Thursday 8 June 2017

SAB TV Launches New Comedy Drama "TV, Biwi Aur Main"

Tricitynews Reporter
Chandigarh 08th June:- What happens when one cannot differentiate between reel life and real life? What happens when the drama that unfolds on the television screen also becomes the drama of your life? Caught in-between reality and fiction is television serial producer and protagonist Rajeev Gupta (Karanveer Mehra) in Sony SAB’s new comedy drama TV, Biwi Aur Main. The show will take the audience through the daily wonders and blunders of the television industry. Premiering on Tuesday, 13th of June, every Monday to Friday at 21:30 hours, TV, Biwi Aur Main will present a fresh perspective on a producer’s stressful yet amusing life.
The plot revolves around the daily struggles of a 32-year-old daily soap producer Rajeev Gupta, played by Karan Veer Mehra. Rajeev lives with his educated, modern and practical wife Priya, played by Shruti Seth. Together, they have a son Gappu, played by child actor Siddharth Dubey. Priya strongly dislikes ‘saas-bahu’ dramas and believes them to be regressive and a waste of time. On the other hand, his mother played by Madhuri Sanjeev, lives and breathes television and its daily soaps. She is very proud of her son, whom she considers a big celebrity and ever-so-often likes to flaunt his photographs which appear in the tabloids.  So immersed is she in the world of make-belief that she tends to live her life in accordance to the TV shows. In addition, Rajeev’s mother also enjoys dominating her husband, played by Ashok Lokhande and her daughter-in-law Priya.
Rajeev is the producer of the popular TV show ‘Bindiya, Shringar Ek Suhagan Ka’ where the lead character of Bindiya is played by the on-screen actress, Naina Sharma.  The role is essayed by actor Tanvi Thakkar. Naina/Bindiya is the typical sanskaari-bahu pretty, well-maintained, and a melodrama queen! She is India’s favorite bahu and the ideal daughter-in-law for all eligible bachelors. The male lead of the daily show is Kushal essayed by Karan Goddwani and Naina cannot tolerate him. She leaves no opportunity to make it obvious that he is the replaceable one in the show and not her.
Bindiya’s greatest fan is Rajeev’s Amma. She watches the show so religiously that she is convinced of Bindiya being a real person. She and her friends treat her as the epitome of all daughter-in-laws and very often gives lectures to her real bahu Priya to behave like her. No matter, how much, Priya tries to make her believe, that Bindiya’s not a real person, she always discards her opinion by saying, that she’s obviously jealous of Bindiya. This camaraderie between mom-in-law and daughter-in-law will leave the audience in splits.
Neeraj Vyas, Sr. EVP & Head, Channel SAB and MAX cluster of channels, commented that TV, Biwi Aur Main reveals a very different perspective of an Indian television producer’s life. It shows the daily struggles of our protagonist as he manages to juggle between his professional and personal life our endeavor at SAB is to present fresh, novel concepts in the comedy genre through our shows. Stealing the real and integrating it into reel always makes for a multitude of lighter moments.
Sumeet Mittal, Founder and Director of Shashi Sumeet Productions, that this show is very close to me as in a way it's going to show the life TV producers such as himself, of course in a fun way. It's a fresh story coming first time on Indian television and Indian audience is eager to know the life on the production sets. We have tried to bring that out in a very simple and entertaining way. He is thankful to Sony SAB for making such a fresh show.

