Friday, 24 February 2017

राज काली की एल्बम का नया गाना 'भोलेनाथ' रिलीज़

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 24th February:- महाशिवरात्रि का त्यौहार आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गयाआज शिवजोत एन्क्लेव खरड़ मे भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रूद्र महादेव सेवा दल के सोजन्य से तीसरे बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गयाजिसमे भोलेनाथ गाने से सुर्खियो मे आए राज काली ने अपनी शानदार परफॉरमेंस देकर वहा आए लोगो का दिल जीत लिया |  इस अवसर पर राज काली ने अपनी एल्बम का नया गाना  'भोलेनाथअधिकारिक तौर पर रिलीज़  भी किया |
राज काली ने बताया कि उनकी बड़ी तमन्ना थी कि वे अपनी आवाज को जनता के सामने लाए और अपने हुनर को तराशें | इससे पहले राज काली डांस डायरेक्टर, कोरेओग्राफेर के रूप मे अपने हुनर को लोगो सामने पेश कर  चुके है|
भोले नाथ गाने के ट्रैक के विडियो को रफ़्तार रिकार्ड्स और शैगी बॉस ने  बड़े ही शानदार भाव से पेश करने की कोशिश की है |
यह गाना पहले से ही भोलेनाथ नाम से  यूटूब और जी टी सी हिंदी और एम् एच वन पर आपको देखने को मिल रहा है. राज काली ने बताया कि उन्होंने यह गाना युटुब पर लगभग दस दिन पहले ही डाला है| जिसे अब तक 8.5 लाख व्यू मिल चुके है| उन्होंने बताया कि जब यह गाना ओन एयर हुआ तो उन्हें उम्मीद नही थी कि उन्हें इतनी कामयाबी मिलेगी| अपनी इस कामयाबी पर राज काली अपने सहयोगियो के साथ सभी दर्शको का भी शुक्रिया करते है| राज काली ने बताया  की उनका यह गाना किसी भी तरह के नशे को प्रमोट  नही करता |.इस मोके पर उनके साथ प्रोडक्शन हेड जैन साहब  भी मोजूद रहे |




Ichha to Fight Evil Gilheri in Ichhapyaari Naagin

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 24th February:- Sony SAB’s Ichhapyaari is currently showing a lot of up’s and down’s in the love life of Ichha and Babble.
In the upcoming track we will see that Mayuresh (Akash Talwar) being introduced to the Pehelwans. Mayuresh comes with a marriage proposal for Ichha (Priyal) but, Ichha refuses to marry Mayuresh. Fuming with the rejection Mayuresh threatens Ichha that he will reveal her real identity in front of the family.
Then, evil Gilheri who is Gilnaar attacks Ichha, Ichha screams with pain and faint in Mayuresh’s arm. On hearing Ichha scream, the pehelwan family gathers, Mayuresh tells the family that a leopard has attacked Ichha but he saved her at the right time. Ichha then figures out that Gungun is the gilheri but in turn Gungun clears that she was not the one who attacked Ichha but it was the evil Gilheri Gilnaar who was sent by Vishnaini.
Gungun also advises Ichha that if she wants to know the real identity of Mayuresh, she should visit the magical pond in the jungle, where she has to collect the water and throw it on Mayuresh to know who he is actually.
On Gunguns advice Ichha goes to the jungle. While on her way she faces a wild boar and his team. Then Gilnaar attacks Ichha again.
Commenting on the track, Priyal Gor who plays Ichha said that this track is interesting as Ichha will be seen fighting the evil Gilnaar.  Also since Mayuresh appears to be a very mysterious character, Ichha is in dilemma of his real identity.




