By Tricitynews Reporter
Chandigarh, Dec.19, 2021:- कराटे स्पोर्ट्स कला को प्रमोट करने के उद्देशय से यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स (शोटोकन एक्ट) द्वारा बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट और अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई पी एस- श्रुति अरोड़ा ने की।
यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर और प्रमुख कोच सतीश कुमार ने बताया कि देश भर में कराटे स्पोर्ट्स (शोटोकन एक्ट) कला को स्कूल,
कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर ही न केवल सेल्फ डिफेन्स में प्रमोट किया जा रहा है,बल्कि कराटे स्पोर्ट्स अब राष्ट्रीय खेलों और एशियाई गेम्स इत्यादि में भी अब एक प्रमुख इवेंट बन चूका है।
इसी कड़ी में सेक्टर 29 के गढ़वाल भवन में आयोजित बेल्ट ग्रेडेशन सेरेमनी में विभिन्न शहरों के लगभग 100 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
आर्यन गुप्ता को बेस्ट स्टूडेंट-2021 के खिताब से नवाजा गया। आई पी एस-
श्रुति अरोड़ा ने आर्यन गुप्ता को उनकी अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया। श्रुति अरोड़ा ने इस दौरान बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट में से 50 एलिजिबल स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट्स दे सम्मानित किया और सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वो खेलों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेते हुए अपना, अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने स्टूडेंट्स को किक बॉक्सिंग ट्रेनिंग, स्ट्रीट फाइटिंग ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिग और मार्शल आर्ट्स वेपन्स ट्रेनिंग में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से न केवल तनाव काम होता है बल्कि इससे माइंड और बॉडी को ज्यादा से ज्यादा एनर्जी भी मिलती है।
वहीँ इस दौरान विशेष ट्रेनर सतपाल और परवीन कुमार को भी मुख्य अतिथि श्रुति अरोड़ा द्वारा उनके हार्ड वर्क के लिए सम्मानित किया गया।