Tuesday, 30 October 2018

Akal Academy Baru Sahib Celebrates 30th Annual Function


By Tricitynews
Chandigarh 30th October:- The 30th Annual Function of Akal Academy, Baru Sahib was celebrated with great zest and enthusiasm today with Anil Kumar Khachi, additional finance secretary of Himachal Pradesh as the chief guest and Jaspal Singh, Justice, Haryana and Punjab high court as the Guest of Honor.
The programme began with the lighting of the ceremonial lamp by the Chief Guest, Guest of Honour along with the Principal, Dr. Neelam Kaur followed by the soulful rendition of a ‘Shabad’.
Dr Davinder Singh, Director, Akal Academy Schools extended a warm welcome to all the dignitaries. He congratulated all teachers, parents and students for the completion of thirty years of the Academy.He said that the academy which was started in 1986 with only 6 children by Baba Iqbal Singh today has 1500 students on its roles coming from 11 countries of the world and 36 Indian states. Akal Academy Baru Sahib today is a flagship school of 120 Akal Academies located in rural areas of 5 states, Himachal Pradesh, Haryana, Punjab, Uttar Pradesh and Rajasthan. Our mission is to impart values to students based on spiritual teachings and make them tolerant, patient and have love and compasison for people with all faith and atrocities.
Series of wonderful events began unfolding which left the audience awestruck. Talk Show on Save Energy, English Drama titled King Lear, Skit on ‘Mera Punjab’ enthralled all present on the occasion. The proficiency with which the children displayed their skills and talents left the parents overjoyed and overwhelmed with emotions.
Chief Guest, Anil Kumar Khachi showered his blessing to all students and exhorted children to accept the challenges with redoubled vigour. He appreciated all performances of the day and lauded the efforts of the School Management for their pragmatic approach. He also appreciated the emphasis of the school for inculcating lifelong learnings, positive engagement within the community and develop leadership skills among the students.
School Principal, Dr. Neelam Kaur briefed the audience about the annual report highlighting the academic achievements of the school students. She honoured the students with prizes for various academic and non-academic activities.

एक्यूप्रेशर उपचार एवं ट्रेनिंग सेंटर में तीसरे समेस्टर की ट्रेनिंग जारी


By Tricitynews
Chandigarh 30th October:- एक्यूप्रेशर रिसर्च सेंटर, इलाहाबाद से संबद्ध गुरुरविदास भवन सेक्टर 20-डी चण्डीगढ़ में एक्यूप्रेशर उपचार एवं ट्रेनिंग केंद्र चलाया जा रहा है। यहां तीसरे समेस्टर की ट्रेनिंग जारी है।
इसमें फिलहाल रश्नी शर्मा, परमजीत कौर, करनवीर सिंह, निर्मल सिंह ढिल्लों, रवनीत सिंह व जसवंत सिंह आदि ट्रेनर परमानंद गुप्ता से ट्रेनिंग ले रहे हैं। गुप्ता चण्डीगढ़ सेंटर के संचालक भी हैं व सुजोक एक्यूप्रेशर उपचारक एवं प्रोफेसर भी हैं। उन्होंने बताया कि यहां शाम साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक प्रतिदिन उपचार एवं प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ट्रेनिंग दी जाती है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का मोटो इच वन टीच वन, इच वन ट्रीट वन व इच वन रीच वन है। उन्होंने कहा कि इस उपचार पद्धति से किसी भी असाध्य रोग का उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि किसान भवन में केंद्र द्वारा एडवांस सेमीनार कराया जाता है जिसके लिए खास विशेषज्ञ आमंत्रित किए जाते हैं।

