By Tricitynews Reporter
Chandigarh 24th February:- महाशिवरात्रि का त्यौहार आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| आज शिवजोत एन्क्लेव खरड़ मे भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रूद्र महादेव सेवा दल के सोजन्य से तीसरे बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे भोलेनाथ गाने से सुर्खियो मे आए राज काली ने अपनी शानदार परफॉरमेंस देकर वहा आए लोगो का दिल जीत लिया | इस अवसर पर राज काली ने अपनी एल्बम का नया गाना 'भोलेनाथ' अधिकारिक तौर पर रिलीज़ भी किया |
राज काली ने बताया कि उनकी बड़ी तमन्ना थी कि वे अपनी आवाज को जनता के सामने लाए और अपने हुनर को तराशें | इससे पहले राज काली डांस डायरेक्टर, कोरेओग्राफेर के रूप मे अपने हुनर को लोगो सामने पेश कर
चुके है|
भोले नाथ गाने के ट्रैक के विडियो को रफ़्तार रिकार्ड्स और शैगी बॉस ने
बड़े ही शानदार भाव से पेश करने की कोशिश की है |
यह गाना पहले से ही भोलेनाथ नाम से
यूटूब और जी ई टी सी हिंदी और एम् एच वन पर आपको देखने को मिल रहा है. राज काली ने बताया कि उन्होंने यह गाना युटुब पर लगभग दस दिन पहले ही डाला है| जिसे अब तक 8.5 लाख व्यू मिल चुके है| उन्होंने बताया कि जब यह गाना ओन एयर हुआ तो उन्हें उम्मीद नही थी कि उन्हें इतनी कामयाबी मिलेगी| अपनी इस कामयाबी पर राज काली अपने सहयोगियो के साथ सभी दर्शको का भी शुक्रिया करते है| राज काली ने बताया
की उनका यह गाना किसी भी तरह के नशे को प्रमोट
नही करता |.इस मोके पर उनके साथ प्रोडक्शन हेड जैन साहब
भी मोजूद रहे |