By Tricitynews
Chandigarh 17th Mar,
2020:- तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक
स्कूल की चैयरपर्सन सरबजीत कौर ने अपना जन्मदिन अपने स्कूल के बच्चों ओर स्टाफ के साथ
मनाया। इस अवसर पर दविंदर कौर संधू "अध्यक्षा " तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी(हरियाणा)
ने सरबजीत कौर को तहेदिल से मुबारकबाद दी और कहा कि वो समाज के उस तबके कि बेहतरी के
लिए काम कर रही है जो वर्षो से दबा कुचला है। ये अपने आप मे सराहनीय कार्य है।
तथास्तु स्कूल की कोर्डिनेटर मंजू अनेजा ने इस अवसर पर सरबजीत कौर को
बेहतर स्वास्थ्य तथा लंबी उम्र की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सरबजीत कौर हमेशा महिलाओं
की प्रेरणा बन कर उपस्थित रहेंगी। सारे स्कूल
के स्टाफ ने सरबजीत कौर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
जगत गुरु पंचानंद गिरी महाराज जी, ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए सरबजीत
कौर को इसी प्रकार समाज सेवा मे जुटे रहने का आर्शीवाद देते हुए उनके जन्मदिन पर हार्दिक
शुभकामनाएं दीं।
तथास्तु पंचकूला अध्यक्षा सविता रावल, ढकौली से रेखा कालिया व स्कूल
की टीचर सरोज व सिमरन ने भी सरबजीत को बधाई दी। मैडम ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा
ओर बच्चों को मिठाइयां तथा रिफ्रेशमेंट दी।
No comments:
Post a Comment