Tuesday, 10 July 2018

दो महिला प्राध्यापिकाओं ने लेक्चरर की नियुक्ति को लेकर जांच की मांग की


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- चंडीगढ़ की दो महिला प्राध्यापिकाओं ने चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित कॉलेज में लेक्चरर की हुई नियुक्ति पर सवालिया निशान लगाते हुए इसकी शिकायत देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उप राष्ट्रपति सहित पंजाब के राज्यपाल, पंजाब के मुख्यमंत्री, चंडीगढ़ की सांसद, गृह सचिव को लिखित शिकायत भेज कर उचित जांच किये जाने की मांग की है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राध्यापिका प्रीत अरोड़ा और रजनीश ने बताया कि वो मेहरचंद महाजन डी॰ए.वी कालेज फ़ार विमेन चंडीगढ़ में असिस्टैंट प्रोफेसर (हिंदी की कान्ट्रेक्ट ) की पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गयी । इंटरव्यू  लेने के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में डाँ गुरमीत सिंह ( अध्यक्ष , हिंदी विभाग पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ) उपस्थित थे । प्रीत अरोड़ा ने बताया कि इंटरव्यू में अपनी योग्यता के अंतर्गत (एम . ए हिंदी में 69.5./. अंको के साथ बी .एड (82./. ) अंक ,  पी एच .डी(हिंदी ) के साथ साथ ( 11 किताबें प्रकाशित , 11 शोध पत्र प्रकाशित ,75 के क़रीब आलेख , (राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में ), 17 पत्र वाचन ,7 सेमिनारो में सहभागिता , कई बार आल इंडिया रेडियो व दूरदर्शन में वक़्ता के रूप में आमन्त्रित , विविध कार्यकर्मों में निर्णायक की भूमिका , व अतिथि संपादक की भूमिका , 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियन्स व नेट एक्सेम्पशन के प्रमाण पत्र  के साथ अपना पूरा प्रोफ़ाइल जमा करवाया । इंटरव्यू  देने सिर्फ़ 4 उम्मीदवार ही आए । परंतु डाँ गुरमीत सिंह ने मेरी योग्यता को दरकिनार करते हुए अपनी ही छात्रा सुनिता कुमारी ( जिसने हाल ही  में डाँ गुरमीत सिंह के निर्देशन में पीं.एच .डी ,हिंदी शुरू की है ) की नियुक्ति कर दी । सुनिता कुमारी  सिर्फ़ नेट की परीक्षा पास है । मेरे साथ यह सरेआम अन्याय हुआ है ।
कुछ इसी प्रकार से प्राध्यापिका रजनीश ने भी अपने साथ इंटरव्यू के दौरान हुए वाकये को बताया।
प्रीत अरोड़ा और रजनीश ने कहा कि  आख़िर शिक्षा क्षेत्र में ऐसा कब तक चलेगा ? ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है । उन्होंने कहा  कि आखिरकार क्यों नहीं योग्यता की परख की जाती ? आख़िर उन्हें  इंसाफ़ कौन देगा ? अगर शिक्षा क्षेत्र में ऐसे ही भ्रष्टाचार व नाइंसाफी चलती रही तो आज के योग्य युवाओं का भविष्य अवश्य ही अन्धकारमय हो जायेगा l अगर हमारे समाज में एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढाओऔर जागो ग्राहक जागोएवं अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की मुहिम चलाई जा रही है तो फिर क्यों योग्यता और ईमानदारी को नज़रंदाज़ किया जाता है l                  
उन्होंने अपील की कि इस  विषय में जल्द से जल्द उचित विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाए और मेहर चंद महाजन डी .ए .वी कालेज फॉर वूमेन, सैक्टर 36,चंडीगढ़ में गलत तरीके से की गई नियुक्ति की निष्पक्ष जाँच की जाए व योग्यता के आधार पर सही उम्मीदवार का चयन किया जाए

