Friday, 24 February 2017

हल्लोमाजरा निवासी ने नर्सिंग होम पर बच्चा बदले जाने के लगाए आरोप:पुलिस ने शिकायत पर नही की कोई कार्यवाही नर्सिंग होम प्रबंधन ने आरोपों को बताया निराधार

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 24th February:- चंडीगढ़ हल्लोमाजरा निवासी जसविंदर सिंह ने सेक्टर 21 के एक नर्सिंग होम में उनकी पत्नी की 15 फरबरी 2016 में डिलीवरी के दौरान बच्चा बदले जाने की शिकायत के मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही किये जाने के आरोप लगाए है। उन्होंने इस सम्बन्ध में चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारियों से भी गुहार लगाई है पर अभी तक उन्हें न्याय नही मिल पाया है
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 02 बच्चे पहले है और उनकी दोनों कि डिलीवरी  सेक्टर 21 के संगीता नर्सिंग होम में हुयी है। अपने अगले बच्चे के डिलीवरी के लिए भी 13 फरवरी 2016 को अपनी पत्नी रीना को संगीता नर्सिंग होम में एडमिट करवाया था। 15 फरवरी को उनकी पत्नी को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया ।डिलीवरी सुबह साढे 06 बजे हुयी थी जबकि उन्हें पुरे 01घंटे बाद बताया गया की उन्हें लड़की हुयी है। उन्होंने इसे भगवान् कि रज़ा समझ कर कबूल किया और बच्चे को अपना लिया। जसविंदर सिंह ने बताया कि उनके परिवार में सब कुछ ठीकठाक चल रहा था कि एक दिन उनकी पत्नी को उनके जीजा जी सुखविंदर सिंह का फ़ोन आया कि डिलीवरी के दौरान अनेक बच्चा बदल दिया गया था और डिलीवरी के दौरान उन्हें लड़की नही लड़का हुआ था। सुखविंदर सिंह ने यह भी बताया था की उनका बच्चा इन दिनों पंजाब के अमृतसर जिले में है। पहले तो उन्हें उनकी बातों और अपने कानो पर यकीन नही हुआ। पर जीजा जी के बार बार इस बारे में जोर दिए जाने पर उन्होंने अपने दूसरे रिश्तेदारों से बातचीत क़ी तो सब हैरान हो गए।
जसविंदर सिंह ने बताया क़ी जीजा सुखविंदर सिंह पर यकीन कर पाने का कारण था क़ी उनके साथ रिश्तों में खटास चल रही है। किसी पारिवारिक मामले को लेकर उनसे दूरियां बनी हुयी है पर उनके कहने पर जब हमने संगीता नर्सिंग होम में जाकर पता करने क़ी बात कही तो उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम वाले उन्हें कुछ नही बताएंगे अगर उन्हें अपना बच्चा चाहिए तो 20 लाख रुपये दिए जाए इसमें से संगीता नर्सिंग होम और दूसरे लोगों को पैसे दिए जाएंगे।
जसविंदर सिंह ने बताया कि बच्चा पाने के लिए उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पब्लिक विंडो पर शिकायत दी। पर सेक्टर 19 थाना पुलिस ने उन्हें पहले बुला कर शिकायत सुनने कि बजाए सीधा संगीता नर्सिंग होम प्रबंधन से संपर्क साधा। बाद में उन्हें बुलाया गया, जब उन्होंने जांच अधिकारी को पूरी बात बताई और कहा कि उनके पास जीजा सुखविंदर सिंह जी से बच्चा बदला जाने और पैसे मांगे जाने कि रिकॉर्डिंग कि सी डी है तो जांच अधिकारी ने कहा कि ऐसी सी डी' तो वह 10 बना सकता है। उन्होंने कहा कि उनके केस में कोई दम नही है और इस मामले में कुछ नही हो सकता।
जसविंदर सिंह और उनकी पत्नी रीना ने बताया कि उनके जीजा सुखविंदर सिंह को जब पता चला कि हमने पुलिस को शिकायत दी है तो उसने उनकी बहिन को तलाक दिए जाने कि धमकी देकर शिकायत वापिस लिए जाने का दबाब बनाया।
जसविंदर सिंह और उनकी पत्नी रीना ने कहा की जब उन्हें पुलिस से इन्साफ नही मिला तो उन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया। यहाँ से उन पूरा इन्साफ मिलने की उम्मीद है
वहीँ जब इस बारे में संगीतानर्सिंग होम के प्रबंधन से बात कि गयी तो डॉक्टर संगीता ने बताया कि जसविंदर सिंह द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार है इन तथ्यों में कोई भी सच्चाई नही है, बल्कि उनके बच्चे का तो डी एन टेस्ट भी रखा है। वह परिवार सच्चाई मानने को तैयार ही नही है

No comments: