Monday, 9 March 2020

रामदरबार में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


By Tricitynews
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- रामदरबार में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। 
कमलेश बनारस दास ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाएं देश की आज़ादी से पहले घरों में रहती थी और घरों का कामकाज भी करती थी। बाहर जाकर शिक्षा हासिल करना और नौकरी पर जाना तक का अधिकार नहीं था। देश आज़ाद हुआ, संविधान बना।  संविधान के अंदर ये सब प्रवधान किया गया। महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिया गया जिस कारण आज हमारे देश की महिलाओं को छोटे से लेकर बड़े बड़े पदों पर काम करने का मौक़ा मिल रहा है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक का पद भार सम्भालने का महिलाओं को मौक़ा मिला। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने पंचायतो ओर नगर निगम में महिलाओं को आरक्षण दिया। जो महिलायें कभी घरों की चारदीवारी में रहती थी,उन्हें अब गाँवों की सरपंच, शहर की महापौर बनने का मौक़ा मिल रहा है।. आज समझ को अपनी सोच में भी बदलाव लाने की ज़रूरत है, हर परिवार के पुरुषों को चाहिए कि वो अपने परिवार की महिलाओं को आगे बढ़ने और उनके सपने पूरा करने में सहयोग करे और रिस्पेक्ट वूमेन-प्रोटेक्ट वूमेन में अपना सहयोग दे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: फॉरएवर फ़ोर यू संस्था ने महिलाओं के लिए कार्यक्रम का कराया आयोजन


By Tricitynews
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मोके पर फॉरएवर फ़ोर यू संस्था ने आदर्श नगर नयागाँव के गौरी शंकर मंदिर में महिलाओं के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम मे महिलाओं को उनके हक़ ओर समाज मे जो उनका योगदान जैसे विषयों को लेकर चर्चा हुई। सभी महिलाओं ने कार्यक्रम का ख़ुद आनंद उठाया ओर समाज मे लड़कियों को बढ़ावा देने हेतु चर्चाएँ की।
कार्यक्रम का नेतृत्व संजोगिता महिंद्रा ने किया ओर चंडीगढ़ के सिमरन बानी समाजसेवक ओर नयागाँव की रविता कुमारी कोंस्टबल इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप आमंत्रित किए गए ओर दोनो मुख्यअतिथि को संस्था के सदस्यों ओर बुज़ुर्गों द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था के पूर्व प्रधान रवि बिश्त ओर महासचिव अमन प्रसाद प्रेस सचिव राहुल नेगी ओर पूर्व प्रेस सचिव समीर सिंह अथवा प्रशांत राणा,रितेश कुश,रोहित सिंह,मंदीप सिंह,अमित रावत, आशीश मेहरा,सूखविंदर सिंह,दविंदर सिंह,विशाल धिमान,अनूप भट्ट,काका अथवा अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मे पुरा योगदान दिया ओर संस्था के सदस्यों को समाज मे इसी तरह काम करने प्रेरित भी किया गया।

Sant Nirankari Tailoring & Embroidery Center Distributes Certificates to 15 Students


By Tricitynews
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- Sant Nirankari mission is a spiritual movement which enlightens human being by imparting God and develops brotherhood feeling with in every individual. Being foremost in bringing spiritual awareness in universe, mission also contributes predominantly in social welfare effort in a big way and Nirankari Satguru Mata Sudiksha ji Maharaj spread the message of Nirankari Baba ji, that "All human beings help each other". Among the multidimensional contributions of the Mission in human welfare, the Mission also contributes for the welfare of women.
With blessings of Nirankari Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj, Qualified students were distributed certificates  today at Tailoring & Embroidery centre being run free of cost at Sant Nirankari Satsang Bhawan, Sector 30-A, Chandigarh by Sant Nirankari Charitable Foundation.
This Centre is functioning under the Supervision of Sh. Navneet Pathak Sanyojak Chandigarh. After the course, an examination is given to the trainees by the Social Welfare Department, Sant Nirankari Mandal, Delhi and certificates are issued to the qualified candidates. In the last session of January 2019 to December 2019 to those 15 students who cleared the course and were given certificates by Shri Gurnam Singh ji, Mukhi Samgoli  at today’s Sadhsangt Sant Nirankari Satsang Bhawan Sector 30-A, Chandigarh .
The trained women can easily earn their livelihood sitting at home and their prospects are enhanced for better settlement in life. Sewing the gap between the talent and the helplessness of the needy women, the Mission imparts training to them in tailoring and embroidery for a period of one year, free of cost. The machines are provided by the Mission and training is given by the competent and qualified teacher, Smt Kailash Devi Ji.
Rescue and rehabilitation of the people affected by natural calamities; king-pin contribution in the voluntary Blood Donation Movement of the country;  Safai Abhiyan,  health care including charitable dispensaries and free medical/ eye camps; educational institutions; child care centers; compassionate aid etc. are some of the other social welfare activities of the Mission. 

