Monday 29 April 2019

"मजदूर दिवस" पर मरणवरत पर बैठेंगे वयोवृद्ध नेता सरदार सज्जन सिंह


By Tricitynews
Chandigarh 29th April:- पंजाब में कच्चे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए-पंजाब एकट 2016 को लागू करवाने के लिए ठेका मुलाजिम एकशन कमेटी के वरिष्ठ नेता सरदार सज्जन सिंह 1 मई 2019 को "मजदूर दिवस " पर चंडीगढ में मरणव्रत पर बैठेंगे।
सज्जन सिंह पंजाब के आल इंडिया लेवल के एक कर्मठ सीनियर कर्मचारी नेता हैं, जिन्होने 1972,1996 व 2009 में भी मरणव्रत पर बैठ कर पंजाब के कर्मचारियों की कई मुख्य मांगों को केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा हल करवाया ।
हाल ही में पंजाब विधान सभा में संशोधन कर पेश किए बिल पर पंजाब सरकार न कोई फैसला नहीं लिया जिसके कारण 37000 कच्चे कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया। पंजाब में ठेका मुलाजिम एकशन कमेटी काफी समय से संघर्ष कर रही है व प्रधान आशीष जुलाहा ने अपनी मांगों के लिए सैशन में विधान सभा का घेराव भी किया।
आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ भी काफी समय से शासन व प्रशासन से चंडीगढ में कच्चे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पिछले बीस वर्षो से कोई केंद्रीय नीति न होने के कारण पंजाब दवारा बनाई गई 2011की नीति को अपनाने की मांग कर रहा है व चंडीगढ प्रशासन दवारा पंजाब एकट 2016 के संशोधन होने पर चंडीगढ में इस एकट को लागू करने का आश्वासन भी दिया है। चंडीगढ में लगभग 20000 से 25,000 कर्मचारी कांटरैकट व आउटसोर्सिंग सिसटम मे काम कर रहे हैं व बीस वर्षो से चंडीगढ में कोई नीति नहीं है । आल कांटरैकचुअल कर्मचारीसंघ इन कच्चे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। पंजाब व यू टी के कच्चे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में यह कर्मचारी एकता एक नया इतिहास रचेगी। 

Physical Activity and Mental Alertness are the Key to Success: Tapas Dasmohapatra


By Tricitynews
Chandigarh 29th April:- Confederation of Indian industry (CII) Northern Region organised a one-day Workshop on Stress to Success in Chandigarh today. This Experiential Workshop aimed to enrich the life of participants by providing an insight on workload management besides leading a healthy life without stress. The areas which were focused upon include delegation, planning, organising etc.
Tapas Dasmohapatra, Co-Founder, POSSIBLERS emphasised on both physical fitness and mental alertness as the key to success. The Workshop enabled to examine the causes of stress and its impact on the productivity at work. It also explained a range of tools and techniques that people can apply and benefit from in their daily life.
Tapas Dasmohapatra stated the importance of DOSE (Dopamine, Oxytocin, Serotonin and Endorphin) hormones in our life and how to increase their level. In this context, he referred a book titled Happy Chemicals and informed the participants that this book could play a vital role in managing their stress.
The objectives of the Workshop include achieving work life effectiveness, successfully applying scientific techniques to manage stress, turning positive action into positive habits, using techniques in mind-body connection, and understanding the nature and cause of stress.
Delegates from various sectors including manufacturing, healthcare, education, research etc participated in the workshop.

I Haven't Come Here to Make Promises-But to Associate with You: Sunny Deol


By Tricitynews
Gurdaspur 29th April:- The SAD-BJP candidate for Lok Sabha elections from Gurdaspur, Sunny Deol today filed his nomination papers at the office of District Election Officer Vipul Ujwal flanked by the senior leadership of SAD and BJP. 
The union minister Dr Jatinder Singh, General B K Singh, Satpal Singh, Vijay Sampla, Haryana FM Captain Abhimanyu, Sunny Deol's younger brother and actor Bobby Deol, BJP State President Shwet Malik, Ex President Kamal Sharma, Ashwani Sharma, former Deputy Speaker Punjab Nirmal Singh Kahlon, alliance candidate from Amritsar Rajinder Mohan Singh Chhina, BJP Leader Swaran Salaria, akali Dal district president Gurbachan Singh Babbehali and a large number of leaders were present. 
Addressing the massive rally, after filing nomination papers, Sunny Deol said that he had not come to make promises but to associate with the people of Punjab. He said he would work hard to win so that not only Punjab but entire country can progress. He said that Prime Minister Narendra Modi too wants the Punjab to prosper and hence all the demands of Gurdaspur residents will be fulfilled. 
Striking emotional chord with the masses he said that when he was given ticket for Gurdaspur his father actor Dharmender said that Sunny you should accept the opportunity for the sake of his love for Punjab. He made an earnest appeal to peopls to join his movement.
Former Lok Sabha member and recently inducted in SAD seasoned politician Jagmeet Brar said that the Deol family has special bonding with Punjab. Owing to the strong family background Sunny will get landslide victory in the polls. Reacting to an insulting remark made by Captain Amarinder Singh against Sunny Deol, Jagmeet Brar said while the CM Punjab drubs himself as a Fauji he should explain about the antecedents of his Pakistani female friend, who is possibly an ISI agent and ensure that she is not sending India's secrets to Pakistan. Instead this makes Captain a traitor and not Fauji, Brar added. He said that formed MP Vinod Khanna and actor Dharmender are the true sons of Punjab's soils. He said that PM Narendra Modi has proven that neither someone is sharper nor someone is kinder than him. 
Late MP Vinod Khanna's wife Kavita Khanna said that the way people of Gurdaspur assured victory of Khanna, they would instill the same belief in Sunny Deol. 

