Friday, 13 September 2019

Usha International Launches its “Live like a Racer” TVC Featuring Narain Karthikeyan


By Tricitynews
Chandigarh 13th September:- Usha International, one of India’s leading consumer durables companies, today launched a new campaign including both digital and TVC for its recently launched Racer fans. This range is endorsed by Narain Karthikeyan, India’s first Formula One driver, who embodies its spirit. Aimed at filling the need gap for ultra high-speed fans with superior air delivery, the Racer fans cater to the evolving consumer who wants that ‘little bit more’. The campaign is also supported by BTL activations including promotional scheme for trade partners, and in-shop promotions, across India.
Set on a racing track, the TVC starts with Narain Karthikeyan in his driving suit as he pulls on his gloves, picks up his helmet, and walk towards his Formula One car. Cut to the flag off point, where Narain gives thumbs up to start, and the black and white checkered flag signals the start of the race and the cars vroom ahead. The final lap, Narain zooms across the finish line to emerge the winner. Cut to Narain walking into his tropy filled room, placing his helmet and picking up the remote to switch on the Racer ceiling fan by Usha International. The TVC is about technology, innovation and speed, the characteristics of a quintessential racer, and each of which are an intrinsic part of Racer fans. The TVC ends with glimpses of the Racer fans range and Narain urging viewers to “Live like a Racer”.
Commenting on the campaign, Sandeep TewariPresident-Marketing, Usha International said that at Usha, we believe in a tech for all approach to give customers what they want, so we constantly innovate and launch technologically advanced, superior products that makes their lives better. The Racer fans is the result of customer demand for a superior technology offering high speed air delivery and we are optimistic with these fans we will be creating a new segment for ultra high-speed fans.
Commenting on his association with Usha International, Narain Karthikeyan, India's first Formula One driver said that he is extremely thrilled to be associated with Usha International for their Racer range of fans. Usha is definitely one of India’s most loved and trusted brands and filming for Racer -with racing cars, racing gloves and helmets was intense and exciting. These remote controlled fans are convenient and pretty awesome.

Major Blood Donation Drive by Hind Samachar Group in Over 65 Cities Alongwith Red Cross Society


By Tricitynews
Chandigarh 13th September:- In a landmark initiative, the Hind Samachar Group, one of the largest media publishing conglomerates in the country organised a mass blood donation campaign on the occasion of the death anniversary of its founder Lala Jagat Narain.
This corporate social responsibility initiative saw over 6,066 units of blood being collected in campaigns spread over 65 cities of Punjab, Haryana and Himachal Pradesh and even Bihar and Jammu and Kashmir, Uttarakhand and Uttar Pradesh.
The campaign was carried out along with the entire district Red Cross Societies. Punjab topped the list of units of blood collected with a collection of 3483 units. Mohali was the number one in Punjab with a collection of 212 units.
Haryana saw a collection of 1960 units with Kurukshetra topping the list with 538 units.
Himachal Pradesh saw a collection of 399 units with Kangra topping the list with 81 units.
Jammu and Kashmir saw a collection of 120 units with Jammu being the highest at 48 units.
Bihar’s Aara saw a collection of 13 units. Uttarakhand’s Dehradun collected 21 units.
Uttar Pradesh saw a collection of 66 units with Muzzaffarnagar seeing a collection of 50 units.
The founder of the Hind Samachar Group Lala Jagat Narain was gunned down by terror forces on September 9, 1981. This was his 38th death anniversary and the group has been organising blood donation campaigns since the past three years. Last year 4620 units of blood were collected as part of the blood donation drive.
Speaking on the initiative, the Chopra Family said that the motive of blood donation campaign was to take forward the ideologies and thoughts of the founder Lala Jagat Narain who always stood for the betterment of society and gave down his life for the same.’
In addition to blood donation camps, the Hind Samachar group organises many other socially responsible initiatives to help the society irrespective of caste colour creed. The group is always in the forefront to help the Nation during any national calamity such as Punjab and Kerala floods, Kargil war, Pulwama attack. The Shaheed Parivaar Fund which was founded in 1983 by Padam Shri Vijay Chopra, Chairperson of the Hind Samachar Group for helping the families of the martyrs has collected and contributed Rs 17.51 crore. The group has also recently started organising chess championships in different cities for all age groups to encourage mental development.
The founder of the Hind Samachar Group -Lala Jagat Narain was gunned down by terror forces on September 9, 1981. This was his 38th death anniversary. In recognition of the contribution of Lala Jagat Narain to society, the Indian Government has also issued a postage stamp.

