Sunday, 19 December 2021

यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स ने कराटे स्पोर्ट्स कला को प्रमोट करने के लिए करवाया बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.19, 2021:- कराटे स्पोर्ट्स कला को प्रमोट करने के उद्देशय से यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स (शोटोकन एक्ट) द्वारा बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट और अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई पी एस- श्रुति अरोड़ा ने की।

  यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर और प्रमुख कोच सतीश कुमार ने बताया कि देश भर में कराटे स्पोर्ट्स (शोटोकन एक्ट) कला को स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर ही केवल सेल्फ डिफेन्स में प्रमोट किया जा रहा है,बल्कि कराटे स्पोर्ट्स अब राष्ट्रीय खेलों और एशियाई गेम्स इत्यादि में भी अब एक प्रमुख इवेंट बन चूका है।

इसी कड़ी में सेक्टर 29 के गढ़वाल भवन में आयोजित बेल्ट ग्रेडेशन सेरेमनी में विभिन्न शहरों के लगभग 100  स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।  आर्यन गुप्ता को बेस्ट स्टूडेंट-2021 के खिताब से नवाजा गया। आई पी एस- श्रुति अरोड़ा ने आर्यन गुप्ता को उनकी अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया। श्रुति अरोड़ा ने इस दौरान बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट में से 50 एलिजिबल स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट्स दे सम्मानित किया और सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वो खेलों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेते हुए अपना, अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने स्टूडेंट्स को किक बॉक्सिंग ट्रेनिंग, स्ट्रीट फाइटिंग ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिग और मार्शल आर्ट्स वेपन्स ट्रेनिंग में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से केवल तनाव काम होता है बल्कि इससे माइंड और बॉडी को ज्यादा से ज्यादा एनर्जी भी मिलती है। 

वहीँ इस दौरान विशेष ट्रेनर सतपाल और परवीन कुमार को भी मुख्य अतिथि श्रुति अरोड़ा द्वारा उनके हार्ड वर्क के लिए सम्मानित किया गया।

 

यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स ने कराटे स्पोर्ट्स कला को प्रमोट करने के लिए करवाया बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.19, 2021:- वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 11 से युवा व शिक्षित उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने रविवार छुट्टी का दिन होने का भरपूर फायदा उठाते हुए वार्ड के अधीन आते लगभग सभी एरिया को कवर कर वार्ड के सभी मतदाताओं तक पहुंच बनाई। अनूप गुप्ता ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत नित्य की तरह प्रभु चरणों मे माथा टेक और अपनी माता नीलम गुप्ता जी सहित परिवार के अन्य बजुर्ग सदस्यों का आशीर्वाद लेकर की। उन्होंने अपनी टीम के साथ आज सवेरे सेक्टर 18 सी के रेजिडेंशियल एरिया में चुनाव प्रचार किया। इस मौके उनके साथ उनकी माता जी नीलम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

   इसके बाद अनूप गुप्ता ने वार्ड के अन्य हिस्सों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सहयोग से नुक्कड़ मीटिंगों में हिस्सा लेते हुए वार्ड को लेकर अपने स्पष्ट और प्रभावशाली विज़न और चुनाव घोषणा पत्र पर भी चर्चा की।उन्होंने वार्ड निवासियों से कमल के फूल के सामने वाला बटन दबा करउन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की वार्ड में अन्य पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का वार्ड को लेकर न कोई नजरिया है और न ही विज़न। लेकिन वो वार्ड के सम्पूर्ण और चंहुमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध है।

 

वार्ड नंबर 11 उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने रविवार छुट्टी का दिन होने से वार्ड के ज्यादातर मतदाताओं तक बनाई पहुंच

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.19, 2021:- वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 11 से युवा व शिक्षित उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने रविवार छुट्टी का दिन होने का भरपूर फायदा उठाते हुए वार्ड के अधीन आते लगभग सभी एरिया को कवर कर वार्ड के सभी मतदाताओं तक पहुंच बनाई। अनूप गुप्ता ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत नित्य की तरह प्रभु चरणों मे माथा टेक और अपनी माता नीलम गुप्ता जी सहित परिवार के अन्य बजुर्ग सदस्यों का आशीर्वाद लेकर की। उन्होंने अपनी टीम के साथ आज सवेरे सेक्टर 18 सी के रेजिडेंशियल एरिया में चुनाव प्रचार किया। इस मौके उनके साथ उनकी माता जी नीलम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

   इसके बाद अनूप गुप्ता ने वार्ड के अन्य हिस्सों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सहयोग से नुक्कड़ मीटिंगों में हिस्सा लेते हुए वार्ड को लेकर अपने स्पष्ट और प्रभावशाली विज़न और चुनाव घोषणा पत्र पर भी चर्चा की।उन्होंने वार्ड निवासियों से कमल के फूल के सामने वाला बटन दबा करउन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की वार्ड में अन्य पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का वार्ड को लेकर न कोई नजरिया है और न ही विज़न। लेकिन वो वार्ड के सम्पूर्ण और चंहुमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध है।

 

बंटी ने सेक्टर 42 में चुनाव प्रचार और नुक्कड़ मीटिंगें कर मतदाताओं से अपने हक में मांगे वोट: वार्ड के चंहुमुखी विकास के लिए विज़न डॉक्यूमेंट किया है तैयार: जसबीर सिंह बंटी

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.19, 2021:- वार्ड नंबर 24(सेक्टर 36, 42, गांव अटावा और आदर्श कॉलोनी) से कांग्रेस के युवा और समाजसेवी प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी ने आज सवेरे सेक्टर 36 के फ्रेग्रेन्स गार्डन में सुबह की सैर कर रहे लोगों से मुलाकात कर उन्हें शहर और वार्ड के चंहुमुखी विकास के लिए उनके हक में मतदान करने की अपील की। बंटी ने इसके अलावा सेक्टर 42 के रिहायशी एरिया में नुक्कड़ मीटिंगों में भी हिस्सा लेते हुए वार्ड निवासियों को पेश रही विभिन्न समस्याओं और मुलभुत सुविधाओं के अभाव पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि जीत कर आने पर वो सभी समस्याओं और मुलभुत सुविधाओं के अभाव को दूर करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने वार्ड निवासियों से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे के निशान के आगे का बटन को दबा कर उन्हें विजयी बना कर निगम सदन में भेजने की अपील की, ताकि वो वार्ड की बेहतरी और सम्पूर्ण विकास में योगदान दे सकें।

उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वार्ड निवासियों से कहा कि वो वार्ड के निवासी हैं। वार्ड निवासियों के सेवा में वो सदैव उपलब्ध रहेंगे। वार्ड और वार्ड के निवासियों की बेहतरी के लिए उन्होंने एक विज़न डॉक्यूमेंट् तैयार कर रखा है। उनके सहयोग और समर्थन से जीत कर आने पर वो अपने सभी वादों को प्राथमिकता के तौर पर अमल में लाएंगे।