Monday, 15 April 2019

Mamta Banerjee is the Ravana of Kaliyuga Today: Urjaa Guru Arihant Rishi


By Tricitynews
Chandigarh 15th April:- Urjaa Guru Arihant Rishi Ji Maharaj, the beloved disciple of Mahamana Acharya Shri Kushagranandiji, demanded the government to 'declare Ujjain as the holy city' on Monday at a press conference held at Hotel Samay, Vaswani Plaza, Freeganj, Ujjain. Ha said that if the damand is ignored, then the movement will be the only way. He lambasted on Mamta Banerjee, Chief Minister of West Bengal, who has banned the Ramnavami procession in West Bengal. Urjaa Guru Arihant Rishi, who reached the city of Mahakal on Monday, said, "Those who stop the procession of Ramnavmi and who make politics in the name of Rama are prasing Ravana, even after born in India, and the Mamta Banerjee, who is trying to stop Shriram's procession is nothing] but the incarnation of Ravana in Kaliyuga today.
He further said that the Chief Minister of West Bengal should also remember that the way Hanuman ji's Vanara Sena had conquered Lanka, the same way; we will also demolish her Lanka. He said that besides, UrjaaGuru also confronted the Bhim Army founder Chandrasekhar Ravana. During the interaction with journalists.  Today, the country needs such youth who talk about Ram, dream of establishing Ramrajya and step out to realize it. But some people have a passion to put the word Ravana with their name. After suffixing such words, they begin to understand themselves a Mahatma. But they should remember that there is no existence of Ravana, and Shriram is such a cultural  great man whose name is known throughout the world.
During the press conference, he mentioned about the raid by the Income Tax department in Madhya Pradesh and also demanded strict actions against such leaders whose benami property have been seized from their houses and premises. According to the Urjaa Guru that we should have more concerns with the money deposited with leaders who have betrayed the innocent people of the country. Urjaa Guru believes that if the black money left out to the leaders comes out, then no government would have to make a false promise of giving 1.5 million to the country.
Urjaa Guru, who has been demanding Ujjain to be declared as the holy city for the long time, has urged the Madhya Pradesh government to take a quick look at this matter. For this, a letter has also been sent to Chief Minister Kamal Nath. According to Urjaa Guru, if the administration of the state does not take any positive action on this, then it will be made huge mass movement.
Demanding Ujjain to be declared a holy city, Urjaa Guru believes that there are seven such cities in India where the land is considered to be a holy place to bless us with the auspicious results. Ujjain is one of those cities. Ujjain city is known as the city of Mahakal, which is the meditation place of Lord Mahavira. Keeping this in view, tourists from all over the world visit Ujjain to pay their respect and to worship Mahakal. He said that if there are shops like meat and liquor near the temple premises in Ujjain, then somewhere it is like a joke with the sanctity of faith and the holy place.” He demanded that there should be special care of purity here. Along with cleanliness, attention should be paid to promoting sattvik food and sattvik behavior.


श्री चैतन्य गौड़ीय मठ मन्दिर का 49व धर्म सम्मेलन सम्पन्न: रामनवमीं पर्व पर धूमधाम से निकाली रथ यात्रा: 34 देशों से आये विदेशी प्रतिनिधियों ने भी बढचढ कर लिया भाग


By Tricitynews
Chandigarh 15th April:- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20 में आज सोमवार को श्री चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर के 49वे धर्म सम्मेलन और रामनवमी के उपलक्ष में विशाल रथ यात्रा का निकली गयी रथ यात्रा में ट्राइसिटी से यहां हज़ारों भक्तों ने हिस्सा लिया, वही मठ मन्दिर में वैष्णव समुदाय के होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे भाग लेने अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्राज़ील, युगांडा और केन्या इत्यादि 34  देशों से आये प्रतिनिधियों ने भी रथ यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और महाप्रभु का गुणगान किया। रथ यात्रा खींचते हुए स्थानीय और विदेशी भक्त हरे कृष्ण हरे कृष्ण-कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजनों की धुन पर खूब झूमे नाचे।
श्री चैतन्य महाप्रभु, राधा माधव जी बहुत ही मनमोहक शिंगार वस्त्र धारण कर यात्रा के लिए निकले। रथ को फूलों से सजाया गया और इसमें विराजमान भगवान को हरे, पिताम्बर केसरी रंग के परिधानों मोतियों से सजाया गया था। 
रथ को भक्तगण श्रद्धा भाव से रस्सी से खींच रहे थे।रथ का मुख्य आकर्षण झांकी रही जो कि एक 52 फुट लंबे विशाल ट्रक को मंच का रूप दिया गया था, जिसमें झांकी बनाई गई थी।  यह झांकी मठ के सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई। इस रथ को खींचने के लिए 91 मीटर लंबा रस्सा बांधा गया था। 
दोपहर 4 बजे शुरू हुई रथ यात्रा सेक्टर-20 गौड़ीय मठ मन्दिर से शुरू होकर सेक्टर-20-21, 17-18, 19-27 और 20-30 की क्रासिंग से होकर रात 8 बजे मठ में वापस पहुंची। अंत में विधिवत रूप से भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। उसे पहले भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जगह-जगह पर स्वागत द्वारे बनाये हुए थे ठन्डे पानी की छबीलें लगाई गयी थीं। रथ यात्रा के पश्चात् 10,000 व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस यात्रा में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, वृंदावन से आए लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


