Monday, 20 August 2018

सनातन धर्म सभा सेक्टर 46 ने लगाया खीर मालपुड़े का लंगर


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- सावन माह के आखिरी सोमवार के मद्देनजर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर प्रांगण में खीर माल पुड़े का लंगर लगाया गया I जिसे भक्तों ने श्रध्दापूर्वक ग्रहण किया 
मंदिर के पुजारी पंडित हरिकृष्ण ने बताया की प्रत्येक सोमवार को सुबह शिव पुराण कथा के साथ पूरा दिन मंदिर में पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहता हैI मंदिर कमेटी की ओर से पिछले तीनो सोमवार को खीर मालपुड़े का लंगर लगाया गया और आज सावन माह के आखरी सोमवार भी लंगर लगाया गया।
श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया की उनकी कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में श्रावण  के प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से रत 9 बजे खीरपूड़े का लंगर लगाया जा रहा है I उन्होंने बताया सावन मास के प्रत्येक सोमवार को सभा की ओर से लंगर लगाया गया था। जिसे भगवान शिव के भक्तों ने श्रद्धा से ग्रहण किया।
आज लगाए गए लंगर के मौके पर कमेटी के सदस्य सुशील सोबत, धर्मपाल गुप्ता, डी डी शर्मा, राकेश सेठी, एम एल जिंदल,आर के आनंद, जे डी बंसल, बगई जी और नरिंदर भाटिया सहित अन्य सदस्यों ने लंगर की सेवा में अपना हाथ बंटाया मंदिर में श्रावण माह के आखिरी सोमवार के चलते दिन भर  माथा टेकने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तो ने यह श्रद्धाभाव से अपने इष्ट महादेव भोले शंकर पर दूध और पुष्प अर्पित कर अपने परिवार और समस्त समाज की भलाई की मनोकामना की वही भक्तों ने खीरपुड़े के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया 

RUJ Group Gets Award on Occasion of 70th Anniversary of Swiss-Indian friendship at Swiss Embassy


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- Swiss Embassy in New Delhi celebrated 70th Anniversary of Swiss-Indian friendship treaty where Federal Councilor, Ignazio Cassis met India's Minister of External Affairs, Sushma Swaraj, recently in New Delhi for political talks on Swiss-Indian relations with a view to strengthening bilateral ties in their mutual interest.  In the same series, Swiss Foreign Minister felicitated Dr. Rajendra Kumar Joshi and Mrs. Ursula Joshi of RUJ Group, who have contributed to friendly bilateral ties between India and Switzerland and the ones who live Swiss-Indian friendship in their daily lives.
On this auspicious occasion, Dr. Rajendra Joshi & Mrs. Ursula Joshi were recognized as Friendship Ambassadors by Swiss Ambassador, Andreas Baum; Federal Councilor, Ignazio Cassis; and Mrs. Ruchi Ghanshyam, Ministry of External Affairs for their outstanding contribution in the field of Vocational Education training in India.
Switzerland and India have close ties with each other where India is Switzerland's second-largest trading partner in Asia.  Receiving the award, Jayant Joshi & Abhishek Joshireiterated Dr. Joshi & Ursula Joshi’s contribution in skill development in India by the way of skilling youth through Bhartiya Skill Development University, Jaipur explaining how skilling helps overall in economic growth of the nation.
Swiss diplomatic network in India is connecting Swiss and Indian minds that are actively shaping the future of both countries. The focus not only lies on creating opportunities for innovation in business, research and technology, but also in the fields of governance, art or social inclusion.

