Tuesday, 21 December 2021

अनूप गुप्ता ने वार्ड 11 में किया अंतिम दिन रोड शो के जरिये किया शक्ति प्रदर्शन: वार्ड की सभी वी रोडज पर निकाला रोड शो

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.21, 2021:- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज उम्मीदवारों ने आज अपने अपने वार्ड में रोड शो और रैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां यहां से वाहनों का काफिला गुजरा, वहां से वार्डवासियों ने पुष्प वर्षा कर अनूप का स्वागत कर विजयी भव का आशीर्वाद दिया। इस रैली में युवा से लेकर सीनियर सिटीजन भी शामिल थे। वहीं विपक्षी दल भी इतनी बड़ी रैली को देख सकते में पड़ गए। 

चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा निर्देश अनुसार चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम 5 बजे खत्म हो रही है। इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार थमने से पहले ही अपने अपने वार्ड में मतदाताओं तक पहुंच बनाने का अंतिम प्रयास किया। इसी के चलते वार्ड नंबर 11( सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21) के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने अपने चुनाव कार्यालय से रोड शो किया। उन्होंने यह रोड शो वार्ड 11 के सभी वी रोड पर निकाला। इस दौरान उनकी माता जी नीलम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, निवर्तमान पार्षद आशा जसवाल, भाजपा नेता प्रदीप बंसल, उनकी बहन कंचन और आँचल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी भारी संख्या में उपस्थित थे।

 

No comments: