Tuesday, 26 March 2019

Zunroof Tech Wins IPGCL Solar Tender 2019: Becomes Lowest Priced Solar Company in Delhi


By Tricitynews
Chandigarh 26th Mar, 2019:- In India, an estimated 240 million of the 1.3 billion people still live without electricity. The country is now racing to connect thousands of villages with power as it looks to accelerate growth. The present government is committed to providing electricity to un-electrified households by 2019.Solar power sector is one of the thrust areas with government setting an ambitious solar target of 100 GW by the year 2022.
With this mission in mind IPGCL (State Nodal Agency in Delhi), released a tender for solar domestic installation in Delhi recently. ZunRoof Tech, a home tech solar rooftop installer, won this bid and became the lowest priced solar company in the state. The upfront subsidy quoted to any customer will be the lowest ever in Delhi in 2019 and will be provided by ZunRoof - a new milestone for this startup, after the Young Entrepreneur Award by Rajnath Singh, Minister of Home Affairs, Government of India, which was received by ZunRoof’s founder and CEO, Pranesh Chaudhary, last year.
Commenting on the tender bid, Pranesh Choudhary said that this success is an honor to the efforts of our team dedicated to make India go solar, and we look forward to complete the related job with quality, satisfaction and in time. By installing solar rooftop panels in India, ZunRoof reduces electricity expense of Urban India through energy monitoring and rooftop solar installations. ZunRoof is currently the largest solar rooftop company in India (1 Lakh+ happy clients) for homes and small businesses.
Solar has the potential to meet the rising energy requirement and the central government is taking concrete steps to accelerate growth of the domestic solar industry. Achieving the target of 100 GW of solar capacity and generating it by 2022 calls for concrete initiatives to boost the domestic solar industry. Joining hands in these initiatives of the government ZunRoof is constantly updating their technology to create a seamless experience for consumers who have installed solar in their homes as well new consumers planning to opt for solar. An interactive app created by the organization is currently trending in the market as it creates a hassle free solution for consumers at their fingertip. By just tapping and clicking a button, consumers can view and manage their roof top solar installation at ease.



सीटीयू यूनियन चुनाव में भरी मतदान : शेर व इंजन पार्टी आमने -सामने : चुनाव परिणाम कल


By Tricitynews
Chandigarh 26th Mar, 2019:- सीटीयू यूनियन के चुनाव के लिए आज प्रात: 5 बजे से  इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 स्थित डिपो नंबर एक की वर्कशॉप की कैंटीन में मतदान प्रारम्भ हो गया। लगभग 1800 मतदाताओं में से सांय 5.30 बजे तक 1612 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मतदान रात 8:30 बजे तक चलेगा। सी टी यू चुनावों में हर बार लगभग 90-95% मतदान होता है। 
चुनाव अधिकारी कृष्ण लाल मालिक सीनियर असिस्टेंट हरनेक सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीटीयू वर्कर्स यूनियन इंजन चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है उसकी ओर से प्रधान पद के लिए सतिंदर सिंह, उपप्रधान पद के लिए जोगिन्दर सिंह, महासचिव पद के लिए बलजीत सिंह खजांची पद के लिए ओम प्रकाश चुनाव मैदान में है जबकि चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन, जिसको शेर चुनाव चिन्ह दिया गया है, की ओर से उक्त चारों पदों हेतु क्रमश: हरजिंदर सिंह, संजय कुमार, सोहन सिंह हरदीप सिंह चुनाव लड़ रहें हैं। मतगणना 27 मार्च को प्रात: दस बजे शुरू होगी दोपहर 12 बजे तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। 
यहां ये उल्लेखनीय है कि शेर पार्टी पिछले दो बार से लगातार जीत हासिल कर रही है इंजन पार्टी इस बार उसे कड़ी टक्कर से रही है।

पानीपत निवासी ने पूर्व निगम पार्षद व् पुलिस पर गुंडागर्दी व धक्केशाही के लगाए आरोप


By Tricitynews
Chandigarh 26th Mar, 2019:- पानीपत निवासी एन जी नव दृष्टि वेलफेयर सोसायटी के प्रेसिडेंट गगन तनेजा ने पानीपत नगर कौंसिल के पूर्व पार्षद पर धक्केशाही गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के आरोप लगाए है। उन्होंने इसके अलावा पानीपत पुलिस पर भी उन्हें डरा धमका कर आरोपियों के साथ राजीनामा करने के आरोप लगाए।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में गगन तनेजा ने बताया कि 21 मार्च को होली वाले दिन वो असंध रोड पर अपने पारिवारिक सदस्यों सहित निर्माणाधीन प्लाट पर बैठे थे की तभी वहां से गुजर रही एक गाड़ी की उनकी गाड़ी से टक्कर हुई। जब उस गाड़ी के ड्राइवर को उन्होंने ऐतराज जताया और कहा कि उन्हें देख कर गाड़ी चलानी चाहिए। तो ड्राइवर गाड़ी में बैठे लोग उल्टा उनसे बहस करने लगे और अनाप शनाप बोलने लगे। जब उन्होंने उनके ऐसा गलत बोलने पर ऐतराज जताया। तो वो सब लड़ने पर आमादा हो गए। बड़ी मुश्किल से मामला शांत हुआ। पर वो अंदर ही अंदर शायद खुन्नस लेकर वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वो जब अपने प्लाट से निकल कर घर की तरफ जा रहे थे तो 3 गाड़ियों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और बीच बाजार में उनकी गाड़ी रोक उन पर हमला किया। लाठियों और रॉड से लैस उन लोगों ने उनकी गाड़ी को बुरी तरह की तोड़ फोड़ की। इस हमले में पूर्व नगर निगम पार्षद प्रवेश नैन के सगे भाई विवेक शामिल थे। उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत ही नजदीक पुलिस चौकी में दी और पुलिस को साथ ले वारदात स्थल का मुयायना करवाया। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार परकंप्लेंट दर्ज कर ली।  उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि उनकी शिकायत के आधार पर जल्द कार्यवाही होगी और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। परन्तु कल 22 मार्च को जांच अधिकारी एस आई रणवीर सिंह काउन्हें फ़ोन आता है और उन पर दबाब बनायाजाता कि  आप राजीनामा कर लो। मामला दर्ज करवाने का कोई फायदा नही, बल्कि आप भी उल्टा फंस जाओगे। क्योंकि आप कुछ प्रूव नही कर पाओगे।
गगन तनेजा ने बताया कि जांच अधिकारी की बात सुनने पर उन्हें धक्का सा लगा। तब उन्होंने मन बनाया की वो शहर में गुंडागर्दीऔर धक्काशाही नही चलने देंगे।
गगन तनेजा ने कहा कि उन्होंने अपने साथ हो रहे धक्के की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस के आलाधिकारी को भी दे दी है और मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।