Remembering Olympian Hardyal Singh–The Patient


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- While the death of Hockey Olympian recently shook the sports world, it did somewhere get lost under the news of ex-PM Vajpayee’s death.
But people associated with the ace Hockey Olympian remember him fondly. One such remembrance is from Dr Harpreet Gill, Senior Consultant in the Department of Orthopaedics at SPS Hospitals, Ludhiana.
Dr Harpreet Gill, who has a Fellowship from John Hopkins University (USA), remembers how when the Olympian came in more than a decade back his Department was abuzz with the news of India’s ace hockey player visiting Ludhiana for his Total Knee Replacement.
The Surgeon added that it was a great experience for my surgical team to interact with the stalwart sportsman and to help relieve him of his disabling pain of the knee joints. Prior to his knee replacement, Olympian Hardyal Singh was even experiencing difficulty in walking due to disabling arthritis of knee. After his knee replacement surgery, he became quite active and was raring to coach the Indian hockey team again.
Post his bilateral knee replacement at SPS Hospital about 12 years back the sportsmen visited Ludhiana often for his post-operative check-ups and he was active till almost his last days.
Dr Harpreet Gill `said that he remember two of his observations all the time,. `First that India would soon win the gold in the hockey Olympics and second that further knee replacements would be revolutionised so much that people would be able to run and play hockey post knee replacements. Dr Harpreet Gill stated that he and his surgical team will miss his yearly New Year wishes.
Hardayal Singh was part of the Indian hockey team that won the gold medal in 1956 Summer Olympics at Melbourne. He is remembered for his legendary five goals in a match against the United States in 1956 when India thrashed the US and won 16-0. Singh coached the Indian Hockey team from 1983 to 1987 and later on became an Advisor to the Indian Hockey Federation. He was also a recipient of the Dhyan Chand Award.
He retired from the post of Subedar in the Indian Army in 1969. He died on August 17 at the age of 95. Singh used to live in Dehradun.

भारतीय संस्कृति परफॉर्मिग आर्ट्स और माँ कामख्या म्यूजिक प्रोडक्शन ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- पेंटागॉन मॉल में भारतीय संस्कृति परफॉर्मिग आर्ट्स, माँ कामख्या म्यूजिक प्रोडक्शन और लाइफ कैरी ऑन द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छुपी हुई प्रतिभाओ को एक बेहतरीन मंच मिला। समारोह में देश भक्ति गीतों पर नृत्य, फैशन शो, योग जैसे कार्यक्रमों के साथ सबसे ज्यादा आकर्षण रहा सिंगर शैल के गीतों का। जिन्होंने वहां अपने गाने सोनिये हीरिये, जान वे, ज़िन्दगी तेरी याद में, नचले सोनिये तू, उमर भर और अपनी नई एल्बम कोका का गीत कोका कोका नि तेरा कोका कोका गाया तो सभी युवाओ के पैर थिरकने लगे।
इस अवसर पर शैल ने कहा की हरिद्धार में आकर काफी मज़ा आया और यहाँ की पवित्र धरती पर गा कर मैं भी मंत्रमुग्ध हो गया। 
क्रिएटिव डायरेक्टर सुनील पाराशर ने कहा की इस तरह के आयोजन से एक नयी ऊर्जा मिलती है, आज बच्चो ने जो इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वो काबिले तारीफ है।  इस अवसर पर छोटी बच्चियों को समर्पित एक म्यूजिक एल्बम "मेरे घर आयी एक नन्ही परी" का भी विमोचन किया गया जिसके सिंगर है माँ कामख्या म्यूजिक प्रोडक्शन के चेयरमैन अजय चतुर्वेदी। भारतीय संस्कृति परफॉर्मिग आर्ट्स की मानवी शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम ने हमने उन बच्चो को शामिल किया है,  जिनमे प्रतिभा तो है पर उन्हें मौका नहीं मिलता, शैल ने आकर इन बच्चो का हौसला बढ़ाया है।  हरिद्धार के मेयर मनोज गर्ग, नगर निगम पार्षद राजेश शर्मा और पेंटागॉन मॉल के चेयरमैन सोनी थॉमसन ने समारोह की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चो को लाइफ कैरी ऑन की तरफ से बच्चो को सम्मानित किया। 
इस अवसर पर लाइफ कैरी ऑन की जनरल सेकेट्ररी मुमताज़ ने बताया की इस तरह के आयोजन हम वर्ष में तीन चार बार कर लेते है, और ज्यादातर हम उस राज्य या प्रदेश में कार्यक्रम करते है जहाँ प्रतिभा तो है पर अवसर नहीं।  हमने संस्था की ख़ुशी, शानू और गोपाल को इस कार्यक्रम का जज बनाया क्योकि इन तीनो ने प्रतिभाओ को खोजा और उन्हें यह मंच दिया। 


