Tuesday 5 March 2019

आर्य समाज सेक्टर 22 में महाशिवरात्रि ऋषि बोध उत्सव धूमधाम से मनाया गया


By Tricitynews
Chandigarh 05th Mar, 2019:- आर्य समाज सेक्टर 22 में महाशिवरात्रि ऋषि बोध उत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हो गया है।  इस मौके पर  श्रीकृष्ण आर्ष गुरुकुल गौमत, अलीगढ़ से पधारे आचार्य स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि शिव कल्याणकारी है।  वह हर कोई शुभ है जो कल्याण के रास्ते पर चलकर कल्याण का कार्य करता है।  डॉक्टर केएस आर्य ने कहा कि स्वामी जी ने अपने जीवन काल में 66 पुस्तकें लिखी। इसके लिए उन्होंने 10000 मंत्रों का साक्षात्कार तथा 3,000 पांडुलिपियों का अध्ययन किया।  उन्होंने बताया कि ऋषि दयानंद सरस्वती जी को शिवरात्रि के दिन सच्चे शिव का बोध हो गया था। 
डॉ. आर्य ने स्वामी दयानंद की कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्रीमद दयानंद ज्योतिर्मठ गुरुकुल पौंधादेहरादून से पधारे डॉ धनंजय ने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली पर बल दिया।  आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा जालंधर के महामंत्री ओम प्रकाश आर्य कहां की जल्दी ही वेद के प्रचार प्रसार के लिए 52 एपिसोड तैयार किए जा रहे हैं।  जिसमें ब्रह्मांड से लेकर वेद की शिक्षा के अंतर्गत कृष्ण, कबीरदयानंदविवेकानंद, गुरु गोविंद सिंह आदि महापुरुषों का परिचय जन-जन तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक संगठन बनाया गया है। इस संगठन में चंडीगढ़ से सोम दत्त शास्त्री जी को संयोजक नियुक्त किया गया है।  उन्होंने बताया कि इस कार्य में इस कार्य को करने के लिए अन्य मतों के धर्माधिकारी भी लिए जाएंगे। वेद की शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मनुर्भव है।  इसमें किसी भी प्रकार से  संप्रदायिकता की भावना नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर से सतीश सुमन एवं  सुभाष राही ने मधुर भजन पेश किए।
इस मौके पर बनी सिंह, सोम दत्त शास्त्री, सुरेंद्र सिंह, प्रेमचंद गुप्ताशिव नारायण कौशिक, रामेश्वर गुप्ताअनिल वालियामहेश आर्य, यशपाल आर्यईशम कुमार, लक्ष्मण प्रसाद शास्त्री, धन सिंह प्रेमलालसतपालकमल कृष्णा महाजनसतपाल सिंह, सुदेश कुमार डॉ. विनोद कुमार शर्मा, अशोक आर्य आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

100 KW Rooftop Solar Plant Inaugurated at Dev Samaj College of Education


By Tricitynews
Chandigarh 05th Mar, 2019:- Dev Samaj College of Education(DSCE), Sector 36-B, Chandigarh, in view of India's ‘National Solar Mission’ to establish India as a Global Leader in Solar Energy by targeting to reach 100GW of Solar Power by 2022, has gone ahead and installed 100KW Rooftop Solar Plant. With this installation, Dev Samaj has become among the largest producers of solar power and the largest private aided college for the same in Chandigarh. The Inauguration was done by the Chief Guest Debendra Dalai, IFS, Chief Conservator of Forests and Chief Executive Officer (CREST), Chandigarh(U.T.). He was accompanied by Nirmal Singh Dhillon, Secretary- Dev Samaj & Chairman-DSCE 36B, Chandigarh, Maanvinder Singh Mangat, Chief Administrative Officer–The Dev Samaj, Chandigarh and Dr. (Mrs.) Agnese Dhillon, Principal– DSCE 36B, Chandigarh. 
Debendra Dalai emphasized on the Economic as well as Environmental benefits of using Renewable Sources of Energy.
Dr. (Mrs.) Agnese Dhillon, Principal of the college gave a floral welcome and books from the Dev Samaj Publications as token of Gratitude to the Chief Guest.
Debendra Dalai also asked and inspired the audience into choosing Renewable Sources of Energy for their personal energy.