Tuesday 21 December 2021

जसबीर सिंह बंटी के समर्थन में कुमारी सैलजा और राजकुमार वेरका ने किया चुनाव प्रचार: कांग्रेस पार्टी ने सदैव ही जनता के हितों और वेलफेयर को दी प्राथमिकता: कांग्रेस लीडर्स

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.21, 2021:- नगर निगम के 24 दिसंबर को होने वाले चुनावों के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर उमीदवार ने अपने अपने वार्ड में रैली, पदयात्रा और जनसभा के माध्यम से अपना अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वहीँ वार्ड नंबर 24 ( सेक्टर 36, 42, गाँव अट्टावा और आदर्श कॉलोनी) में कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी के समर्थन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रेजिडेंट कुमारी सैलजा, चंडीगढ़ कांग्रेस प्रेजिडेंट सुभाष चावला और पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर राजकुमार वेरका ने एक जनसभा को सम्बोधित कर वार्ड के सम्पूर्ण विकास के लिए जसबीर सिंह बंटी के हक़ में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश में महंगाई चरम सीमा है। भाजपा कि पूंजीवादी नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।बी जे पी देश को बड़े व्यावसायिक घरानों को बेचने के मिशन पर का कर रही है, परन्तु ऐसा नहीं होने देगी और देश की आम जनता के अधिकारों के लिए सदैव लड़ती रहेगी।  उन्होंने कहा कि वार्ड निवासियों को एक युवा, कर्मठ, ईमानदार और समाजसेवी छवि वाले उमीदवार को चुनना चाहिए, जिसमे वार्ड वासियों की सेवा के लिए पैशन और समर्पण भावना है।

चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने स्थानीय भाजपा को चंडीगढ़ के लोगों को भारी करों के बोझ में डालने के लिए फटकार लगाई, जबकि वे कोविड महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नगर निगम चुनाव जीतती है तो पार्टी लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान लोगों से वसूले गए पानी के शुल्क और  हाउस  प्रॉपर्टी  कर के करीब 150 करोड़ रिफंड करेगी यह राहत चंडीगढ़ के निवासियों के सभी वर्गों पर लागू होती है। लॉकडाउन के दौरान वसूल की जाने वाली राशि का समायोजन अगले बिल में किया जायेगा और इस आशय का प्रस्ताव निगम की पहली बैठक में पारित कर दिया जायेगा।

  वहीँ इससे पहले जसबीर सिंह बंटी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को ध्यान में रखते हुए अपने वार्ड पदयात्रा कर वार्ड के हर तरफ पहुँच बनाई।

 

अनूप गुप्ता ने वार्ड 11 में किया अंतिम दिन रोड शो के जरिये किया शक्ति प्रदर्शन: वार्ड की सभी वी रोडज पर निकाला रोड शो

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.21, 2021:- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज उम्मीदवारों ने आज अपने अपने वार्ड में रोड शो और रैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां यहां से वाहनों का काफिला गुजरा, वहां से वार्डवासियों ने पुष्प वर्षा कर अनूप का स्वागत कर विजयी भव का आशीर्वाद दिया। इस रैली में युवा से लेकर सीनियर सिटीजन भी शामिल थे। वहीं विपक्षी दल भी इतनी बड़ी रैली को देख सकते में पड़ गए। 

चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा निर्देश अनुसार चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम 5 बजे खत्म हो रही है। इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार थमने से पहले ही अपने अपने वार्ड में मतदाताओं तक पहुंच बनाने का अंतिम प्रयास किया। इसी के चलते वार्ड नंबर 11( सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21) के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने अपने चुनाव कार्यालय से रोड शो किया। उन्होंने यह रोड शो वार्ड 11 के सभी वी रोड पर निकाला। इस दौरान उनकी माता जी नीलम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, निवर्तमान पार्षद आशा जसवाल, भाजपा नेता प्रदीप बंसल, उनकी बहन कंचन और आँचल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी भारी संख्या में उपस्थित थे।

 

Chandigarh Baptist School is spreading seasons joy with “The Christmas Nativity – Theatrical Musical Play”

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.21, 2021:- It's the time of year when the air is filled with Christmas music. And that's what the Chandigarh Baptist Children’s Choir did Saturday and Sunday as they took the stage at the First Baptist Church in Sector 44C, Chandigarh for their annual Christmas Program “The Christmas Nativity– Theatrical Musical Play”.