Mohan Fibre Products Donates Van to the Rotary Blood Bank


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- Mohan Fibre Products Ltd, Derabassi, gifted a van to the Rotary and Blood Bank Society Resource Centre (RBBSRC), Sector 37, here today.
Krishan Kumar, Director of Mohan Fibre Products Ltd (MFPL), who is also a member of the Rotary Club Chandigarh, said that our company had always been participating in various humanitarian service projects and Rotary Club of Chandigarh gives us the opportunity to meaningfully allocate our CSR initiatives for the good of the society.
He informed that how his elder brother and managing director of MFPL, late Tapishwar Kumar, strategized the plan to fulfil the corporate social responsibility for larger social good, who also planned and executed the renovation of advanced paediatric centre’s surgical ward three years back and approved the provision of van for the blood centre.
Club President Rtn A P Singh informed that Mohan Fibre which had earlier helped Rotary Club Chandigarh’s project to renovate the entire floor of the paediatric surgical ward in PGI three years back, provided Rs.21 lakh for the new van for the blood bank, to replace the earlier old van.
Krishan Kumar and the Board of Directors of MFPL along with members of the family handed over the keys of the van to Anil Nehru, Chairman of the RBBSRC.
Anil Nehru applauded the management of the company for their generous support which would continue to help the needy patients with whole blood and blood components, and help the voluntary blood donation movement. 
Surinder Paul Kaur, Administrator of the Centre, informed that there is a growing demand for blood in the entire region, and we are grateful to the voluntary blood donors who continue to respond to our appeals and replenish the bank to keep it ready for help.
The blood bank organizes blood donation camps in and around the city, and through its sophisticated lab processes it and is able to provide different blood components to the patients in need,  informed Dr Manish Rai, Director of the Centre.

Haryana Pradesh Congress Committee Pays Homage to Rajiv Gandhi


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- The Haryana Pradesh Congress Committee today paid homage to former Prime Minister ‘Bharat Ratna’ Late Rajiv Gandhi on his 74the birth anniversary. Dr. Ashok Tanwar, former M.P., President, Haryana Pradesh Congress Committee presided over the function.
Garlanding the photo of Late Rajiv Gandhi, Dr. Tanwar said that former PM Rajiv Gandhi laid down his life fighting against terrorism and secessionism During his Primeministership, Shri Rajiv Gandhi had taken very far-reaching decisions. To make the youth a participant in the politics of the country the age for voting was reduced from 21 to 18 years.  To make the Panchayati Raj Institutions a backbone of the democracy in the real sense, he provided Constitutional protection to these bodies. Late Rajiv Gandhi had the idea that the representation in the Parliament and the Vidhan Sabhas was very marginal and the Panchayati Raj Institutions will make the participation in the governance of maximum number of people.
Dr. Ashok Tanwar said that the Digital India of which the BJP Government is boasting these days was actually started by Late Rajiv Gandhi.
The HPCC President said that on this auspicious day of the birthday of  Late Rajiv Gandhi, we take the pledge to totally finish corruption, communalism and narrow-mindedness and our efforts will be to rise above the division on the basis of religion, caste and region and work for the all round development of the country.
Those who paid homage to Shri Rajiv Gandhi included Tarun Bhandari, Kuldeep Soni, Manveer Kaur Gill, Rajesh Kona, Dalbir Balmiki, Jagbir Jognakhera, Nisant Prabhakar, Sunil Saroha, Darshan Devinagar, Staff of PCC and a large number of Party workers.


ट्राईसिटी की डेटिस्ट दंपति को मिला नैश्नल डेंटल एक्सीलैंस अवार्ड 2018


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- ट्राईसिटी के जाने माने डेंटिस्ट दंपति डा सर्बजीत सिंह और डा नवरीत संधू को दंत चिकित्सा के कार्यक्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिये प्रतिष्ठित नेशनल डेंटल एक्सीलैंस अर्वाउ 2018 से नवाजा है। 19 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन्हें दा बेस्ट डेंटिस्ट आफ नार्थ इंडियाके खिताब से नवाजा गया है। यह आयोजन उत्कृष्ट डेटिस्टों को उनके योगदान के लिये सम्मानित कर उन्हें पहचान दिलवाने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ गेस्ट राज्यसभा सांसद अमर सिंह और पूर्व स्वस्थ मंत्री एवं दिल्ली विधानसभा के स्पीकर योगानंद शास्त्री ने की और देश भर से आये डेंटिस्टों को सम्मानित किया। 
अपने संबोधन में अमर सिंह और योगानंद शास्त्री ने इंडीविजुअल और ओरगनाईजैशन स्तर पर होने सम्मानित लोगों को कहा कि वे मानवता के हित में अपना योगदान देते रहे जो कि सहारनीय प्रयास हैं। उन्होंने आहवान किया कि वे अपनी मैडीकल सेवाओं का विस्तार निर्धन मरीजों के लिये भी करें। 
डा सर्बजीत सिंह ने इस कार्यक्षेत्र में कई पब्लिीकैशंस और साईंटिफिक पैपर्स प्रेजेंट किये हैं और पिछले 19 सालों से डेंटल उद्योग में अपनी नित नई तकनीकों जैसे नवीनत ट्रीटमेंट मशीन स्पीडो ओर्थोडोंटिक्स के साथ सक्रिय हैं। वर्ष 2014 और 2015 में उन्हें बेस्ट ओर्थोडोंनटिस्ट आफ चंडीगढतथा 2016 में बेस्ट डेंटिस्ट आफ चंडीगढके खिताब से नवाजा गया था। 
अपने संबोधन में डा सर्बजीन ने ओरल हाईजीन और भावी डेटिस्टों के लिये स्पैशल टिप्स पेश किये । डा नवरीत संधू भी डेंटल इंप्लांट के क्षेत्र में वचनबद्वता से जुडी हुई और नये आयाम स्थापित कर रही हैं।