Honda 2 Wheelers India Launches 2018 CD 110 Dream DX


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. today announced availability of 2018 CD 110 Dream DX. Highly popular amongst first time motorcycle buyers, new 2018 CD 110 Dream DX traces its legacy to Honda’s first mass motorcycle Dream D which was launched in Japan in 1949.
The 2018 edition of CD 110 Dream DX gets new attractive gold graphics and chrome muffler protector. The utilitarian CD 110 Dream DX gets a heavy duty rear carrier which adds practicality and versatility. The long seat and wheelbase promises a comfortable ride while the strong and durable suspension promises a stress free commute.
Commenting on the new version, Yadvinder Singh Guleria, Senior Vice President - Sales and Marketing, Honda Motorcycle and Scooter India Pvt. Ltd. said that the iconic CD brand has been winning the trust of millions of customers globally since 1966. Taking forward its legacy, 2018 CD 110 Dream DX offers the same level of trust and reliability. We are confident that the new edition too will garner good response from our customers especially when there are sentiments in rural demand.
Powering the CD 110 Dream DX is the trusted 110cc HET (Honda Eco Technology) engine which produces a balance between power and mileage. It brings with it the trusted Honda brand name along with super features like a long seat, high ground clearance, long wheelbase, rear metal carrier and a key lock utility box.

NBFCs Growth Increasingly Driven by AI & Big Data


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- NBFCs are building best-in- class technology to automate the entire process of lending – right from loan origination, customer on-boarding to loan disbursement.
Non-banking financial companies (NBFCs) today are playing a large role in meeting the financial needs of businesses and individuals who have traditionally remained un-served or underserved by the banks. Couple of years back these NBFCs would have been considered as fools to dabble in such unchartered territory where banks used to avoid or neglect.
Banking with underserved was considered to be unsafe. But today the same unbanked and underserved is seen as huge potential for business. All thanks the digital transformation that has seen NBFCs using tools like Artificial Intelligence (AI), Big Data analytics and algorithms to serve their customers, both existing and new segments, much quickly and with lesser hassles and delinquency.
Most NBFCs have automated at least the first leg of loan origination and customer on-boarding. Loan requests are being registered through online and digital platforms of lenders. Traditionally, the process of filling up a bank loan form and waiting for approval would entail a long waiting time. Use of technology has enabled the customer to complete the process online within minutes from their computers and on-the-go from their handheld devices. Aadhaar data enables instant e-KYC or digital verification of customers.
The credit underwriting process, which required an army of people to pour over tonnes of paperwork, has become technology driven. NBFCs are relying on advancements in Artificial Intelligence (AI), Big Data Analysis, Internet of Things (IoT) and Algorithms for alternate credit scoring methods. Social media presence on Facebook, Twitter and WhatsApp etc. and online behavioural patterns is being used to get unique customer insights, psychometric scoring and predictive analysis for possible default.
Devang Mody, Executive Director & CEO, Reliance Money said that the future of NBFCs lies in having originate-to distribute (OTD) business models with a fully integrated back-end, middleware and front-end services for making the entire lending stack technology-driven. This doesn’t simply end at automating the loan origination to loan disbursal processes, but also adopting solutions that would enable companies to quickly react to business events, market and customer demands and have a robust back-end platform that could quickly be adapted and scale up to offer dynamic credit products.
Reliance Money has entered into several tie-ups with global technology companies to digitise and automate their entire lending stack right from customer on-boarding to credit underwriting, decision making, loan disbursals and instant customisation of loan products. With end-to-end digitisation, we are in a time when use of technology is deciding whether a person gets a loan and how much is his eligibility. 
Devang Mody added that technology has become hygiene, and one has no choice but to adopt to stay relevant in the game. Technological innovations has been enabling NBFCs to optimize their workforce and workflows, enhance turnaround time, enable educated and smarter decision-making and ensure availability of credit for new customer segments at the best possible rates. Most important it’s also the demand from the consumers.