पवन कुमार बंसल में विभिन्न जनसभाओं को किया संबोधित: निवासी उतरें कांग्रेस के समर्थन में


By Tricitynews
Chandigarh 29th April:- कांग्रेस के कार्यकाल में मनीमाजरा का विकास तेजी के साथ हुआ था। मनीमाजरा में कॉलेज खुलवाने के लिए कांग्रेस ने एक बजट भी सेंशन करवा दिया था लेकिन भाजपा ने इस पर काम शुरू नही किया। शहर में कई जगह डिस्पेसरियां खुलवाने के बावजूद डाक्टरों मेडिकल स्टाफ कमी है। इसका कारण भी भाजपा है जिसने लोगों को विकास के नाम ठगा है। यह बात आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने रविवार मनीमाजरा के सुभाष नगर में निवासियों को एक विशाल जनसभा में संबोधित करते हुए बताई। वे इस विशाल जनसभा में पहुंचे, तो निवासियों ने उनका स्वागत किया और उनके समर्थन में मतदान देने का विश्वास दिलाया।  जिसपर पवन कुमार बंसल ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके सांसद बन जाने पर वे मनीमाजरा का विकास कार्यो में तेजी लायेगें।
इस अवसर पर चंडीगढ़ टैरिटारियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ शहरवासियों को विकास के नाम पर धोखा दिया है कांग्रेस के कार्यकाल में विकास बुलंदियों पर था लेकिन शहर में भाजपा के आते ही शहर बदवाली में तबदिल हो गया। भाजपा ने जनता पर उच्च करों को लाद दिया है और नोटबंदी ने जनता को हताश किया। कांग्रेस यर्थाथवाद पर विश्वास करती है जैसे कि न्याय योजना है जिसके अंर्तगत गरीबी के लिए एक बेजोड़ समाधान है। जिसमें 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रूपये दिये जायेगें।  उन्होंने निवासियों से अपील की कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों के वादों पर विश्वास करें और कांगे्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को ही अपना नेता चुनकर मतदान करें।
वहीँ पवन कुमार बंसल ने रविवार देर रात चंडीगढ़ से सटे गांव कैंबवाला में प्रचार करने पहुंचे तो गांववासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और चुनाव में अपना समर्थन देने का विश्वास दिलाया। पवन  कुमार बंसल ने इस दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में गांवों का विकास कार्य जोरों पर था लेकिन भाजपा के जाने से विकास कार्यो थम गये। भाजपा चाहती तो कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यो को आगे तक ले जा सकती थी लेकिन ऐसा करने में भाजपा विफल रही। 
गांवों का आधुनिकरण उन्हें मॉर्डन गांवों को दर्जा देना मेरा(पवन कुमार बंसल) सपना है जिसे मैं सत्ता में आकर पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में शहर के गांवों को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिये गये थे तथा कोई भी विकास नही किया गया। उन्होंने कहा कि गांवों को अच्छी डिस्पेंसरी, स्कूलों, दुरूस्त सीवरेज सिस्टम और जल स्तोत्र संसाधन जैसी मूलभूत सुविधाओं की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकारी नौकरियों में आयु को बढाया परन्तु नौकरियों के अवसर प्रदान नही किये जिससे शहर में रोजगार के अवसर थम गये हैं, और बेरोजगारी उत्पंन हो गई है। 
उन्होंने कहा कि गांवों को नगर निगम में शामिल किये जाने से गांववासियों में एक खौफ उत्पंन हो गया है खासकर उनका जिनके घर लाल डोरे से बाहर हैं। गांववासियों ने गांवों के विकास के लिए अलग से बजट पास करवानें की मांग की है। जिसपर पवन कुमार बंसल ने उन्हें आश्वस्त किया कि सांसद बन जाने पर वे उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करेंगे।