Monday 4 January 2021

नवीन संभावनाओं के साथ होगा नए वर्ष का आग़ाज़: प्रसिद्ध ज्योतिषी रितु सिंह


 

By Tricitynews

Chandigarh Jan.04, 2021:- प्रसिद्ध ज्योतिषी रितु सिंह की गणना के अनुसार 2021कई समस्याओं के बावजूद कुछ नई सम्भावनाएँ लेकर रहा है ।भारत वर्ष की कुंडली पर अगर विचार करें तो वृषभ लगन की कुंडली में राहू लगन में विराजमान हैं और गोचर में भी राहू लगन में ही विचरण कर रहे हैं साथ ही फ़रवरी के आस पास मंगल का गोचर भी लगन में हो रहा है। ये स्थिति बहुत शुभ नहीं कही जा सकती क्योंकि 2 क्रूर ग्रहों का एक साथ लगन में बैठना कहीं से भी शुभ नहीं है इसकी वजह से भारत वर्ष में कुछ परेशानीआ सकती है, जैसे उपद्रव दंगे फ़साद आगजनी इत्यादि 10 फ़रवरी को :ग्रह नवम्  भाव में मकर राशि में गोचर करेंगे जोकि कही से भी सकारात्मक संकेत नहीं कहा जा सकता। क्योंकि एक ही राशि में नवम् भाव में एक साथ छह ग्रहों का बैठना, जिन की दृष्टि तृतीय भाव पर पड़ेगी ये देश के लिए कुछ समस्याएँ पैदा कर सकते हैं चंद्रमा की महादशा में शनि की अंतर्दशा है और शनि और चंद्रमा एक साथ तृतीय भाव जोकि अष्टम से अष्टम कहा जाता है   वहाँ पर शनि चंद्रमा का एक साथ विराजमान होना जो कि विष योग उपस्थित कर रहा है इसकी वजह से भारत के लोगों को मानसिक तनाव या अवसाद का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष की शुरुआत में चंद्रमा कर्क राशि में है साथ ही नवांश में भी शनि और मंगल का चंद्रमा समस्या देने वाला है ।सारे ग्रहों का एक तरफ़ होना अपने आप में एक परेशानी की स्थिति है। शनि बारहवें भाव में गोचर कर रहा है, शुक्र अस्त है काल सर्प योग स्थित है, वो भी बहुत शुभ नहीं कहा जा सकता। ये योग रोज़गार को भी प्रभावित कर सकती है देश में बेरोज़गारी की समस्या और भी बढ़ सकती है। जून के  बाद जब मंगल अपनी नीच राशि कर्क से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेगा, तब की स्थिति सुधरने के कगार पर आएगी ।जुलाई के बाद बुध की अंतर्दशा शुरू हो रही है, यह भी एक अच्छा संकेत है बुध की अंतर्दशा में समस्याओं से निजात अवश्य मिलेगी। शनि कुंडली के अनुसार योगकारक होने की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। शिक्षा की स्थिति भी बेहतर होगी ।अर्थव्यवस्था में भी सुधार नज़र आने लगेगा। 15 अप्रैल को मंगल मिथुन राशि में द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं, ये समय कुछ बेहतर है कुछ ग्रह काल सर्प से बाहर आएंगे।अगर अंक ज्योतिष से देखें तो 2021 का जोड़ पाँच रहा है, जो बुध का अंक है बुद्धि और अवसरों का कारक बुध अवश् 2021 के प्रभावशाली राहू से निजात दिलाने में सक्षम होंगे। ऐसी संभावना नज़र रही है, इस समय लोग अपनी योग्यता और बुद्धि का उपयोग करके वर्तमान समस्याओं से निकलने का प्रयास करेंगे और एक बार फिर जनजीवन सामान्य हो सकेगा। जून के बाद स्थितियों में सकारात्मक सुधार आएगा।2020 में राहु की वजह से देश में जो नकारात्मक स्थितियां उपस्थित हुई, कोरोना जैसी महामारी जिससे पूरा विश्व त्रस्त रहा, राजनीतिक और आर्थिक उथल पुथल पूरे विश्व में रही लॉकडाउन की वजह से कितने ही व्यापार समाप्त हो गये, कितनी ही नौकरियां चली गई है, राहु ने पूरे साल अपना तांडव जारी रखा 2021 में ग्रहों की स्थिति बदलने से निश्चय ही सकारात्मक सुधार आएगा ।अर्थव्यवस्था पटरी पर आते आते अवश्य ही समय लगेगा    रोज़गार के अवसर निश्चय ही बढ़ेंगे। लोग भावनाओं की अपेक्षा बिज़नेस माइंडेड होंगे। प्रॉफिट और लॉस पर ध्यान देंगे 2021 रिवोल्यूशन का साल है। ट्रांसफॉर्मेशनल का साल है राहु काल का अस्त हो रहा है। दो चंद्रमा का अंक है और एक सूर्य का 2+2+1=5 अर्थात पाँच का अंक बुध की एनर्जी लेकर रहा है। लोग मेहनत करेंगे ये साल बुध प्रधान है। बुध ज्ञान और बुद्धि के साथ साथ एक चंचल और तेज़ गति का ग्रह है ।जीवन में उतार चढ़ाव का प्रतीक है ये एक चमकता हुआ ग्रह है। जो अगर आपको सकारात्मक प्रभाव देगा, तो आपके जीवन को भी चमका देता है। सूर्य के सबसे क़रीब है 1-9 नंबर वालों के लिए ये  वर्ष क्या सौगातें लेकर रहा है। एक नज़र डालते हैं

