Wednesday, 8 May 2019

Bansal, Kirron Guilty of Destroying the Character of Villages: Dhawan


By Tricitynews
Chandigarh 08th May:- Today early in the morning the Yuva brigade lead by Bikram Dhawan campaigned Door–to-Door for Aam Aadmi Party Lok Sabha Candidate Harmohan Dhawan in Colony no 4. Residents gave them a warm welcome.
The People gathered there said that Harmohan Dhawan is the only leader in Chandigarh who always stand by the poor & down trodden. They have tried Pawan Bansal for 15 years and Kirron Kher for 5 years but both of them betrayed their trust & this time they will vote a support Aam Aadmi Party . Bikram Dhawan assured them that after winning the election, Harmohan Dhawan will get them houses for all those who have been left out in the biometric survey & the inflated electricity bills will be rectified.
Today in the evening Satinder Dhawan continued her Door-to-Door Campaigning in Sector 30 and 38 west. The residents of both the sectors welcomed Satinder Dhawan with Garlands & assured her their Vote & Support to the Aam Aadmi Party Lok Sabha candidate Harmohan Dhawan. Satinder Dhawan assured the residents that if elected they will Lay emphasis on  Health, Education & door step services & other basic amenities. Residents also shared grievances with them. They Complained about the stray dog menace & dumping ground have made their lives hell.
Today in the evening Harmohan Dhawan with several Aam Aadmi Party Volunteers Campaigned Door-to- in the Village Palsora. The resident welcomed them with flowers & garlands and said that they are completely fed up with the performance of Bansal & Kirron Kher and in the 2019 Lok Sabha elections, they will reject both Congress & BJP. They also assured Dhawan their complete Support & Vote.
Dhawan while interacting with the Villagers said the Bansal destroyed the Character of 9 Villagers and Kirron Kher the remaining 13. He assured them that if elected; he will restore the Panchayats, regularize the houses built outside Lal Dora and get Punjabi & Hindi recognized in the Chandigarh administration.   
Today in the evening the Aam Aadmi Party Lok Sabha Candidate Harmohan Dhawan along with several Aam Aadmi Party Volunteers addressed Jan Sabha’s in Bapu Dham and Mauli Jagran past.
Dhawan While addressing the Jan Sabha said that It is most unfortunate that the People are losing their faith in the Political Leaders. There is difference in their saying & delivery. Dhawan that if elected he will get them the ownership rights and also assured that all those who were left out in the Biometrics Survey will be allotted houses that too with ownership rights.

पंजाबी फिल्म मी एंड मिस्टर कैनेडियन का पोस्टर रिलीज


By Tricitynews
Chandigarh 08th May:-स साल पंजाबी सिनेमा कई नई पंजाबी फिल्में देखने जा रहा है इसमें से एक नाम मी एंड मिस्टर कैनेडियन है। पंजाबी लोग किसी भी कीमत पर कनाडा पहुंचने को तैयार हैं, इसलिए कनाडा के प्रति पंजाबी प्रेम के बारे में यह फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दिया गया है और ज्यादातर कहानी, फिल्म के किरदार असल जिंदगी से ही लिए गए हैं| इस फिल्म द्वारा बहुत अच्छा मैसेज दिया जायेगा की कैसे पंजाब के लोग बिना उम्र देखे, अपनी बेटियां एन आर आई लड़कों को देखकर शादी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं| इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी, ड्रामा देखने को मिलेगा जो की दर्शकोंको बोहोत पसंद आएगा|
इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसमे बहुत सारे सामान के साथ लोगों के एक समूह दिखाई दे रहा है, हम एक हवाई जहाज देख सकते हैं, इसलिए यह पोस्टर सब कनाडा के लिए उड़ान भरने के लिए एक हवाई अड्डे पर होने के बारे में एक विचार दे रहा है।
अगर फिल्म की कास्ट में सुरिंदर शिंदा, संजीव झांजी, गुरप्रीत भंगू, अमरदीप माना, दिलराज कौर, अरुशी जैन, नीलाक्षा मेहता उजाला, पुष्पलता, अमन कोटिश, सरबजीत मांगट, राणा भंगू, सुखबीर गिल और राजवीर सिंह नाम शामिल हैं | इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नागेंद्र चौहान ने, स्टूडियो 7 फिल्म्स ने इस फिल्म को प्रेजेंट किया है और रीत फिल्म्स इसे रिलीज करने जा रही है|

