Tricitynews
Reporter
Chandigarh Feb. 08,
2021:- बॉलीवुड
में निर्देशन क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के बाद निर्माता निर्देशक जीत ढिल्लों सिने
प्रेमियों के लिए जल्द ही पंजाबी रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं।जिसका टाइटल
है "दिलां द जानी"। फ़िल्म मैक्सवेल मोशन्स पिक्चर के बैनर तले बन रही है
और चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के आसपास शूट की जाएगी । इसके लिए चंडीगढ़ में ही ऑडिशन्स
लिए जाएंगे।
जीत ढिल्लों के अनुसार उनकी यह फ़िल्म अगले माह तक फ्लोर पर आ जायेगी और जून
में इसे रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ़िल्म की स्टारकास्ट में सनी ऋषि, सिमरन
गिल, वैष्णवी मुख्य तौर पर है। उन्होंने बताया
कि उनकी एक अन्य फ़िल्म "लॉक डाउन" कोरोना काल में लगे लॉक डाउन पीरियड से
सम्बंधित है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने टेलीविज़न पर आ रहे क्राइम सीरियल "सावधान इंडिया" और सलमान खान अभिनीत "बजरंगी भाईजान" में वो बतौर सहायक निर्देशक काम किया है। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल फरवरी 2022 तक उनकी 04 फिल्में रिलीज हो जाने की संभावना है।