कल्याण ज्वेलर्स ने 7 जुलाई से वार्षिक सेल की घोषणा की

By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- देश के सबसे विश्वसनीय एवं प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड्स में से एककल्याण ज्वेलर्स ने बहुप्रतीक्षित कल्याण वार्षिक सेल के जरिए अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। ग्राहकगण 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच भारत में कल्याण ज्वेलर्स की किसी भी आउटलेट में जा सकते हैं और ब्रांड द्वारा तैयार किये गये विभिन्न ऑफर्स का अधिकाधिक लाभ उठा सकते हैं।
विश्वास एवं पारदर्शिता के एक ब्रांड के रूप मेंकल्याण आभूषण के कद्रदानों की आवश्यकता को समझता हैजो ऐसे गहने चाहते हैं जो शुद्धताडिजाइन एवं गुणवत्ता की दृष्टि से उच्च मानकों वाला हो। इसलिए, 11-दिवसीय वार्षिक सेल के दौरानकल्याण ज्वेलर्स अपने सभी खरीदारों को पुराने सोने के एक्सचेंज पर 100 प्रतिशत मूल्य प्रदान कर रहा है।
शादी-विवाह का मौसम बस आने ही वाला हैऐसे में कल्याण यह भी समझता है कि हर दुल्हन अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखना चाहती है। सगाई और विवाह के उत्सवों को ध्यान में रखते हुएकल्याण ज्वेलर्स 50 ग्राम से अधिक के आभूषण की खरीद पर मूल्यवद्र्धित शुल्क (मेकिंग चार्ज पर) पर 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
भारत में आभूषणों की खरीद को व्यापक रूप से शुभ माना जाता है। इसलिए, 25,000 रु. मूल्य के जड़े हुए गहनों की हर खरीद पर,ग्राहकों को सोने का सिक्का नि:शुल्क रूप में भी मिल सकेगा। यही नहीं, 50,000 रु. से अधिक के गहनों की खरीदारी करने वाले ग्राहक स्क्रैच ऐंड विन कंटेस्ट में भाग भी ले सकेंगेऔर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर घरेलू उपकरणों एवं वीयरेबल टेक्नोलॉजी जैसे आकर्षक उपहार भी प्राप्त कर सकेंगे।
इस सेल के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुएकल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशकटीएस कल्याणरामन ने कहा कि कल्याण ज्वेलर्स मेंहमारे ग्राहक ही हमारी हर चीज के केंद्र में होते हैं और हम उन्हें बेहतर कीमतों में सर्वोत्तम उत्पाद उपलब्ध कराकर यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से उनकी आवश्यकताएं पूरी करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुएहमें कल्याण वार्षिक सेल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही हैजिससे हमारे ग्राहक कुछ अत्याकर्षक ऑफर्स के साथ अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैंजैसे-पुराने सोने के एक्सचेंज पर 100 प्रतिशत मूल्यमूल्यवद्र्धित शुल्क पर 25 प्रतिशत की छूटमु त में सोने के सिक्के और स्क्रैच ऐंड विन ऑफर्स। हर महिला का यह हक होता है कि वो सर्वश्रेष्ठ गहना हासिल करेऔर इस ऑफर के साथहम ग्राहकों को कल्याण के गहने लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैंजो हाथ से तैयार किये गये होते हैं और उत्कृष्ट होते हैं।
यह वार्षिक सेल सभी कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में 7 जुलाई से 17 जुलाई, 2018 तक चलेगा। लोकप्रिय वेडिंग कलेक्शन मुहुरतऔर कल्याण के इन-हाउस ब्रांड्स जैसे-तेजस्वीनिमाहमुद्राजियारंगअनोखीग्लोटिक आदि इस सेल में उपलब्ध होंगे।

Chandigarh Sahitya Akademi Invites Unpublished Manuscripts from City Based Writers


By Tricitynews


Chandigarh 10th July:- Chandigarh Sahitya Akademi invites city-based writers (working or residing in Chandigarh) to submit unpublished book-length manuscripts in Hindi, English, Punjabi and Urdu. The best entries would be given financial assistance for publication under Grant- in- Aid scheme of the Akademi. The following categories will be considered in PoetryShort StoryNovelPlay and in Children's Literature.
Entries may be submitted at the Chandigarh Sahitya Akademi office on 1st floor of the Divisional Library, Sector 34. Deadline for submission of manuscripts is 10th August, 2018. Length of manuscripts: Novels/ short stories: minimum 30,000 words, Poetry: minimum 70 pages, Play: minimum 30 pages (printed/ typed). Those authors who have availed Grant-in-Aid in the previous year are not eligible.

Cyient to Unveil Their Transformational X-Band: Transmit and Receive Module at Farnborough Airshow


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- Cyient, a global provider of engineering, manufacturing, geospatial, networks, and operations management services to global industry leaders,will be showcasing their market leading Radio Frequency (RF) capabilities at the 2018 Farnborough International Airshow.This technology enhances both Cyient’s RF design capabilities and their design-led-manufacturing.
The Cyient TRM was developed using non-export controlled components and can be seamlessly applied to multiple radar systems including, ground surveillance,border surveillance, air defense, and airborne fighter radar. The technology can also be easily adapted to multiple configurations such as tile architecture and quad-TRM.
Cyient’s VP for Avionics, Kaushal Jadia,stated that the Cyient Transmit and Receive Module offers a significant value proposition for the global radar market. Cost is often a limiting factor when adopting new sophisticated radar platforms. The Cyient TRM offers a Commercial Off-the-Shelf (COTS) design that eases production processes, increases performance, and lowers costs by more than 30%.
Anand Parameswaran, Senior Vice President, Aerospace and Defense at Cyient, commented that Cyient is continuing to invest in research and development through our NBA program and the TRM is just one of the many ground-breaking technologies that we plan to launch. Our design-led-manufacturing solutions are transforming the A&D product development life cycle, creating a competitive advantage for our customers.


