Monday, 7 January 2019

Sant Nirankari Charitable Foundation organizes Blood Donation Camp: 281 Nirankari Devotees Voluntarily Donated Blood


By Tricitynews
Chandigarh 07th Jan,2019:- With the blessings of Satguru Mata Sudiksha ji Maharaj today, a huge blood donation camp, of Sector 40 Area, was organized by Sant Nirankari Charitable Foundation in Sant Nirankari Satsang Bhawan Sector 15. In this camp, 281 devotees including 70 women, donated blood. 
This Blood Donation Camp was inaugurated by Dr. G. Dewan, Director, Health and Family Welfare Department, Chandigarh Administration, through his tax dedication. During the inauguration, he addressed the blood donors and said that donating blood is a very noble task. By doing this, unity in society and country is established. He congratulated the mission for this sacred task and thanked everyone on behalf of the administration.
On this occasion,  C.L. Gulati, Secretary Sant Nirankari Mandal and Sant Nirankari Charitable Foundation, Delhi, said that the blood donation camps were started by Nirankari Mission in 1986 by Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj, who donated blood Himself. Baba ji, giving a message to humanity, said that "blood should not be flown into drains." Today Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj is forwarding the same message. Since 1986 volunteers have donated more than 10 million blood units in a total of 6000 camps. He said that the Sant Nirankari Charitable Foundation has continued to contribute to cleanliness drive of railway stations, tree plantation campaigns, free sewing embroidery centres, charitable dispensaries, and service during natural calamities, in addition to blood donation.
On this occasion, C. S. Toor (Col. Retired), the Coordinator, Branch Administration of Sant Nirankari Mandal was also present. 
K.K Kashyap, Zonal Incharge of Chandigarh Zone said that this is the 16th Blood Donation Camp of Chandigarh Zone this year 2018-2019. He added that a total of 5052 units of blood have been donated in 15 camps so far. K K Kashyap further said that the Sant Nirankari Mission is a spiritual mission which informs the soul of the human being about divine knowledge and continues to contribute in social and welfare activities.
This Blood Donation Camp was conducted by the Government Medical College Sector-32, Dr. Ravneet Kaur Medical Office Incharge and Civil Hospital Phase- 6 Mohali Dr. Gaurav Pawar with a team of 10 members each. 
On this occasion, Navneet Pathak,  Sanyojak, S S Banga Mukhi Sector 15 and Pawan Kumar, Mukhi of Sector 40 Area, thanked Dr. G Dewan, C LGulati, C. S. Toor and K.K. Kashyap, blood donors and other dignitaries who came here.
In this camp all the sections of the Chandigarh and the adjoining associates enthusiastically participated.

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया मंथन: सभी युवाओ को पूरी ताक़त से बूथ स्तर पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये


By Tricitynews
Chandigarh 07th Jan,2019:- लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस का मंथन आरंभ हुआ जिसके तहत रणनीति समीक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु व चंडीगढ़ प्रभारी विनीत कम्बोज चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने बताया कि पार्टी के बड़े नेताओं की शहर की चुनावी राजनीति पर पूरी नजर हैं, ताकि चुनाव मे पार्टी की जीत को सुनश्चित किया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष  बिंदु ठाकुर ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक में युवा कांग्रेस ने हर बूथ में तैनात होकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में हर चुनाव संबंधित कार्यों हिस्सा लेगी। 
राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने युवा कांग्रेसियों को 1 बूथ पर 10 यूथ तैनात करने को कहा। उन्होंने  युवा कांग्रेसियों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए।
इस बैठक में युवा कांग्रेसियों को संबोधित करते हुये चंडीगढ़ प्रभारी विनीत कम्बोज ने सभी युवाओ को पूरी ताक़त से बूथ स्तर पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये। अंत मे बैठक उपस्थित सभी युवा कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया  इस मौके पर महासचिव अभिषेक शर्मा के अलावा जानू मालिक सचिव, राजवीर ढिल्लों सोशल मीडिया इंचार्ज, विनायक बन गयासुनिल यादव, प्रदीपदमन प्रीत, धीरज गुप्ता, प्रबल पाल, परीक्षित राणा, गौरव वशिष्त, कपिल चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

औसिन को विधिवत् किन्नर संस्कारों से अपना शिष्य बनाया काजल मंगलमुखी ने: पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हैं औसिन मंगलमुखी


By Tricitynews
Chandigarh 07th Jan,2019:- मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक किन्नर समारोह का आयोजन मनीमाजरा में किया गया। जिसमें सोसाइटी के प्रधान काजल मंगलमुखी द्वारा औसिन मंगलमुखी को विधिवत् किन्नर संस्कारों से अपना शिष्य बनाया गया। औसिन मंगलमुखी पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी हैं।  
काजल मंगलमुखी अपने कई शिष्यों को विभिन्न संस्थानों में पढाई के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं व साथ ही किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। इसमें उनके गुरु नीलम महंत और धनंजय मंगलमुखी बढ़ चढ़कर साथ दे रहे हैं। संस्था का उद्देश्य हैं कि किन्नर लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़े

