Wednesday, 15 May 2019

किरण खेर द्वारा पर्याप्त फंड न लाने से शहर के विकास की थमी रफतार: बंसल


By Tricitynews
Chandigarh 15th May:- चंडीगढ़ के गौरव रूतबे को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध लोकसभा सीट से चंडीगढ़ के कांगे्रसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर केंद्र सरकार से शहर के लिए पर्याप्त धन लाने में नाकामयाब रही। जिसके परिणामस्वरूप शहर का जो विकास होना चाहिए था वह नही हो सका। 
पवन कुमार बंसल दरिया गांव में आयोजित एक जनसभा में यहां के निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उनके यहां पर आने से निवासियों ने उनका स्वागत किया। तथा उनके समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को भी उजागर किया।  उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में शहर के गांवों की अनदेखी उपेक्षा की तस्वीर पेश हुई है। उन्होंने कहा कि सफाई में चंडीगढ़ स्वच्छता में पहले नंबर पर था भाजपा के समय 20 नंबर पर है। हमारा शहर स्मार्ट सिटी में भी काफी पिछड़ गया है। बढ़ता हुआ ट्रैफिक भी भाजपा की अव्यवस्था को दर्शाता है।
भाजपा ने सिर्फ शहरवासियों को विकास के नाम पर धोखा दिया है कांग्रेस के कार्यकाल में विकास बुलंदियों पर था लेकिन शहर में भाजपा के आते ही शहर बदवाली में तबदिल हो गया। भाजपा ने जनता पर उच्च करों को लाद दिया है और नोटबंदी ने जनता को हताश किया। कांग्रेस यर्थाथवाद पर विश्वास करती है जैसे कि न्याय योजना है जिसके अंर्तगत गरीबी के लिए एक बेजोड़ समाधान है। जिसमें 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रूपये दिये जायेगें।  
उन्होंने वायदा कि यदि वे दोबारा सत्ता में आयें तो वे शहर से सटे सभी गांव पूरे देश के लिए एक व्यवस्थित  विकास के मॉडल बनेगें जिसमें पर्यटक ताजी हवा में सांस लेने, ग्रामीण जीवन के अनुभव करने आनंद ले सके।उन्होंने निवासियों से अपील की कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों के वायदों पर विश्वास करें और कांगे्रेस को अपना मतदान दें।
इस मौके पर गांव के सरपंच बलिहार सिंह, कुलविंदर सिंह, हरि सिंह, लवनीत सिंह भी उपस्थित थे।


Saina Nehwal Can Write a Best-Selling Book Titled -‘1000 Silly Reasons to Fight’: Parupalli Kashyap


By Tricitynews
Chandigarh 15th May:- Sony Entertainment Television’s The Kapil Sharma Show is all ready to give its viewers a sporty treat this weekend with two famous badminton players coming in as guests. Saina Nehwal and Parupalli Kashyap, the celebrated badminton couple graced the sets with their presence thoroughly enjoyed themselves with Kapil’s jokes. The husband-wife duo gave interesting insights on the sport, their career and also on their personal lives.
As the show progressed, Kashyap revealed that Saina is a die-hard Bollywood fan and is stubborn enough to watch each of the Bollywood films. Which also means that she ensures that Kashyap tags along to watch every movie with her?  Thus, every new Bollywood release leads to silly fights between the husband and wife duo. Kashyap then mentioned that DDLJ is Sania’s all-time favourite movie and she can never get tired of watching Shahrukh Kahn call out to his Senorita a thousand timesHe added that Saina is crazy about Bollywood and never fails to watch any latest release. She is always ready to go and watch a movie at any time of the day. A person, like me actually gets bored having to go to theatres with her week on week and also binge movies on television channels daily. He further elaborated that Kajol and Alia are Saina’s favourite actresses from Bollywood.
When Kapil asked them to share the kinds of fights that they have Kashyap playfully taunted Saina by saying that she can write a best-selling book on 1000 silly reasons to fight.
On the show, Saina revealed that she has a huge fondness for The Kapil Sharma Show and watches the show to relax and entertain herself. There are times when she watches the show with her entire team, before practice sessions which helps boosts everyone in the team.




शहर के विकास के विभिन्न पहलुओं पर काम कर ताकत झौकेंगे: बंसल


By Tricitynews
Chandigarh 15th May:- लोक सभा सीट के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने कहा कि रिहायशी संपति को लीज होल्ड से फ्री होल्ड में बदलने की योजना 1996 में पारित की गई थी, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से यूटी के प्रशासक के सलाहकार को सौपी थी। किरण खेर जी ने केवल कन्वरशन रेट को 1710 रूपये प्रति वर्ग गज से बढ़ाकर 84 हजार से 93 हजार रूपये प्रति वर्ग गज कर दिया है, अर्थात 5400 फीसदी की वृद्धि।
पवन कुमार बंसल सेक्टर 37 स्थित में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह जनसभा मार्किट वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा आयोजित की गई थी। जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने पवन कुमार बंसल को यहां की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। 
उन्होंने कहा कि भाजपा यह दावा की उज्जवला योजना के अंतर्गत शहर में मुफ्त एलपीजी का लाभ मिला है जबकि जमीनी हकीकत इससे दूर है, योजना के तहत केवल 32 लोगों को ही चंडीगढ़ में लाभ मिला है रिफिल की अधिक कीमत के कारण, लाभार्थी रिफिल करने में असमर्थ रहे और एक बार फिर भोजन पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी, कोयला या गोबर का उपयोग जारी रखने के लिए मजबूर हैं।
 उन्होंने आश्वस्त किया कि  विभिन्न पुनर्वास योजनाओं के तहत उन अलॉटियों या वास्तविक बोनाफाइड ट्रांसफरीज (वर्तमान में रह रहे) को प्ंिलथ, टेनेमेंट्स या फ्लैटों का मालिकाना हक दिलवायेंगे जिनकी अलॉटमैंट के 10 या इससे ज्यादा साल पूरे हो गये हो। 
उन्होंने कहा कि शहर के पुरान गौरव को वापिस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और स्वच्छता, ट्रैफिक, और हैल्थ तथा शहर के विकास के विभिन्न पहलुओं पर काम करेंगे तथा अपनी पूरी ताकत झौक देगें।