GoAir’s Travel Bonanza for Chandigarh-Mumbai for Rs 3,499 Onwards


By Tricitynews
Chandigarh 08th May:- Come June-July and Chandigarh residents will be able to fly to Mumbai for as low as Rs 3,499 all inclusive. GoAir, India’s fastest growing airline, with its patented FlySmart options will open up its booking window on 7th May 2019 wherein customers will be able to book Chandigarh to Mumbai and likewise return flights starting at Rs 3,499 per sector per person all inclusive. The window will close midnight of 9th May 2019 thereby providing 72 hours of SmartTime booking to FlySmart.  
Jeh Wadia, Managing Director, GoAir said that Chandigarh residents are large-hearted and passengers know that there is a time-value to money. The more you delay, the more you pay. We appeal to Chandigarh residents to take maximum benefit out of these limited-offer seats available at par with comparable modes of transportation. GoAir is committed to provide travelers a value for money proposition through highest standards of customer service and affordable air fares. For the 7th month in a row, GoAir has been ranked on top in ‘On-Time-Performance (OTP)’ signifying our efforts towards operational efficiency and an enviable customer service.
 In Mumbai, all flight numbers starting from G8 2000 to G8 2999 will depart and arrive at Terminal 2.

Sony Pictures Sports Network and Farhan Akhtar Embark on the ‘Road to Madrid’ for the Prestigious UEFA Champions League Grand Finale


By Tricitynews
Chandigarh 08th May:- Sony Pictures Sports Network along with Farhan Akhtar - UEFA’s official guest from India, kicked off a series of exciting activities leading up to the build-up of the most awaited UEFA Champions League finals. Bollywood actor, Farhan Akhtar will be heading to watch the finals of the tournament at the Metropolitano Stadium in Madrid, Spain on 1st June 2019. Fans can watch the second leg of the UEFA Champions League Semi-Finals and the Finals live and exclusive on SONY TEN 2 and SONY TEN 2 HD channels.
With just four teams left in the race to the finals, UEFA Champions League 2019, is nearing a thrilling climax and Farhan will be present at the stadium, giving a new dimension to the event for the fans in India. The actor has been an instrumental medium to bring the stories of sportsmen to the big screens with his choice of projects like ‘Bhaag Milkha Bhaag’ and ‘Toofan’ which makes him an ideal contender for an off- screen sports collaboration with the world’s biggest club football league.
As a build-up to the knockout stage of the tournament, Sony Pictures Sports Network launched the ‘My Reasons to Watch UEFA Champions League’ campaign. The campaign captures the enthusiasm and passion of various kinds of fans, ranging from fanboys to peripheral football viewers who profess their reasons for watching the most prestigious club competition in the world, the UEFA Champions League.
In an endeavor to bring a larger than life experience to football enthusiasts in India, Sony Pictures Sports Network in association with PVR Cinemas, will for the first time, be screening the UEFA Champions League finals LIVE on the big screen, across five cities in India. Football fans from Mumbai, New Delhi, Pune, Kolkata and Chennai can enjoy the clash of the titans with friends and family at PVR cinemas near them.
To further enhance the viewing experience for audiences the sports network will also feature a ‘UEFA Champions League Studio Show’ with a host of expert panelists on board, presenting in-depth pre, mid and post-match analysis.