एक नंबर वालों के लिए यह वर्ष काफ़ी अच्छा होगा उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपने आस पास पीले फूलों को रखना इनके लिए शुभ फलदायी है। जिन लोगों का भाग्यांक या मूलांक दो है उनके लिए इस वर्ष थोड़ा भावनात्मक उतार चढ़ाव रहेगा। अवचेतन बन ज़्यादा प्रभावी रहेगा। इन लोगों के लिए एक चाँदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखना भाग्योदय का कारक बन सकता है

तीन अंक वालों के लिए जोकि गुरू का अंक है गुरू और बुध ज्ञान  और बुद्धि के कारक हैं इनका रिश्ता गुरू और शिष्य की तरह है।  इनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी हाथ में हरे रंग का बैंड पहने अच्छा प्रभाव रहेगा

 चार अंक वाले लोग राहू की एनर्जी को अच्छी तरह अगर इस्तेमाल करें तो यह वर्ष उनके लिए कमाल करेगा कन्फ्यूजन की स्थिति से बाहर आयें गणेशजी की पूजा भाग्योदय कर सकती है। इनके लिए वर्ष अच्छा है

पाँच अंक वाले बुद्धि के द्वारा अपने करियर को नई ऊँचाई देंगे घर के उत्तर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें

अंक 06 जो कि शुक्र का है हमारे जीवन में भौतिक सुख साधनों का प्रतीक है बुध का मित्र ग्रह  होने की वजह से शुक्र के अंक वाले लोगों के लिए ये साल काफ़ी अच्छा होगा उत्तर दिशा में पानी का फाउंटेन रखें

7 के अंक वाले लोग इस वर्ष थोड़ी बेचैनी और अवसाद का सामना कर सकते हैं बेहतर स्थिति के लिए एक हरे रंग के गमले में कोई पीला फूल लगाए ।आठ का अंक जोकि शनि का प्रतीक है इस वर्ष इनको मेहनत थोड़ी ज़्यादा करनी पड़ेगी अगर ये शारीरिक मेहनत के साथ साथ बुद्धि का सदुपयोग  करें तो अच्छे आउट कम्स ला सकते हैं अपने आस पास नीले फूल रखें

नौ यानी मंगल एग्रेशन या ग़ुस्सा मंगल बुध के साथ मिलकर क्रोध बढ़ा सकता है बनते बनते काम आपके क्रोध और जल्दबाज़ी के कारण बिगड़ सकते हैं इसलिए इस वर्ष अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें हाथ में 9 राउंड देकर कलावा  पहने मंगल शुभ प्रभाव देंगे