There were 2 shows on Saturday and 2 Shows on Sunday. Each show included Traditional English Christmas Carols with a twist of Hindi Sar-gams and Hindi Christmas Carols. Both the English and the Hindi Choirs performed with perfect synchronization and mesmerized the audience with the musical performance. In addition to the Christmas Carols, Christmas Theatre was also performed by the students of the Chandigarh Baptist School. The play focused on the festival of Passover, a Jewish festival and how Jesus Christ was born on the earth as a Passover lamb and sacrificed himself to save the humanity from the clutches of sin and gave everlasting life. 

The one hour show received tremendous response from the parents of the students of Chandigarh Baptist School and also members of the Christian Community from around the trinity. The grand finale filled the venue with the Christmas Cheer and the audience also joined the Choir in singing and wishing a Merry Christmas.

The venue, First Baptist Church, also featured the largest Christmas Tree in the city this year.

 

राशि भसीन ने जारी किया अपने वार्ड (नंबर 10) के लिए विजन डॉक्यूमेंट

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.21, 2021:- नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 10 से भाजपा की कर्मठ और युवा प्रत्याशी राशि भसीन ने आज वार्ड नंबर 10 के लिए अपना घोषणा पत्र विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। वह आश्वस्त है कि युवा और कर्मठ होने के कारण अवश्य ही लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। राशि भसीन को अपने अपने वार्ड के निवासियों सहित अपने पारिवारिक सदस्यों का संपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। राशि भसीन का नारा है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास।

उन्होंने आज अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी करते हुए उसके कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि जीत कर नगर निगम सदन में आने पर उनकी तरफ से कुछ मुख्य विकास कार्यों पर प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा, जिनमे से मुख्यत हैं:-  सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। वार्ड में सफाई कर्मी की संख्या बढ़ाई जाएगी। सेक्टर में पड़ने वाली मार्केट में रात्रि के समय सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाएगा। वार्ड के सभी पार्कों की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। फूल पौधों, रंग बिरंगी लाइटिंग की व्यवस्था, एलईडी लाइट, हरियाली में रंग बिरंगी पेंटिंग के साथ बच्चों के लिए झूले लगवाए जाएंगे। पुराने झूलों का नवीनीकरण किया जाएगा और आगे भी उनका रखरखाव किया जाएगा। वार्ड में पड़ने वाले मुख्य चौक/राउंड अबाउट की सुंदरता पर जोर दिया जाएगा।  वार्ड में सीवर पेयजल की व्यवस्था सही सुचारू रूप से चलाई जाएगी। संपूर्ण सीवर लाइन की सफाई नवीनीकरण किया जाएगा। विद्युत विभाग को निजी करण से रोका जाएगा। वार्ड की मार्केट में सुधार करते हुए पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और वार्ड की हर सेक्टर में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। शादी विवाह वाले कार्यक्रमों के लिए वार्ड में सामुदायिक केंद्रों का नवीनीकरण किया जाएगा। सेक्टर 29 के सामुदायिक भवन के स्थान पर नया आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। समुदायिक केंद्र में बैडमिंटन कोर्ट एवं अन्य खेलों की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों बुजुर्गों के लिए रीडिंग रूम बनाए जाएंगे। महिलाओं युवाओं के लिए अलग-अलग इंडोर जिम की व्यवस्था होगी। वार्ड की हर घर की प्रॉपर्टी आईडी पूरे घर के विवरण का साइन बोर्ड लगाया जाएगा। .सेक्टर 28 29 में नए  - संपर्क सेंटर का निर्माण होगा। वाक्य सेक्टर में शिकायत निवारण केंद्र स्थापित होंगी।  वार्ड वासियों को केंद्र सरकार की हर तरह की योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक सेक्टर में एक निशुल्क केंद्र स्थापित किया जाएगा। वार्ड में एलईडी लाइट लगाकर डार्क स्पॉट मुक्त किया जाएगा। वार्ड के अंदर बाहर की सड़कों की रखरखाव निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। बरसाती नालों की सफाई पानी की निकासी पर ध्यान दिया जाएगा। सरकारी मकानों के रखरखाव नवीनीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। सफेदी, बिजली, सेनेटरी आदि समस्याओं को समय पर ठीक कराया जाएगा। मार्केट में आधुनिक शौचालयों का निर्माण होगा। आधुनिक बस क्यू  शेल्टर बनाए जाएंगे।  सहज सफाई केंद्रों का अच्छा रखरखाव करेंगे। अनावश्यक पेड़ों की छटाई करवाएंगे।  मकानों दुकान अथवा भवनों मे जरूरत के अनुसार हुए बदलावों को नियमित करेंगे।

राशि भसीन ने कहा कि वो वार्ड में विकास के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगी।