Monday 16 September 2019

द लास्ट बेंचर्स और क्लब 19 ने लगाया "कहो प्लास्टिक को न" जागरूकता शिविर


By Tricitynews
Chandigarh 16th September:- एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस और क्लब 19 के आपसी सहयोग से आज सेक्टर 19 ऐ की ग्रीन बेल्ट में कहो प्लास्टिक को न जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को प्लास्टिक और पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान से अवगत करवाया गया। शिविर में 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । इस मौके क्लब 19 के प्रेजिडेंट संगीता अग्रवाल और वाईस प्रेजिडेंट निधि गुप्ता सहित एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला, अनिता जिंदल, रितु, तारिका  और रीटा भी मौजूद थी।
द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली और क्लब 19 की प्रेजिडेंट संगीता अग्रवाल  ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन कि वजह से संसार को ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसमें अपना अपना योगदान दे। महिलाएं इसमें अहम् भूमिका अदा कर सकती है । हम सब को चाहिए कि जब भी शॉपिंग वगैरा के लिए जाये तो घर से ही जूट या कपडे के बैग्स ले कर जाये और शॉपकीपर को भी पॉलिथीन बैग इस्तेमाल करने की सुझाव दे। प्लास्टिक और पॉलिथीन के इस्तेमाल के फायदे काम और नुक्सान अधिक है इसलिए अब समय आ गया है इसे नकार दिया जाये।

हिंदुस्तान स्काउटस एंड गाइडस चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित


By Tricitynews
Chandigarh 16th September:- हिंदुस्तान स्काउटस एंड गाइडस चंडीगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 8 (लाहौर)चंडीगढ़ में की गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य चीफ कमिश्नर रविन्द्र तलवाड़ ने की। उन्होंने चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधियों को  स्काउटस एंड गाइडस के उद्देश्यों से अवगत कराया। बैठक के प्रथम चरण में राज्य के लगभग 60 पब्लिक स्कूलों को आमंत्रित किया गया था इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य ट्रेनिंग कमिश्नर पुष्प राज शर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स से मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करवाने को लेकर विस्तृत योजना तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी स्कूल के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।  उन्होंने विद्यार्थियों के लिए  लगाए जाने वाले शिविरों के अंतर्गत होने वाले ट्रेनिंग कोर्स के बारे में भी बतायाा। पुष्प राज शर्मा ने भिन्न-भिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण पर भी अपने विचार सांझा किए। 
इस अवसर पर माउंट कार्मेल स्कूलचितकारा इंटरनेशनल स्कूल, अंकुर स्कूल ,बनयन ट्री स्कूलडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, केबी डीएवी स्कूल, होली हार्ट पब्लिक स्कूलमहर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, सीएल डीएवी स्कूल चंडीगढ़ , शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, दीप पब्लिक स्कूल, आरएमटी स्कूल आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम से पूर्व चंडीगढ़ राज्य सचिव डॉविनोद कुमार ने भिन्न-भिन्न स्कूलों के उपस्थित प्रतिनिधियों तथा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के डेलिगेट्स का स्वागत किया। 

Helo Embarks on Latest Content Creator Search with the Third Edition of its ‘Helo Superstar’ Campaign


By Tricitynews
Chandigarh 16th September:- Helo, India’s leading regional social media platform, has launched the  third season of ‘Helo Superstar’ campaign. Helo Superstar comes with a promise to discover high-quality original content creators from 10 different categories including entertainment, sports, food, education, to name a few.
The third installment of the campaign, which launched on the 5th of September, is currently encouraging  all Helo users to post content in 9 different languages such as Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, Punjabi, Marathi, Bengali and Gujarati.
Helo Superstar is Helo’s largest cross-category campaign which saw more than 10 billion views from its seasons 1 and 2 launched earlier this year. #FunnySuperstar became the number one popular category with 2.1 billion views. More than 36 million Helo users liked, reposted or interacted with comedy content. This time, within 10 days, Helo Superstar has already garnered over 3 billion views, notching a new record.
Helo Superstar presents an amazing opportunity for everyone in India who has a passion for content creation in one selected field. With campaign guidelines that are easy to follow combined with Helo’s easy-to-use content creation tools, Helo Superstar aims at generating an explosive growth of content created by talented people across different language communities in India. For its third edition, 100 winners from all categories based on the numbers of likes and quality of posts will shine on Helo's stage, with five five grand champions to be announced in mid-October.  All participants stand a chance to win a wide range of exciting prizes, with a total value of over 20K USD (around 1.5Million INR), including iPhone XR, Apple Watch, AirPods, Beats Wireless Headphones, and Limited Edition Helo Merchandise.
Raj Mishra, Head of Creator Strategy & Growth said that in line with Helo’s mission to empower users to express themselves in the language they are comfortable with, we are thrilled to unveil the third edition of our highly popular campaign, Helo Superstar, which also seeks to celebrate original content creators across various content verticals and language communities in India. Our quest does not end with the discovery of creators, but we also provide them a wealth of opportunities to gain a bigger audience on our platform. Given our global desi outlook, through campaigns such as this, we not only facilitate users to create and share content in their own language with in their communities, but also keep users of the same communities, across borders, connected with the latest trends in India.