रैमन सर्कस के कलाकारों ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक


By 121 News

Chandigarh 15th April:- अपने मताधिकार का प्रयोग अवशय करें, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से जैसे स्लोगन वाली बैनर हाथ में लिए सर्कस के कलाकार आज अलग ही अंदाज़ में नजर आए। मकसद था लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का।
देश मे लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे माहौल को देखते हुए मनीमाजरा में चल रही रैमन सर्कस के कलाकारों ने करतब दिखाने के साथ साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी कदम उठाया है। सर्कस शुरू से पहले कलाकारों ने बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ मे पकड़ सर्कस एरिना का राउंड लिया और संयुक्त रूप से हाल में मौजूद लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की।
सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर, अजय कुमार और सुनील गोयल ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए उन्हें अहसास हुआ कि लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने का सर्कस का मंच एक सशक्त माध्यम है। देश मे बेहतर लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान बेहद जरूरी है। बस इसी सोच से ही कलाकारों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 10 मई तक चलने वाले इस सर्कस के प्रत्येक शो में इसी तरह से जागरूक किया जाता रहेगा।



सिविल सर्विसेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले होनहारों का हुआ सम्मान


By Tricitynews
Chandigarh 15th April:- आईएएस स्टडी सर्किलसेक्टर-32 की ओर से शनिवार को आयोजित एक समारोह में इंस्टीट्यूट के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में घोषित यूपीएससी के परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। समारोह में चंडीगढ़ की एसपी सिटी/आपरेशंस निहारिका भट्ट मुख्य अतिथि थीं। रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अशोक कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। समारोह में सम्मानित होने वालों में मनिंदर सिंह (195 रैंक)नुपुर गोयल (246 रैंक), प्रीति यादव (466रैंक)इश्मीत कौर (505 रैंक)अर्शदीप सिंह (580 रैंक) और पायल (661 रैंक) शामिल थे।
इस दौरान निहारिका भट्ट ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में चयनित ट्राईसिटी के होनहारों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें संविधान के साथ साथ कानून की मर्यादा में रह कर काम करने का आहवान किया। अगर वह ऐसा करेंगे तो उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी होनहारों ने अपने पेरेंट्स को गौरांवित किया है। उन्होंने यूपीएससी की ओर से चुने गए इन छात्र-छात्राओं को कहा कि वह जिस भी पद पर बैठकर देश की सेवा करेंवह पूरी ईमानदारी से करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान एकेडमी में वह किसी भी एक खेल का चयन जरूर करें। चाहे उनकी खेल में रुचि न हो और उन्हें यह लगता हो कि वह इसमें बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, इसके बाद भी उन्हें किसी एक खेल से खुद को जोड़ना होगा।
इस मौके पर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो.अनिल कुमार ने बताया कि पिछले दो दशक  में उनके इंस्टीट्यूट के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं यूपीएससी की ओर से ली गई परीक्षा क्लीयर करके आज बड़े पदों पर पोस्टेड हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भी उनके इंस्टीट्यूट के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा क्लीयर की है।
इस मौके पर सफल छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। समारोह में पंजाब यूनिवर्सिटी के कई रिटायर्ड प्रोफेसर और रिटायर्ड आईएएस व आईपीएस अधिकारी मौजूद थे।