पंजाबी फिल्म मी एंड मिस्टर कैनेडियन का पोस्टर रिलीज


By Tricitynews
Chandigarh 08th May:- इस साल पंजाबी सिनेमा कई नई पंजाबी फिल्में देखने जा रहा है इसमें से एक नाम मी एंड मिस्टर कैनेडियन है। पंजाबी लोग किसी भी कीमत पर कनाडा पहुंचने को तैयार हैं, इसलिए कनाडा के प्रति पंजाबी प्रेम के बारे में यह फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दिया गया है और ज्यादातर कहानी, फिल्म के किरदार असल जिंदगी से ही लिए गए हैं| इस फिल्म द्वारा बहुत अच्छा मैसेज दिया जायेगा की कैसे पंजाब के लोग बिना उम्र देखे, अपनी बेटियां एन आर आई लड़कों को देखकर शादी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं| इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी, ड्रामा देखने को मिलेगा जो की दर्शकोंको बोहोत पसंद आएगा
इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसमे बहुत सारे सामान के साथ लोगों के एक समूह दिखाई दे रहा है, हम एक हवाई जहाज देख सकते हैं, इसलिए यह पोस्टर सब कनाडा के लिए उड़ान भरने के लिए एक हवाई अड्डे पर होने के बारे में एक विचार दे रहा है।
अगर फिल्म की कास्ट में सुरिंदर शिंदा, संजय झांजी, गुरप्रीत भंगू, अमनदीप मन्ना, दिलराज कौर, अरुशी जै, नीलाक्षा मेहता उजाला, पुष्पलता, अमन कोटिश, सरबजीत मांगट, राणा भंगू, सुखबीर गिल और राजवीर सिंह नाम शामिल हैं | इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नागेंद्र चौहान ने, स्टूडियो 7 फिल्म्स ने इस फिल्म को प्रेजेंट किया है और रीत फिल्म्स इसे रिलीज करने जा रही है

कांग्रेस उम्मीदवार ने जारी किया चुनाव घोषणा-पत्र


By Tricitynews
Chandigarh 08th May:- लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने आज कांग्रेस भवन सेक्टर-35 में एक पत्रकार सम्मेलन में पार्टी का स्थानीय घोषणा-पत्र जारी किया। एक बार फिर सांसद चुने जाने पर चंडीगढ़ की शान प्रतिष्ठा की बहाली के लिए बंसल ने जो योजनाएं बनाई हैं, घोषणा-पत्र में उनका खुलासा किया गया है।  
पवन कुमार बंसल अपने आसपास की स्थितियों से साफतौर पर दुखी हैं। सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने चंडीगढ़ को जिस तरह से संवारा था, आज वह शान और भव्यता धूमिल होती जा रही है। उन्होंने खुद अपने हाथ से जो अपना चुनाव घोषणा-पत्र तैयार किया है, उसमें उनकी पीड़ा साफ झलकती है। 
उन्होंने घोषणा-पत्र की प्रस्तावना में लिखा है कि अनियमित प्रसार, यातायात और कारों की संख्या में भारी बढ़ोतरी, पार्किंग की नाकाफी सुविधा और सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों से चंडीगढ़ की मूल अवधारणा पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के कारण भी नगर की बदनामी हो रही है। हमें चंडीगढ़ को सुरक्षित बनाना है और ऐसा दयालू सभ्य समाज तैयार करना है जो खतरों से दो-चार और संवेदनशील वर्गों का ध्यान रख सके। 
पवन कुमार बंसल के अनुसार हमें यह सुनिश्चित करना है कि चंडीगढ़ की खूबसूरती बनी रहे और इसकी विलक्षणता के साथ छेड़छाड़ हो। आपके सहयोग से यह मेरा कत्र्तव्य होगा कि चंडीगढ़ की शान प्रतिष्ठा बहाल की जाए और इसकी जीवंतता, गरिमा शान बनी रहे। इन्हीं की वजह से हमारा शहर सच में ही अनूठा है। बंसल ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र में नगर, कालोनियों और गांवों की स्वच्छता की बहाली, प्रदूषणमुक्त शहर बनाने, कम्युनिटी पार्किंग और यातायात की गंभीर समस्या सुलझाने के लिए मेट्रो रेल शुरू करने पर जोर दिया है। 
पवन कुमार बंसल ने महिला सुरक्षा पर बल देते हुए चंडीगढ़ को अपराधमुक्त शहर बनाने का सपना देखा है। वह युवाओं के लिए सार्थक रोजगार के अवसर पैदा करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ों, पार्क और अन्य ढांचागत सुविधाओं के लिए फिर से ज्यादा से धन लाने का प्रयास करेंगे। उनका यह भी वादा है कि वह 24 घंटे पानी आपूर्ति सुनिश्चित बनाएंगे और स्कूलों में प्रसन्नता पाठ्यक्रम शुरू कराएंगे। साथ ही यह भी यकीनी बनाएंगे कि रिहायशी वाणिज्यिक भवनों को नियमित करने और इनमें आवश्यकतानुसार प्रमुख बदलाव करने की मांग भी पूरी हो।
उन्होंने विश्वास दिलाया है कि अनुबंध अस्थायी कर्मी पक्के किए जाएंगे और उनके लिए पारदर्शी तबादला नीति अमल में लाई जाएगी। उनका व्यापारियों, कारोबारियों और उद्योगपतियों से वादा है कि व्यापारियों कारखानेदारों को दिए गए नोटिस वापस करवाए जाएंगे और उनकी दुकानों के लिए एफएआर (फ्लोर एरिया रेशो) बढ़ाया जाएगा। व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। 
गांववासी काफी समय शहर के समान सुविधाओं ढांचागत सहूलियतों के लिए परेशान हैं। बंसल ने भरोसा दिलाया कि उन पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। गांवों को आत्मनिर्भर आधुनिक इकाइयों के रूप में विकसित करने के लिए प्रत्येक ग्राम के लिए माइक्रो योजना बनाई जाएगी। दिल्ली होज खास की तर्ज पर गांवों में कुटीर उद्योग, बुटीक और स्ट्रीट आर्ट जैसी आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। लाल डोरा के बाहर सभी भवनों को नियमित किया जाएगा और उनमें बुनियादी नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
स्लम कालोनियों के बारे में बंसल ने विश्वास दिलाया है कि वह उन्हीं द्वारा शुरू की गई स्लम-फ्री सिटी की परियोजना को बहाल करेंगे और यकीनी बनाएंगे कि नगर में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बाकी बचे लोगों के पुनर्वास के लिए और मकान बनवाए मुहैया करवाए जाएं।