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने आगामी चुनावों में 10 जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने की घोषणा की


By Tricitynews
Chandigarh 13th September:- जनता की आवाज को हरियाणा विधानसभा में पहुंचाने के लिए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने आगामी चुनावों में 10 जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने की आज घोषणा की। इनमें भिवानी से राजकुमार बासिया, तोशाम से रोहतास सैनी, बादशाहपुर से रामकिशन प्रजापत, गुडगांव से वजीर सिंह, हांसी से सत्यनारायण भाटौल, बहादुरगढ़ से भारत, बेरी से रवि अहलावत, पुंडरी से कृष्णचंद, थानेसर से राजकुमार सारसा, असंध से करतार सिंह मलिक, अटेली से सुबे सिंह यादव, नारनौल से सीताराम, नांगल चौधरी से छाजू राम रावत, कोसली से रामफल भाकली, रेवाड़ी से नरेश कुमार, राई से जयकरण, सोनीपत से जय भगवान और गोहाना से ईश्वर सिंह दहिया पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
 यह जानकारी आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के पोलिट ब्यूरो सदस्य एवं हरियाणा राज्य कमेटी के सचिव सत्यवान ने दी। पत्रकार वार्ता में उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अनूप सिंह मातनहेल, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, रामफल ईश्वर सिंह राठी भी शामिल थे।
सत्यवान ने कहा कि 'जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए' शासन की पहले वाली जनतांत्रिक स्थिति अब नहीं है। यहां तक कि विभिन्न पार्टियों में सिद्धांत नीतियों के मामले में भी अब कोई फर्क नहीं रह गया है। मात्र पूंजीपतियों की सेवा करने की उनमें परस्पर होड़ लगी है।
आजादी के बाद 72 सालों का तजुर्बा बताता है कि चुनावों में धनबल, प्रचार बल, बाहुबल और प्रशासनिक बल का बोलबाला है। चुनाव में आज जनमत या जनहित की कोई झलक नहीं मिलती। केवल बड़े पूंजीपतियों की मनचाही पूरी होती है।
पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार ने भी कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की जनविरोधी नीतियों को तेजी से आगे बढ़ाया है। कांग्रेस कभी भी धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं रही। सत्ता के गलियारों में कुछ सीटें पाने के लिए कांग्रेस की पिछलग्गू बनी सीपीएम-सीपीआई उसे यह तगमा देती रही हैं। जन आंदोलन का रास्ता छोड़ कर ये पार्टियां वामपंथ से मुंह मोड़ चुकी हैं।
जनजीवन की ज्वलंत समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए और मेहनतकश जनता की एकता को कमजोर करने के लिए भाजपा धार्मिक कट्टरता, अंध राष्ट्रवाद फैला रही है, सांप्रदायिक जातिवादी ध्रुवीकरण कर रही है और आपसी फूट, विद्वेष, कलह और विभाजन पैदा कर एक खतरनाक फासीवादी माहौल बना रही है। लोगों के जीवन के वास्तविक मुद्दों को दबाया जा रहा है। नकली सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जनतांत्रिक मान्यताओं को ताक पर रखकर एनआरसी की बदनियत भरी योजना के द्वारा असम के 19 लाख लोगों को नागरिकता से वंचित कर देना, धारा 370 को जबरन हटा कर जम्मू-कश्मीर के टुकड़े करना और आदिवासियों को उनकी जमीनों से बेदखल करना ऐसी ही चाले हैं।
