Wednesday, 14 December 2016

जल्दी ही बड़े आगाज के साथ पंजाब में हलचल मचाएगी साड़ी सोच पार्टी

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th December:- कुछ महिने पहले पंजाब के राजनीतिक गलीयारे में अपना नाम लिखाने वाली साड़ी सोच पार्टी जल्द ही बड़े ऐलान करने जा रही है ,जिसकी जानकारी आज पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने प्रेस रिलीज़ जारी कर मीडिया  से साँझा की |
पंजाब में ज्यो ज्यो चुनावो को समय नजदीक रहा है पार्टियो मे नये नए चेहरे हर पार्टी मे देखने को रहे है ठीक इसी बात की और इशारा करते हुए पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया के उनकी पार्टी साड़ी सोच के साथ भी पंजाब के राजनिति मे ऊचा रसूख रखने वाले लोग उनसे जुड़ने वाले है जिसकी पक्के तोर पर सभी तेयारी चल रही जिसकी घोषणा जल्दी ही प्रेस कांफ्रेंस कर के की जाएगी |उनहोंने बताया की उनकी पार्टी के साथ पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओ ने पार्टी की सोच को देखते हुए उनसे जुड़ कर पंजाब के सेवा करने का वादा किया है |इसके साथ साथ पार्टी पूरी तेयारी के साथ सभी 117 सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी उन्होंने साथ ही कहा की उनकी पार्टी पंजाब मे नए चेहरों को मोका देना चाहते और जो भी उनकी पार्टी मे आना चाहता है उनका वे स्वागत करते पार्टी में उनका हर प्रकार से सम्मान किया जाएगा |उनकी पार्टी मे किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रष्टाचार नही है जो भी चाहे वो सीधे तोर पर पार्टी के प्रधान दे सीधा संपर्क कर सकते है


उम्मीदवार के समर्थन में परिवार के सदस्यों ने भी किया चुनाव प्रचार

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th December:- चंडीगढ़ नगर निगम के 18 दिसंबर को होने जा रहे चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है I चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अब उम्मीदवारों के साथ साथ उनके पारिवारिक मेम्बर भी चुनाव प्रचार में कूद पड़े है I निगम के वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया के बेटे ऋषभ भाटिया, बेटियां जूही अबरोल व् रूही साहनी ने अपने पतियों और साथियों समेत सेक्टर 32 ए और डी में चुनाव प्रचार कर जतिंदर भाटिया के लिए वोट मांगे I जब की उनकी पत्नी नीलम भाटिया तो पहले दिन से ही जतिंदर भाटिया जी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैI जतिंदर भाटिया के समर्थन में आज पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने शाम सेक्टर 46 में एक रैली को सम्बोधन  किया I उन्होंने इस मौके पर केंद्र में सत्ताधारी मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जम कर  हमला बोला और कहा की सरकार के नोटबंदी के फैसले से आज जन जन परेशान है और ये कह रहे की लोग फैसले से खुश है I उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री ने पता नही कौन से बंद कमरे में सर्वे करवाया और कह दिया की 90 फीसदी नोटबंदी से खुश है I


SBI Launches ‘Home Loan on Wheels Çampaign

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th December:- State Bank of India, the largest Home Loan provider in the country, today launched its ‘Home Loan on Wheels’ Campaign at its Local Head Office, Chandigarh. The vehicles were flagged off at the hands of Anil Kishora, Chief General Manager, Chandigarh in the presence of other senior Executives of the Bank. The campaign intends to extend the benefit of the Bank’s lower interest rate on Home Loans at the doorstep of the customer. SBI is offering Home Loans at 9.10% for women & 9.15% for others upto Rs.75 lacs, which is the lowest rate in the last 6 years.
It provides an excellent opportunity for customers of other Banks to switchover their Home Loans to SBI and reduces their EMI burden, thereby substantially saving on their interest outgo.
The offer also provides additional benefits viz. 100% waiver in processing fees, flexibility of availing loan as an Overdraft and also Top up Loans to meet personal expenditure. Customers can also apply online on https://onlineapply.sbi.co.in for instant sanction of Home Loans. The vehicles will be moving around the city visiting various Housing Societies, Corporate Offices, Educational Institutes etc for creating awareness amongst the public about the Bank’s various Home Loan products.
This campaign is being launched simultaneously across all major cities in the states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh and Jammu & Kashmir.