Unique Holi Celebration: Society Distributes Ayurvedic Herb to Counter Corona Threat


By Tricitynews
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- Jai Madhusudan Jai Shri Krishna Seva Society, Chandigarh distributed the Ayurvedic Herb – ‘Giloye’ for protection from Coronavirus or COVID 19 to mark Holi celebration in a way that is also beneficial to society.
As we know, the entire world is living in fear of the deadly Coronavirus, which has already taken thousands of lives. In order to tackle the virus, Jai Madhusudan, Jai Shri Krishna Seva Society, Chandigarh highlighted the importance of the Ayurvedic Herb ‘Giloye’.
The society members along with many of its associates made people aware of the herb’s benefits and encouraged people to make usage of ‘Giloye’ a daily habit.
The event held also to coincide with women’s Day, saw the society distributing packets of ‘Giloye’ as a gift.
Former Pilot Engineer Prabhu Nath Shahi, President of the organization said that Giloye is a very useful ayurvedic herb having great medicinal value, which strengthens our immunity.
In this campaign, the chairperson of the institution, Reema Prabhu was also present.

Honda 2Wheelers India Celebrates International Women’s Day Across India


By Tricitynews
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- Making women independent & safe riders, Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. celebrated International Women’s Day across India under its special road safety #SafeRiderSmartRider program.
Aligned with the global theme of this year’s international Women’s Day i.e. #IamGenerationEquality, Honda 2wheelers India brought together women of every age, ethnicity, race and religion and empowered them with the freedom of mobility.
Aiming to build more independent and safe two-wheeler riders on road, Honda conducted exclusive female-oriented road safety #SafeRiderSmartRider program under two-fold approach. The celebrations were held at Honda’s 14 traffic training parks which saw activation participation of over 1,000 females. Parallely, Honda took forward the celebrations at educational institutions in 8 cities (Yamunanagar, Bhopal, Angul, Jagdalpur, Madurai, Belgaum, Palgarh & Alipurduar) where more than 6,000 young women celebrated the spirit of womanhood with Honda.
Commenting on the occasion, Prabhu Nagaraj, Vice President - Brand & Communication, Honda Motorcycle and Scooter India Pvt. Ltd. said that every day, more and more women are now joining the workforce. This International Women’s Day, we want to take this opportunity to encourage women to enjoy the freedom of mobility. Our #SafeRiderSmartRider program aimed at empowering women to be an independent and safe rider. He thanks all the participants who came forward and joined us in celebrating the spirit of womanhood.

मृतक नीलिमा के परिजनों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों के खिलाफ एक्शन की उठाई मांग


By Tricitynews
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- 07 मार्च,2020 को आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त करने वाली 35 नीलिमा ठाकुर के परिजनों ने इसके लिए जिम्मेदार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके परिवार को इंसाफ दिए जाने की मांग की है।
नीलिमा ठाकुर के पति प्रकाश खती और पिता जगतार सिंह ने बताया कि नीलिमा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सेक्टर 17 स्थित रीजनल ब्रांच में कार्यरत थी। यहाँ पर अपने कार्यकाल के दौरान नीलिमा ने पाया कि लोन डिसब्र्स के दौरान बैंक अधिकारियों द्वारा काफी अनियमिता और गलत तरीके इस्तेमाल किए जा रहे थे।जिसकी जानकारी नीलिमा ने उच्च अधिकारियों को दी। लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। नीलिमा द्वारा गलत सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाया जाना अधिकारियों को पसंद नही आया और उन्होंने नीलिमा को बार बार मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसका जिक्र नीलिमा ने अपनी रोज की कलमबद्ध डायरी में किया है। डायरी में नीलिमा ने कुछ धोखाधड़ी के मामलों का भी जिक्र किया है। जिसमे उसने बताया कि उसके साथ काम करने वाले रामानंद, नरेश गुप्ता
ज्योति, सुमन, पंकज, मोनिका, विवेक, अशोक शर्मा, साहिल और रावत के नामों का जिक्र किया गया है,जोकि उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।
पति प्रकाश ने रोते हुए बताया कि नीलिमा  शैक्षणिक स्तर पर बड़ी ही होनहार थी। उसने बी टेक और एम बी की डिग्री हासिल कर रखी थी।
जगतार सिंह ने बताया कि नीलम उनके पास ही रहती थी। जबकि उसके पति प्रकाश खती हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। हादसे के वक़्त वो वहीँ थे, जबकि नीलिमा की मम्मी और उनकी पत्नी यू एस में उनकी छोटी बेटी के पास गई हुई थी। प्रकाश और नीलिमा के दो बच्चे है। बड़ा 06 साल का लड़का और 01 साल की छोटी बच्ची।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ से नीलिमा परेशान चल रही थी। अधिकारियों द्वारा बार बार प्रताड़ित किये जाने से वो बहुत आहत थी और अंदर ही अंदर अपनी पीड़ा को घुट रही थी। हमने उसे नौकरी से त्यागपत्र भी देने को कह दिया था। वो अभी इस पर विचार कर ही रही थी।
प्रकाश ने बताया कि नीलिमा ने बैंक में हो रही घपलेबाजी और धोखाधड़ी को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री को भी शिकायत देने का फैसला लिया था, जिसके बारे में उसने उनके साथ विचार किया था, लेकिन उन्होंने नीलिमा को मना कर दिया था। इसका जिक्र भी उसने डायरी में किया है।
प्रकाश ने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी वजह से उनका हंसता खेलता परिवार उजड़ गया।