Microsoft Announces Surface Go: Most Portable and Affordable Surface


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- Microsoft announced Surface Go, the most portable and affordable Surface yet. Weighing just more than 500 grams and at 8.9mm thin, the 10” Surface addressed what people wanted from a smaller device lightweight, productive and accessible.
Surface Go brings to consumers what is already expected from a Surface device: a productive 2-in-1 device that supports inking with the Surface Pen; a 3:2 custom calibrated display designed to render the pages of most school textbooks; a built-in with full friction hinge that extends to 165 degrees helps you stay in your flow from tablet to studio mode, and support for type and mouse input with our Signature Type Cover.
Powered by by the 7th Generation Intel Pentium Gold Processor 4415Y, the Surface Go features a fanless design, offering up to 9 hours of battery. Surface Go also has the ports consumers need, including Surface Connect for charging and docking; USB-C 3.1 for data, video, and charging; a headphone jack;and a MicroSD card reader for storage expansion.

कैलिफ़ोर्निया अलमंडस: पोषणविद् अंजू अत्रे ने चितकारा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स व् स्टाफ को स्वस्थ जीवन की महत्ता के बारे में दी जानकारी


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- चितकारा यूनिवर्सिटी में एक परस्पर संवाद सत्र में जानी मानी पोषणविद् अंजू अत्रे ने विद्यार्थियों को आज के भागदौड भरे जीवन में स्वस्थ जीवन की महत्ता के विषय में बताया। बातचीत के दौरान उन्होनें अपने जीवन में छोटे बदलाव के महत्ता को प्रकाशित किया जैसे कि प्रतिदिन एक मुठ्ठी बादाम खाना से और प्रतिदिन नियमित व्यायाम करना स्वस्थ जीवन को व्यवस्थित रखता है। उन्होनें यह भी समझाया कि किस प्रकार बादाम के साथ स्मार्ट स्नैकिंग स्वस्थ जीवन की ओर बढने का एक श्रेष्ठ मार्ग है और पेट का भरने की पूर्णता का अहसास, भार तथा मधुमेह प्रबंधन तथा स्वस्थ ह्रदय की देखभाल में बादाम की भूमिका की व्याख्या की।
कार्यक्रम में बोलते हुए अंजू अत्रे ने कहा कि हमारी व्यस्त दिनचर्या के साथ खुद का स्वस्थ रखना मुश्किल होता जा रहा है, हम अक्सर शिथिल जीवनशैली का शिकार हो जाते हैं। हम सभी को स्वस्थ जीवनशैली के लिए छोटे लेकिन प्रभावी कदम उठाने चाहिए।  इसके लिए एक साधारण का कदम यह है कि बादाम जैसा मेवा खाया जाये। बादाम में आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में है जैसे कि  प्रोटीन, विटामिन ई, आहारीय फाइबर आदिे इसे पोषक तत्वों से भरपूर स्नैक्स बनाते है जिससे आपको दिनभर चुस्त रखने में मदद मिलती है। न्यू इंगलैंड जर्नल  ऑफ मेडेसिन में प्रकाशित शोध दर्शाता है कि जो लोग कम से कम सप्ताह में सात बार बादाम जैसे मेवे का सेवन करते है उनके मृत्यु दर के सभी कारणों में उन लोगों की तुलना में 20 प्रतिशत की कमी पाई गयी जो मेवा नहीं खाते हैं। बीच के खाने के समय में अपूर्ण स्नैक्स की तुलना में बादाम को स्नैक्स के तौर पर खाने से आपकी सेहत में एक स्वस्थ बदलाव आयेगा।
एक मुठ्ठी स्नैक्स चलते चलते खाने वाला स्नैक्स है जिसे कही भी और किसी भी समय खाया जा सकता है। इस मेवे को अपने कॉलेज के बैकपैक में रखिए और क्लास के बीच में खाइये या अपनी डेस्क में रखें और बीच बीच में चबायें।
कार्यक्रम का समापन छात्रों के साथ इस विषय पर परस्पर संवाद के साथ हुआ कि किस प्रकार अपने लिए, उनके परिवारों को स्वस्थ जीवनशैली सुनिश्चित कराई जाये।