वीआईपी संस्कृति
घोषणा-पत्र तैयार करते समय बंसल ने उन मुद्दों पर बराबर ध्यान केंद्रित किया है जिनके कारण आधुनिक समाज परेशान हैं। उन्होंने इस संघीय क्षेत्र में वीआईपी संस्कृति को और भी हतोत्साहित करने की कसम खाई है। उनका ख्याल है कि सांसद के अपने वाहन पर तो एमपी का ध्वज और ही बोर्डों पट्टिकाओं पर संसद सदस्य का नाम हो। सांसद निधि की योजनाओं सहित अन्य सभी परियोजनाओं के शिलान्यास उद्घाटन पट्टिकाएं चंडीगढ़ के शहीदों की याद में लगाई जाएं और यह काम विशिष्ट पूर्व सैनिक, साहित्यकार, कलाकार वरिष्ठ नागरिकों से करवाया जाए। 
सांसद के काम की समीक्षा/जवाबदेही
पवन कुमार बंसल ने कहा है कि सांसद चुने जाने के बाद वह अलग अलग मुद्दों और हाथ में लिए कार्यों परियोजनाओं के बारे में अपनी वेबसाइट और फेसबुक पेज पर लगातार जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। इसके साथ ही वह सभी वार्डों/सेक्टरों में से एक सामुदायिक केंद्र में (जिसका नाम मिलन केंद्र रखा जाएगा) बारी बारी से एक मासिक खुला दरबार आयोजित करेंगे। 
आवारा पालतू पशु
पवन कुमार बंसल यह चाहते हैं कि आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्याओं का हल समयबद्ध तरीके से निकाला जाए तथा पशुओं के और बाड़े शेल्टर बनाए जाएं। उन्होंने पशुपालकों के सरोकारों पर ध्यान देते हुए वादा किया है कि सेक्टर-22 स्थित पशु औषधालय को पैथालॉजी/डायग्नोस्टिक लैब और शल्य चिकित्सा की सुविधा से लैस कर इसे अपग्रेड किया जाएगा। 
पवन कुमार बंसल के चुनाव घोषणा-पत्र में युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, ग्रामीणों, कालोनी निवासियों, कर्मचारियों, वकीलों, कलाकारों, व्यापार उद्योग, हवाई यात्रियों दिव्यांगों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ कुछ शामिल है।