोग के विशेषज्ञ और कुशल पैरामैडिकल स्टाफ के सदस्यों द्वारा मिलकर रोगी कीबीमारी संबंधित हर प्रकार की मदद प्रदान की जाएगी। साथ ही अस्पताल रोगी को उसके रोग संबंति अच्छी तरह निपटने के लिए कोबैट क्लिनिक की सुविधा भी प्रदानकरता है यहां उसे बीमारी के इलाज मे चिकित्सा परामर्श उपलब्ध होगे। वहीं इस अस्पताल में रोगी की देखबाल के लिए दर्द और प्रशामक क्लिनिक का अलग से प्रबंध हैअस्पताल में यह कैंसर संस्था राज्य की एक मा़त्र पहली संस्था है जो लिनियर एक्सिलेटर और कैंसर विकिरण की उन्नत तकनीकों से लैस है।
इस संबंध में टिप्पनी करते हुए हुए श्री माता वैष्णों देवी नारायना सुपरस्पैशलिटी अस्पताल के सीईओ डा. एस.पी. सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जम्मूकश्मीर में कैंसर देखबाल में गुणवत्ता और सार्म्थ से समझोता किए बिना रोगी को इलाज संबंधित हर संभव सुविधा प्रदान करना। उन्होंने बताया कि हमारी योजना है कि लोगों रोगोंके निदान के लिए भारत भर में अपने अस्पतालों की मजबूत नैटवर्किंग स्थापित की जाएगी; जिसमें हर क्षे़त्र में कैंसरके रोगी को उनके अस्पतालों कैंसर रोग की देखबालमें बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कैन्द्र में जटिल तरीक से स्तन कैंसर सर्जरी का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुंह के कैंसर,कोलोरेक्टकैंसर एंव स्त्री रोग कैंसर के इलाज में गर्भाशय,अंडाशय में कैंसर के इलाज संबंधित सर्जरी में संस्थान में विशेष प्रकार इलाज शामिल है। जिस का लाभ राज्य के लोग कोईखतरा उठा बिना उठा पाएंगे।
वहीं इस संबंध में श्री माता वैष्णों देवी नारायना सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा. एम.एम. हरजल ने बताया कि जम्मू में यह अस्पताल लोगोंको सुपरस्पेशलिटी सुविधा प्रदान करने में पूरी तरह से समर्थ है और राज्य में उच्चतम गुणवत्ता का कैंसर संबंधित इलाज प्रदान करना में अस्पताल अपने प्रयासों को जारीरखे हुए है। कैंसर एक ऐसा रोग है जिससे प्रति लोगों को जागरूकता और शुरूआती दौर में इस का इलाज जरूरी है। उन्होंने बताया राज्या में कैंसर रोग ने पिछले कुछ वर्षों सेअच्छीखासी घुसपैठ की है और यहां इस रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस राज्य में कैंसर रोग के निदान के लिए विशेष उपचार की जरूरत है। जिसके तहत विभिन्नसबुतों के आधर पर रोग से निप्टने के लिए अस्पताल में शोध कार्य भी किए जा रहे है। जम्मूकश्मीर के विभिन्न संभागो के लोगों को इस रोग संबंधित देखबाल के लिए पूरीतरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा इस बार में हमने नियमित रूप से एक योजना बनाई है कि हमारी टीम विभिन्न क्षेत्रों के लोगों इस गंभीर रोग के इलाज के रास्तेखोले गी, इस गातक बीमारी को समाप्त किया जा सकता है लेकिन संभव है कि रोग के प्रति जागरूक और इलाज की गहराइयों को समझना जरूरी है।