भारत बचाओं जनांदोलन में उमड़े युवा कांग्रेसी


By Tricitynews
panchkula 10th July:- हरियाणा युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधीकरार देते हुए आज 'भारत बचाओ जन आंदोलन' की शुरुआत की और इसके तहत मार्च निकाला जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। हाथों में तख्ती लिए युवा कांग्रेसियों ने भाजपा भगाओ, भारत बचाओ के नारे लगाए।  इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी श्रीनिवास मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए । ये आंदोलन पूरे देश में किया जा रहा है और पंचकूला में आॅल इंडिया यूथ कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी व हरियाणा प्रभारी जगदीप कम्बोज गोल्डी, हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू की अध्यक्षता भारत बचाओ जन आंदोलन' की शुरुआत की गई।  
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि यह जन आंदोलन देश में बढ़ती अव्यवस्था और मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ हम लड़ेंगे, युवा कांग्रेसी डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता सँभालने के बाद से ही देश में किसान और युवा की स्थिति दयनीय हो गयी है। देश में महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। किसान को न तो फसल का उचित दाम मिल रहा है और न समय पर भुगतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों और किसानों की स्थिति पहले से काफी बदत्तर कर दी।  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह हरियणा में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ जोड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से काफी परेशान हैं क्योकि इस सरकार ने केवल दमन की निति अपनाई हैं। 
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने कहा कि आजे देश में युवा बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं कि उनकी फसलों की वाजिब कीमत नहीं मिल रही है। देश में महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हाल यह है कि आम आदमी त्रस्त है और सरकार मस्त है। इन हालातों में लोगों के पास आवाज उठाने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा हुआ है।
हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रभारी एंव राष्ट्रीय सचिव जगदीप कम्बोज गोल्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जिसको पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। रोजगार के नाम पर पकौड़ा बेचने का सलाह दे रही है। इस सरकार में किसी को भी अपनी बात रखने का हक नहीं है।
हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू कहा कि 'इस सरकार में महंगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान परेशान हैं कि उनकी फसलों की वाजिब कीमत नहीं मिल रही है। युवा नौकरी न मिलने के कारण परेशान हैं।'नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सरकार ने व्यापार की कमर तोड़ दी है जिससे युवाओं में बेरोजगारी और हताशा बढ़ रही है।
युवा कांग्रेस  प्रधान सौरव गर्ग ने कहा कि यह जन आंदोलन देश मे बढ़ती अव्यवस्था और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद काला धन लाएंगे, लोकपाल लाएंगे। हालात ये हैं कि काला धन आना तो दूर, सरकार की सरपरस्ती में देश का 61,036 करोड़ रूपये का बैंकों का सफ़ेद धन नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे काले चोर लूट कर भाग गए।