चंडीगढ़ में आर्ट आॅफ परफाॅरमेंस टूर 10 और 11 जून, 2017 को आयोजित किया जाएगा

Tricitynews Reporter
Chandigarh 08th June:- जैगुवार ने भारत में एंबी वैली के बाद पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, गुरुग्राम और करनाल में अपने षानदार ड्राइविंग अनुभवों के तहत् आर्ट आॅफ परफारमेंस टूर आयोजित करने के बाद अब चंडीगढ़ में इसे आयोजित करने की घोषणा की है। आर्ट आॅफ परफाॅरमेंस टूर के अंतर्गत ग्राहकों को एक्सपर्ट इंस्ट्रक्टर्स के मार्गदर्शन  में लोगों को जैगुवार कारों को चलाने का अनुभव मिलेगा।
इस दौरान, वे लोग जैगुवार की इस पेशकश का लाभ उठा सकते हैं जो इस शानदार ब्रांड के वाहन खरीदने का इरादा रखते हैं। उन्हें मिलेगा इन लग्ज़री वाहनों को चलाने का जोरदार अनुभव। मेहमानों को आर्ट आफ परफारमेंस टूर के तहत् जैगुवार की संपूर्ण रेंज को भी चलाने का अवसर मिलेगा। इस दौरान, ओपन ट्रैक पर खासतौर से डिजाइन की गई ट्रैक एक्सरसाइज़ भी शामिल की गई हैं।
यह आयोजन ओमैक्स सिटी, न्यू चंडीगढ़, एसएएस नगर, पंजाब में 10 और 11 जून, 2017 को आयोजित किया जाएगा।


चंडीगढ़ के सभी विभागों में राइट तो सर्विस एक्ट जल्द लागु हो

Tricitynews Reporter
Chandigarh 08th June:- भारतीय जनता पार्टी के मंडल नंबर 5 के अध्यक्ष संजीव वर्मा एवं महासचिव रोहित शर्मा राइट टू सर्विस एक्ट चंडीगढ़ में लागू करने को लेकर प्रशाशक के सलाहकार श्री परिमल राय तथा  गृह सचिव श्री अनुराग अग्रवाल से मिले
संजीव वर्मा ने उन्हें मिलकर बताया कि 8 जून 2011 को पंजाब सरकार द्वारा राइट टू सर्विस एक्ट पंजाब में लागू किया गया उसकी सफलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा तत्कालीन सलाहकार  के.के. शर्मा से यह मांग रखी कि चंडीगढ़ में भी इसे लागू किया जाए 2011 से लेकर अब तक वह अनेकों बार प्रशासनिक अफसरों से मिलकर इसे चंडीगढ़ में लागू करने की गुहार लगा चुके हैं, परंतु आज तक इसे चंडीगढ में लागू नहीं किया गया
संजीव वर्मा ने बताया की चाहे वो चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में फ्लैट या मकान ट्रांसफर का मसला हो या पानी बिजली के कनेक्शन लेने का या बिल्डिंग का नक्शा पास करवाने का या डेथ या बर्थ सर्टिफिकेट लेने का या किसी अन्य विभाग से सम्बंधित काम हो लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है चंडीगढ़ के सभी कार्यालयों में आम जनता को अपने काम करवाने के लिए कई कई महीने धक्के खाने पड़ते हैं कई महीने तक उनकी फाइलें कार्ययालयो में ही फसी रहती है  सरकारी अफसर उनकी  ध्यान नहीं देते मजबूर होकर आम जनता को अपने काम करवाने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ता है  जिस कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है  सिटीजन चार्टर भी कई जगह पर लागू किया गया है, लेकिन उसका नतीजा  शुन्य  रहा है राइट टू सर्विस एक्ट चंडीगढ़ में अगर लागू होता है तो इसमें सरकारी कर्मचारियों पर तय सीमा में काम करने की पाबंदी होगी तथा समय पर ना काम करने वाले अफसरों पर जुर्माने का भी प्रावधान होगा
संजीव वर्मा ने बताया कि लगभग 2015 से राइट टू सर्विस एक्ट को पास करने के लिए फाइल मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स  में गई हुई है, इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रशासनिक अफसरों ने उसको पास कराने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई  उनसे मिलकर उन्होंने यह मांग की कि जल्द से जल्द मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स से फाइल मंगवा कर  चंडीगढ़ में राइट टू सर्विस एक्ट चंडीगढ़ में लागू किया जाए  या प्रशाशन चाहे तो पंजाब सरकार द्वारा लागु एक्ट को चंडीगढ़ में अपना सकता है संपर्क केन्द्रो द्वारा दी जा रही सुविधाओं को भी इस एक्ट के अंतर्गत लिया जाये  ताकि चंडीगढ़ की जनता को अपने काम करवाने के लिए महीनो धक्के खाने पड़े सलाहकार परिमल राय ने कहा की वह जल्द ही इस मसले को सुलझाने के लिए कार्य करेंगे तथा  गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही 2 महीने के अंदर इसे चंडीगढ़ में लागू कर दिया जाएगा