Tuesday 17 March 2020

तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन सरबजीत कौर ने गरीब बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन


By Tricitynews
Chandigarh 17th Mar, 2020:- तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन सरबजीत कौर ने अपना जन्मदिन अपने स्कूल के बच्चों ओर स्टाफ के साथ मनाया। इस अवसर पर दविंदर कौर संधू "अध्यक्षा " तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी(हरियाणा) ने सरबजीत कौर को तहेदिल से मुबारकबाद दी और कहा कि वो समाज के उस तबके कि बेहतरी के लिए काम कर रही है जो वर्षो से दबा कुचला है। ये अपने आप मे सराहनीय कार्य है।
तथास्तु स्कूल की कोर्डिनेटर मंजू अनेजा ने इस अवसर पर सरबजीत कौर को बेहतर स्वास्थ्य तथा लंबी उम्र की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सरबजीत कौर हमेशा महिलाओं की प्रेरणा बन कर उपस्थित रहेंगी।  सारे स्कूल के स्टाफ ने सरबजीत कौर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
जगत गुरु पंचानंद गिरी महाराज जी, ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए सरबजीत कौर को इसी प्रकार समाज सेवा मे जुटे रहने का आर्शीवाद देते हुए उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
तथास्तु पंचकूला अध्यक्षा सविता रावल, ढकौली से रेखा कालिया व स्कूल की टीचर सरोज व सिमरन ने भी सरबजीत को बधाई दी। मैडम ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा ओर बच्चों को मिठाइयां तथा रिफ्रेशमेंट दी।

गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल में खुलेगा उत्तर भारत का पहला आई बैंक: जरूरतमंद मरीज का कोर्निया ट्रांसप्लांट होगा पूर्णतः फ्री


By Tricitynews
Chandigarh 17th Mar, 2020:- चंडीगढ़ में उत्तर भारत का पहला आई बैंक खुलने जा रहा है। ये आई बैंक सेक्टर 18 स्थित गुरु का लंगर चैरिटेबल आई हॉस्पिटल में स्थापित किया जाएगा। ये जानकारी गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल के जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल ने दी।
एच एस सभरवाल ने बताया कि आई बैंक की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इंस्पेक्शन कर इसके लिए जन जागरूकता शुरू कर देने को कह दिया गया है। एच एस सभरवाल ने आगे बताया कि ये उत्तर भारत का पहला और बड़ा आई बैंक होगा। इसकी शुरुआत हो जाने पर उन लोगों के लिए अच्छी खबर होगी, जिनकी आंखों की रोशनी जा चुकी है। अब बिना पैसा खर्च किये कोर्निया ट्रांसप्लांट कर सकते है। एच एस सभरवाल ने आगे बताया कि इसकी शुरूआत से पहले जान जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी। जिसके तहत गुरु का लंगर चैरिटेबल आई हॉस्पिटल की ओर से 05 सदस्यीय टीम मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानो में विजिट करेगी और नेत्र दान जैसे पुण्य कार्य के लिए जागरूक करेगी। ताकि लोग मृत्यु पश्चात नेत्रदान के लिए प्रेरित होकर शपथ ग्रहण करें।एच एस सभरवाल ने बताया कि नेत्रदान करने वाले परिवार को उनके इस नेक काम के लिए सम्मानित किया जाएगा।
एच एस सभरवाल के अनुसार कोर्निया ट्रांसप्लांट के लिए पी जी आई में लगभग 4 साल की वेटिंग है। जबकि इस आई बैंक की शुरुआत होते ही मात्र एक हफ्ते के भीतर मरीज का कोर्निया ट्रांसप्लांट कर उसे जरूरी मेडिसिन सहित घर भेज दिया जाएगा। उनके अनुसार कोर्निया ट्रांसप्लांट के लिए मृतक की आंख को सुरक्षित रखने के लिए अमेरिका से सवा करोड़ रुपये की एक मशीन भी मंगवा ली गई है। उन्होंने बताया कि आई बैंक की शुरूआत होने के बाद हॉस्पिटल की तरफ से कोर्निया ट्रांसप्लांट पूरी तरह से मुफ्त में होगा। पी जी आई में यहां कोर्निया ट्रांसप्लांट के लिए 25-30 हजार खर्च आता है, वही उनके यहाँ ये फ्री होगा। इसके अलावा मरीजों के रहने खाने की व्यवस्था भी हॉस्पिटल की तरफ से होगी।
वही गुरु का लंगर चैरिटेबल आई हॉस्पिटल के प्रवक्ता रविन्द्र सिंह बिल्ला ने वताया की आई हॉस्पिटल द्वारा शुरू किए जा रहे इस प्रयास से लोगों को बहुत फायदा होगा। 
वहीं इस अवसर पर सौरभ केमिकल की तरफ से गुरु का लंगर चैरिटेबल आई हॉस्पिटल को 28 लाख रुपए की कीमत की एक मशीन भी डोनेट की गई। जिसके जरिये डोनेट की गई आंखों की स्ट्रेंथ की जांच की जा सकती है।
सौरभ केमिकल के चैयरमैन परवीन गोयल ने कहा कि हॉस्पिटल द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए इस मशीन को सौंपा गया है।