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की ठोस समझ है कि ऐसी स्थिति में जन आंदोलन के सिवाय लोगों के पास बचने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। केवल सजग और संगठित जनता ही पूंजीपतियों की ताबेदार भाजपा की साम्प्रदायिक फासीवादी राजनीति को विफल कर सकती है और पूंजीवादी शोषण से मुक्ति पाने के लिये चुनावों को भी जन आंदोलन का रूप दे सकती है। अपने गठन काल से ही जन आंदोलन का परचम उठाए हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) प्रदेश में भी जन आंदोलन खड़े करने के लिए जी-जान से प्रयासरत है। यह देश में जन आंदोलन की शक्ति के रूप में उभर कर रही है।
अपने शासनकाल में भाजपा ने सत्ता लोलुपता, दल बदल, खरीद फरोख्त को बढ़ावा देकर राजनीति को गिराया है। लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों पर हमले किए हैं। काले कानून पास किए हैं। मजदूरों गरीब किसानों समेत सभी मेहनतकशों का भारी शोषण-दमन कर चंद बड़े पूंजीपतियों की धन संपत्ति बढ़ाई है। इससे मेहनतकश जनता की खरीद शक्ति शून्य हो गई और बाजार संकट ने अर्थव्यवस्था को महामंदी के भंवर में फंसा दिया है। इसका दंश भी मेहनतकशों को भुगतना पड़ रहा है। गत 5 सालों में सरकारी बैंकों और रिजर्व बैंक के सुरक्षित कोष को बड़े पूंजीपतियों पर लुटा देने के बावजूद अर्थव्यवस्था डूब रही है। नतीजतन, बेरोजगारी महंगाई ने विकराल रूप ले लिया है। हरियाणा के घर घर में प्रतिभावान, सुशिक्षित-प्रशिक्षित युवक-युवतियाँ रोजगार की बाट जोहते जोहते ओवर-ऐज हो रहे हैं। छंटनी तालाबंदी से हजारों मजदूर-कर्मचारियों की नौकरी जा रही है। दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरने की बजाय नौकरी से निकाला जा रहा है। सालाना 2 करोड़ रोजगार देने, विदेशों में जमा काला धन लाने, किसानों के कर्ज माफ करने, उनकी फसलों के लागत से डेढ़ गुना दाम देने, उन्हें बिना ब्याज ऋण देने, नये उद्योग लगाने, सिंचाई शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, सार्वजनिक-सरकारी संसाधनों की लूट पर रोक लगाने जैसे इसके वादे मात्र जुमले साबित हुए हैं। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की। डीजल, पेट्रोल रसोई गैस के अलावा खाद, बीज, कीटनाशक और जीवन उपयोगी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। शिक्षा चिकित्सा आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई। रेवाड़ी के मनेठी में एम्स निर्माण के वायदे से मोदी खट्टर सरकार निर्लज्जता से पीछे हट गई हैं।
शिक्षा का स्तर उन्नत करने के लिए सरकारी स्कूलों में पास-फेल परीक्षा प्रणाली बहाल नहीं की। उल्टे, सरकारी स्कूलों को ताले मारे जा रहे हैं। प्रदेश में 429 सरकारी स्कूलों में विज्ञान गणित की पढ़ाई बंद करके देहात के बच्चों के साथ भारी भेदभाव किया है। भाजपा शासन में बच्चियों महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं। वाहनों पर भारी जुर्माने का मकसद दुर्घटनायें रोकने की बजाय नाजायज वसूली करना है।
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने इन सभी पहलुओं को लेकर पूंजीपतियों की दो प्रधान पार्टियों भाजपा कांग्रेस समेत जनविरोधी राजनीति को परास्त करने के लिये मेहनतकशों जनतांत्रिक सोच-समझ के लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।