शहर में पार्किंग ठेका हुआ रद्द: चंडीगढ़ इंडस्ट्री प्रकोष्ठ ने मेयर को दी बधाई


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- ¿‡ÇUè»É¸U àæãUÚU ·¤è ÂðÇU Âæç·Z¤» ·¤æ ×éÎ÷Îæ Ü{Õð â×Ø â𠥊æÚU ×ð´ ÜÅU·¤æ ãéU¥æ Íæ çÂÀUÜð ÌèÙ-¿æÚU ×ãUèÙæð´ âð ¿Ü ÚUãðU Âæç·Z¤» ·ð¤ ×éÎ÷Îð ·¤æ ¥æç¹ÚU·¤æÚU â×æŠææÙ ãUæð ãUè »ØæÐ ¿‡ÇUè»É¸U Ù»ÚU çÙ»× Ùð §Uâ çÌ×æãUè ·¤è ÚU·¤× â×Ø ÂÚU Ùð ÎðÙð ·ð¤ ¿ÜÌð Âæç·Z¤» ÆðU·¤æ ·¤{ÂÙè ¥æØæü ÅUæðÜ §´UÈý¤æ Âýæ§UßðÅU çÜç×ÅðUÇU ·¤æð ÅUç×üÙðÅU ·¤ÚU çÎØæÐ ÖæÚUÌèØ ÁÙÌæ ÂæÅUèü ¿‡ÇUè»É¸U ·ð¤ §´UÇUSÅU®þè Âý·¤æðcÆU ·ð¤ ÂýÎðàæ â´ØæðÁ·¤ ¥çß ÖâèÙ ß ¥æñlæðç»·¤ ÿæð˜æ ·ð¤ ÃØæÂæçÚUØæð´ Ùð ×ðØÚU Îðßðàæ ×æðÎç»Ü ·¤æð ÕŠææ§üU ÂýÎæÙ ·¤èÐ
ÖæÁÂæ §´UÇUSÅU®þè Âý·¤æðcÆU ·ð¤ ÂýÎðàæ â´ØæðÁ·¤ ¥çß ÖâèÙ Ùð ·¤ãUæ ç·¤ ÂðÇU Âæç·Z¤» ·¤æð ãUÅUæÙð ·¤æ ×éÎ÷Îæ Ü{Õð â×Ø âð ¿Ü ÚUãUæ Íæ ¥æñÚU àæãUÚU ·ð¤ Üæð»æð´ ·ð¤ çÜ° ÂÚÔUàææÙè ·¤æ ·¤æÚU‡æ Öè ÕÙæ ãéU¥æ ÍæÐ çÁâ·¤æ â×æŠææÙ ·¤ÚUßæÙð ·ð¤ çÜ° àæãUÚU ·ð¤ ×ðØÚU Îðßðàæ ×æðÎç»Ü Ü»æÌæÚU ·¤æñçàæàæð ·¤ÚU ÚUãðU Íð ¥æñÚU ©UÙ·¤è ·¤æñçàæàæð ¥æç¹ÚU·¤æÚU Ú´U» Üæ§üUÐ ©UÙ·¤æ ØãUè ·¤ãUÙæ Íæ ç·¤ ÁÕ Âæç·Z¤» S×æÅüU ÙãUè´ ãéU§üU Ìæð Âñâð vØæð´ ÕɸUæØð ÁæØð´, àæãUÚU ·¤è ÁÙÌæ ÂÚU vØæð´ ¥çÌçÚUvÌ ÕæðÛæ ÇUæÜæ Áæ°Ð
¥çß ÖâèÙ Ùð ·¤ãUæ ç·¤ ÆðU·ð¤ÎæÚU âð Âæç·Z¤» ÅUç×üÙðÅU ·¤ÚUÙð âð çßÖæ» ¥ÂÙð ·¤ç×üØæð´ âð Âæç·Z¤» ·¤æð ¿ÜæØð»æÐ §Uââð àæãUÚU ·ð¤ ÙæñÁßæÙæð´ ·¤æð ÚUæðÁ»æÚU ç×Üð»æ ¥æñÚU Âæç·Z¤» ×ð´ Öè âéŠææÚU ãUæð»æÐ ©U‹ãUæð´Ùð ·¤ãUæ ç·¤ ØãU ÁèÌ ×ðØÚU ß àæãUÚUßæçâØæð´ ·¤è ÁèÌ ãñUÐ ©U‹ãUæð´Ùð °·¤ ÕæÚU çȤÚU ×ðØÚU Îðßðàæ ×æðÎç»Ü ·¤æð ÕŠææ§üU ÂýÎæÙ ·¤èÐ

Mata Savinder Hardev Ji Maharaj is Being Honoured as Supreme Spiritual Icon of the Year


By Tricitynews
Chandigarh 10th July:- Nirankari Satguru Mata Savinder Hardev Ji Maharaj is being honoured by the U.S. based International Organization ‘We Care for Humanity’ (WCH) as the 2018 Supreme Spiritual Icon of the year. This Award for the year 2017 was given to Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj.
This information was given by C.L. Gulati, Secretary, Headquarters he said that the Award was conveyed to Her Holiness by a letter dated June 4, 2018 from Her Excellency Princess Maria Torres, the Founder President of the Organization and Chairperson of its Global Order of Dignitaries and Philanthropists (G.O.D.) Awards Committee.
The letter says WCH takes extreme pride announcing that G.O.D. Awards Committee has reached its unanimous decision to recognize Her Holiness as the ‘2018 Supreme Spiritual Icon of the year’ for the exemplary socio-spiritual and charitable activities she has made thus far globally. The Award will be given at a special function to be held in Kolkata on July 28 and 29, 2018 in the presence of luminaries and distinguished guests from all walks of life.
‘We Care for Humanity’ advocates human rights, world peace, green environment, education, health, eradication of poverty and empowerment. Through these Annual Global Dignity Awards, it honours the ‘greatest humanitarians of the world’ who have improved the world through their loud boisterous voice and immense compassion.