Amway Forays into Herbal Oral Care Segment Launches Glister Herbals Toothpaste


By Tricitynews
Chandigarh 07th Jan,2019:- Amway India, the country’s largest FMCG direct selling company today announced the launch of its latest innovation -‘Glister Herbals Toothpaste’, to mark its entry into the herbal oral care market. Building on the success of its globally popular INR 100 crore brand -Glister, the new herbal oral care product is a seamless blend of numerous herbal ingredients with appealing taste and pleasing color to suit everyone’s palate.With this new and advanced product, Amway aims to target the flourishing INR 1980 crores*oral care segment in India.
Announcing the launch of Glister Herbals, Sundip Shah, Chief Marketing Officer, Amway India, said that Glister has been one of our most popular global brands. A bestseller for over five decades, it has won the trust of millions of consumers worldwide and has been an integral part of their oral hygiene routine.Keeping with our commitment of offering highest quality products and addressing the increasing demand for natural and herbal alternatives for long-term healthy living, Glister Herbals is an expansion of our flagship brand and indigenously developed for our Indian consumers.
He further added that the industry for herbal oral care products has grown significantly in recent years, fueled by consumers’preference for herbal solutions and trust in their long-term benefits. However, our research**empirically highlights the need for likeable sensorials– a gap that exists in the available offerings in the market currently. This often leads to consumers shifting to regular and non-herbal products.Glister Herbals’ has the goodness of herbs with great taste and appealing colour. With this powerful mix,we aim to transform the product usage experience and long-term adoption of herbal toothpastes in the market and he is confident in our latest innovation and its potential to transform the category.
Anisha Sharma, Category Head, Beauty & Personal Care, Amway India, added that Glister Herbals is best defined as the herbal oral care solution from Amway offering great taste with the goodness of herbs. This multi-action toothpaste is enriched with 11 ingredients such as spearmint, clove, ginger, neem, mulethi, among others, which are known for their benefits and great taste. It also has biodegradable microbeads of essential oils comprising clove and tea tree to ensure maximum efficacy of the constituents. The goodness of herbs promises 12-hour germ protection and fresh breath benefits along with remineralization and teeth whitening.
She further added that we are excited with the business opportunity offered by the market. In order to ensure national wide reach and to engage consumers, we are introducing digital activations across platforms and organizing dental camps in key markets. As ingredient story and taste is key to the success of our new herbal offering, we have begun taste challenges for our direct sellers for which we have received an overwhelming response. We are sure that the Glister Herbals will receive favorable response from the consumers.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समीति को दिया समर्थन


By Tricitynews
Chandigarh 07th Jan,2019:- दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही पंद्रह दिनों के भीतर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया जाएगा। केजरीवाल सोमवार को पंचकूला के शालिमार ग्रांउड में हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समीति द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। केजरीवाल ने पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारी नेताओं से विचार विमर्श करके उनके आंदोलन को सही करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के उनके संघर्ष में पूरी तरह से उनके साथ है।
इस अवसर पर कर्मचारियों से रूबरू होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में पिछले चार वर्ष से जब से खट्टर सरकार ने सत्ता संभाली है तब से कर्मचारी अपने दफ्तरों में कम और सडक़ों पर अधिक रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में कभी गैस्ट टीचरों के धरने तो कभी रोडवेज की हड़ताल और आशा वर्करों के आंदोलन अखबारों की सुर्खियां बने हैं। कर्मचारियों की अपनी जायज मांगे पूरी करवाने और अपने अधिकार हासिल करने के लिए धरने-प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा समेत पूरे देश का राजनीतिक इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस भी सरकार ने कर्मचारियों को परेशान किया है और उनके मांगों को पूरा नहीं किया वह कभी सत्ता में नहीं आई। जिस सरकार में कर्मचारी दुखी होंगे वह सरकार कभी नहीं चल सकती। केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कर्मचारी विरोधी मुख्यमंत्री करार देते हुए कर्मचारियों से आहवान किया कि वह पूरी एकजुटता के साथ आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।
आप सुप्रीमों ने कहा कि हरियाणा में जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी तो पंद्रह दिनों के भीतर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में भी कर्मचारियों की पेंशन योजना को लागू किया है। जिसे केंद्र सरकार ने अटका रखा है।
इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले चार साल के दौरान विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कर्मचारियों की हर मांग का समर्थन करते हुए सरकार के विरूद्ध किए गए संघर्ष में उनका साथ दिया है। नवीन जयहिंद ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले हर संघर्ष में आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर साथ देंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की राह में रोडे अटकाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए हैंलेकिन भाजपा ने उन्हें अटकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुत जल्द कर्मचारियों के हित में फैसला दिए जाने की उम्मीद है। यह फैसला आते ही कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों व अस्पतालों के कायाकल्प का श्रेय अध्यापकोंचिकित्सकों व कर्मचारियों को देते हुए कहा कि दिल्ली में जो लोग कांग्रेस की सरकार में काम करते थे वही आज कर रहे हैं। लेकिन पूर्व की सरकार ने कर्मचारियों के हित में फैसले लेने की बजाए उन्हें परेशान करने का काम किया है। दिल्ली के स्कूलों व अस्पतालों की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। जिसका पूरा वहां के कर्मचारियोंअध्यापकों व चिकित्सकों को जाता है। सरकार ने केवल उनकी जायज मांगों को पूरा करते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का काम किया है।


Poonam Suri Elected as President of DAV College Managing Committee


By Tricitynews
Chandigarh 07th Jan,2019:- Poonam Suri has been elected as president of the DAV College Managing Committee, New Delhi. Dr. Vinod Kumar Sharma,  member of the DAV College Managing Committee from Chandigarh, congratulated him.
Dr. Vinod Sharma said that the DAV institutions and Arya Samajs have been  progressing under his capable stewardship.  He congratulated all office bearers and members of the DAV College Managing Committee, especially advisor HS Gandhar.  Ravinder Talwar has been elected as Secretary of the Committee on this occasion.