राजीव गांधी के दूरदर्शी निर्णयों के कारण आज देश आईटी क्षेत्र की विश्व महाशक्ति बना: राज नागपाल


By Tricitynews
Chandigarh 20th August:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की 74वीं जयंती मौके पर ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी ने से. 41 की मार्किट में आयोजित एक समारोह में सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल की अगुआई में राजीव गाँधी की तस्वीर पर पुष्प व फूलमालाएं चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में बड़ी संख्या में आम, बिल व आंवलें के पौधे भी रोपे गए व उपस्थित लोगों को लड्डू खिला कर मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान केक भी काटा गया। 
इस अवसर पर मौजूद जनता को सम्बोधित करते हुए राज नागपाल ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को 21वीं सदी की और बढ़ाने व विश्व के अग्रणी देशों के समकक्ष लाने के लिए आईटी युग की मजबूत नीव रखी जिसकी बदौलत आज देश विश्व महाशक्तियों के साथ बराबर कदमताल ठोंक रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गाँधी ने मेरा भारत महान का नारा बुलंद करके देशवासियों की रगों में देशभक्ति का संचार करके नया जोश भर दिया।  हालाँकि तबके विपक्षी दलों ने उनके मेरा भारत महान के नारे का मजाक बनाया व कंप्यूटर क्रांति को बेरोजगारी बढ़ाने वाला करार देते हुए विरोध किया व भारत बंद तक कराया जोकि बेअसर रहा। नागपाल ने कहा कि आज इतिहास गवाह है कि उनके निर्णय दूरदर्शी साबित हुए व देश आज आईटी क्षेत्र की महाशक्ति बन चुका है। उनके 35 वर्ष पूर्व दिए गए मेरा भारत महान नारे को दोहराने के लिए उस समय का उनका विरोधी विपक्ष भी आज मजबूर है। राज नागपाल ने 2019 के चुनावों का शंखनाद करते हुए मौजूद सदस्यों को शपथ दिलाई कि हम  राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलेंगे व विरोध के बावजूद सही रास्ता नहीं छोड़ेंगे।  
इस अवसर पर सभी ने राजीव गाँधी अमर रहे व जब तक सूरज-चाँद रहेगा...राजीव तेरा नाम रहेगा आदि के नारों से माहौल जोशीला कर दिया। समारोह में एसएमडी पब्लिक स्कूल,से. 41, चण्डीगढ़ के विद्यर्थियों व स्टाफ द्वारा देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में मौजूद महत्वपूर्ण लोगों में सोसाइटी के उपप्रधान बलराज राजा, महासचिव प्रिंसिपल बलजीत सिंह (एसएमडी पब्लिक स्कूल,से. 41, चण्डीगढ़ ), रामधारी, दलविंदर पाल, हरविंदर गोल्डी, महेश कुमार, जगदीश चंद, अशोक कुमार, राहुल, सोनू, राकेश कुमार, पूनम, कांता देवी, रचित नागपाल, राजीव, मुहम्मद अमीर, अमन, देविंदर, तेजिंदर बोसन, अवतार, बिजेंद्र कुमार, वीरमणि, राजा, जीत सिंह, दिनेश,दीपक, सुबोध बिंदल, वरिंदर बावा, राजेश कुमार, परवीन कुमार, सुभाष व वालिया आदि शामिल थे।