विज्ञान की लोकप्रियता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित


By Tricitynews
Chandigarh 30th October:- महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया चंडीगढ़ में विज्ञान की लोकप्रियता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी ,साइंस  एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशनल सोसाइटी, चंडीगढ़  के सहयोग से किया गया।  प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर सीनियर केटेगरी में बांटा गया।  निबंध लेखन के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया  कि आज सभी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी की प्रगति हुई है।  विज्ञान कुशल तरीके से संसाधनों का पुन: उपयोग करने के तरीकों को खोजने में मदद कर सकता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान मानव के जीवन को सुगम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  हमें नई  तकनीक को अपने उत्थान के लिए अवश्य प्रयोग करना चाहिए।  
उन्होंने बताया कि बताया कि विज्ञान कृषि, बागवानी, प्रदूषण नियंत्रण, बिजली उत्पादन, शिक्षा, रक्षा क्षेत्र, अंतरिक्ष अन्वेषण इत्यादि में सुधार करने में मदद कर सकता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी असली शक्ति है। इसमें सभी मनुष्यों की समस्याओं और चुनौतियों को हल करने की क्षमता है। प्रदूषण, पर्यावरणीय गिरावट इत्यादि से संबंधित सभी समस्याओं को विज्ञान का उपयोग करके हल किया जा सकता है। विषाक्त गैसों को उत्सर्जित करने वाले सभी वाहनों को विज्ञान का उपयोग करके शून्य उत्सर्जन वाहनों में परिवर्तित किया जा सकता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी देश को तेजी से विकसित करने में मदद कर सकती है। हमें समस्याओं का सामना करने के लिए विज्ञान का उपयोग करना चाहिए। 
जूनियर कैटिगरी में प्रदीपसाहिल और सुरेंद्र को क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला।  वहीं वरिष्ठ वर्ग में  योजना कराया जतिन राजा और स्नेहा को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला।
प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग तथा बढ़ती लोकप्रियता की जानकारी देना था।  कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने विजेताओं को सम्मानित भी किया।

21,000 Beneficiaries are Getting Social Security Pensions Under Different Pension Schemes: Ramdas Athawale


By Tricitynews
Chandigarh 30th October:- Ramdas Athawale, Hon’ble Minister of State for Social Justice & Empowerment, Government of India visited Chandigarh today to discuss the schemes and issues relating to Scheduled Caste, Other Backward Class and Persons with Disability. The Hon’ble Minister held a meeting with the officers of the Social Welfare Department, during which Secretary Social Welfare, UT, Chandigarh was also present.   
The Director Social Welfare welcomed Hon’ble Minister on behalf of the Chandigarh Administration and briefed him about the schemes and issues relating to the SC/OBC.  Hon’ble Minister was also apprised that Chandigarh being a small city state, the number of cases of atrocities against SCs is quite negligible. Regarding payment of relief/compensation to the victim of the atrocity, it has informed that a clarification has been sought from Government of India, but reply in the matter has not been received, so far. The Hon’ble Minister assured that the reply in the matter from Government of India will be sent shortly.
It has also informed that during the year 2018-19, funds amounting to Rs.40.00 Lakh received from the Government of India for the scheme Inter-caste Marriage have been fully utilized. Further it was shared that approximately 21,000 beneficiaries are getting social security pensions under different pension schemes viz. Old Age/ Widow/ Disabled / Dependent Children of Widows/Destitute Women.
State Liaison Officer of Scholarship Schemes informed the Hon’ble Minister that funds amounting to Rs.12.00 Crore (approximate) under scholarship schemes relating to Scheduled Caste/Other Backward Class have not yet been received from Government of India. The Hon’ble Minister has given assurance for an early release of pending funds under Scholarship Schemes.

बार बार घर में सभी सदस्यो का बीमार होना-घर मे वास्तु दोष की तरफ इशारा करता है: परवीन रजवाल


By Tricitynews
Chandigarh 30th October:- लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट परवीन रजवाल ने बताया कि कई बार कई लोगो के साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब भी वह अपने घर से बाहर होते है तो काफी खुश होते है। अपने आप में अच्छा महसूस करते है। घर जाते ही उनका मन मस्तिष्क, काम करना बंद कर देता है, उनको घर में सकारात्मक ऊर्जा नही मिलती, घर मे सभी सदस्यों का आपस मे झगड़ना, एक दूसरे से बात न करना, बड़े बुजुर्गों से न बनना, घर मे सभी सदस्यों का बीमार होना, तो ऐसे में आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है।
परवीन रजवाल ने बताया कि जैसे हर चीज़ या सामान की एक प्रोपर जगह होती है, वेसे ही घर पर पड़ी हुई चीज़ों को अगर सही दिशा में रखा जाए तो आपके घर मे वास्तु दोष खत्म हो सकता है, जैसे पूजा स्थान की जगह ईशान कोण (उत्तर पूर्व) को माना गया है, तो इस दिशा में पुजा स्थान होने से ओर इस दिशा में पूजा पाठ करने से आपको फल अवश्य  मिलता है।