हल्लोमाजरा निवासी ने नर्सिंग होम पर बच्चा बदले जाने के लगाए आरोप:पुलिस ने शिकायत पर नही की कोई कार्यवाही नर्सिंग होम प्रबंधन ने आरोपों को बताया निराधार

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 24th February:- चंडीगढ़ हल्लोमाजरा निवासी जसविंदर सिंह ने सेक्टर 21 के एक नर्सिंग होम में उनकी पत्नी की 15 फरबरी 2016 में डिलीवरी के दौरान बच्चा बदले जाने की शिकायत के मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही किये जाने के आरोप लगाए है। उन्होंने इस सम्बन्ध में चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारियों से भी गुहार लगाई है पर अभी तक उन्हें न्याय नही मिल पाया है
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 02 बच्चे पहले है और उनकी दोनों कि डिलीवरी  सेक्टर 21 के संगीता नर्सिंग होम में हुयी है। अपने अगले बच्चे के डिलीवरी के लिए भी 13 फरवरी 2016 को अपनी पत्नी रीना को संगीता नर्सिंग होम में एडमिट करवाया था। 15 फरवरी को उनकी पत्नी को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया ।डिलीवरी सुबह साढे 06 बजे हुयी थी जबकि उन्हें पुरे 01घंटे बाद बताया गया की उन्हें लड़की हुयी है। उन्होंने इसे भगवान् कि रज़ा समझ कर कबूल किया और बच्चे को अपना लिया। जसविंदर सिंह ने बताया कि उनके परिवार में सब कुछ ठीकठाक चल रहा था कि एक दिन उनकी पत्नी को उनके जीजा जी सुखविंदर सिंह का फ़ोन आया कि डिलीवरी के दौरान अनेक बच्चा बदल दिया गया था और डिलीवरी के दौरान उन्हें लड़की नही लड़का हुआ था। सुखविंदर सिंह ने यह भी बताया था की उनका बच्चा इन दिनों पंजाब के अमृतसर जिले में है। पहले तो उन्हें उनकी बातों और अपने कानो पर यकीन नही हुआ। पर जीजा जी के बार बार इस बारे में जोर दिए जाने पर उन्होंने अपने दूसरे रिश्तेदारों से बातचीत क़ी तो सब हैरान हो गए।
जसविंदर सिंह ने बताया क़ी जीजा सुखविंदर सिंह पर यकीन कर पाने का कारण था क़ी उनके साथ रिश्तों में खटास चल रही है। किसी पारिवारिक मामले को लेकर उनसे दूरियां बनी हुयी है पर उनके कहने पर जब हमने संगीता नर्सिंग होम में जाकर पता करने क़ी बात कही तो उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम वाले उन्हें कुछ नही बताएंगे अगर उन्हें अपना बच्चा चाहिए तो 20 लाख रुपये दिए जाए इसमें से संगीता नर्सिंग होम और दूसरे लोगों को पैसे दिए जाएंगे।
जसविंदर सिंह ने बताया कि बच्चा पाने के लिए उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पब्लिक विंडो पर शिकायत दी। पर सेक्टर 19 थाना पुलिस ने उन्हें पहले बुला कर शिकायत सुनने कि बजाए सीधा संगीता नर्सिंग होम प्रबंधन से संपर्क साधा। बाद में उन्हें बुलाया गया, जब उन्होंने जांच अधिकारी को पूरी बात बताई और कहा कि उनके पास जीजा सुखविंदर सिंह जी से बच्चा बदला जाने और पैसे मांगे जाने कि रिकॉर्डिंग कि सी डी है तो जांच अधिकारी ने कहा कि ऐसी सी डी' तो वह 10 बना सकता है। उन्होंने कहा कि उनके केस में कोई दम नही है और इस मामले में कुछ नही हो सकता।
जसविंदर सिंह और उनकी पत्नी रीना ने बताया कि उनके जीजा सुखविंदर सिंह को जब पता चला कि हमने पुलिस को शिकायत दी है तो उसने उनकी बहिन को तलाक दिए जाने कि धमकी देकर शिकायत वापिस लिए जाने का दबाब बनाया।
जसविंदर सिंह और उनकी पत्नी रीना ने कहा की जब उन्हें पुलिस से इन्साफ नही मिला तो उन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया। यहाँ से उन पूरा इन्साफ मिलने की उम्मीद है
वहीँ जब इस बारे में संगीतानर्सिंग होम के प्रबंधन से बात कि गयी तो डॉक्टर संगीता ने बताया कि जसविंदर सिंह द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार है इन तथ्यों में कोई भी सच्चाई नही है, बल्कि उनके बच्चे का तो डी एन टेस्ट भी रखा है। वह परिवार सच्चाई मानने को तैयार ही नही है