Tuesday, 10 September 2019

चेयरमैन चुनाव को लेकर बालमीकि समाज हुआ दो फाड़


By Tricitynews
Chandigarh 10th September:- बालमीकि समाज के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक सेक्टर 20 के बालमीकि मंदिर में समाज के वरिष्ठ नेता एवं भगवान बालमीकि मंदिर सेक्टर 32 के प्रमुख सलाहकार चौधरी गीता राम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी बैठक में पूर्व निर्धारित सेक्टर 24 के बालमिकी मंदिर भगवान बालमिकी शोभायात्रा आयोजक कमेटी के चेयरमैन चुनाव के लिए बुलाई गई थी जिसका बैठक में सर्वसम्मति से विरोध किया गया था। कारण इस बैठक में चेयरमैन चुनाव की प्रक्रिया सुचारू और सवैधानिक ढंग से संपन्न नहीं हो पाई बैठक में सुनियोजित ढंग से किसी व्यक्ति विशेष को चेयरमैन पद के लिए नाम लिया गया इस बैठक को असामाजिक तत्वों द्वारा बाहुबल से प्रभावित करके बाधित किया गया चेयरमैन चुनाव को असवैधानिक तरीके से करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके कारण समाज के बुद्धिजीवी लोगों और अनेक संगठनों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था सभी बैठक छोड़कर चले गए तथा चुनाव प्रक्रिया को अमान्य करार दिया गया जिसके चलते वहां चेयरमैन पद का चुनाव ना हो सका अब संगठन द्वारा अगली बैठक एक नई तारीख पर रखी जाएगी और शोभा यात्रा आयोजक कमेटी का चेयरमैन चुना जाएगा।

Tricity Doc to Present Research Paper in US


By Tricitynews
Chandigarh 10th September:- Tricity cardiac surgeon, Dr Virendar Sarwal‘s work has been accepted and appreciated internationally.
His paper titled ‘Surgical Revascularization in Acute MI’ has been accepted for presentation at the 57th annual meeting of Eastern Cardiothoracic Surgical Society at Naples, Florida USA, which will be held from October 16-19.
It’s a prestigious scientific meeting of out-shoot of Society of Thoracic Surgeons USA.
There are very few reports on this serious heart condition and the timing of surgery is very important. It’s either with first 1-3 days or after 8 days. Intervening period has higher mortality to the tune of 15-20%. Intra-Aortic balloon pump is an important support for good outcomes during and before surgery sometimes and acts as a bridge to bypass surgery.
The reason for the high mortality in such conditions is that there is lot of swelling in the heart after heart attack so after revascularization there may be reperfusion injury or arrhythmias or haemodynamic instability which leads to worsening of situation. Important guide to decision making is guided by Trop I levels and when the decreasing trend starts and comes down to 5 or less is best time to intervene and that generally happens in a weeks’ time.
Dr Sarwal who is Director and HOD at Ojas Hospital, Panchkula said that bypass surgery in acute heart attack situation is very challenging and it needs very thorough evaluation to choose a perfect timing for optimal results as it carries high mortality. He  has the best experience in such case in tricity which numbers to 1070 in last 10-yr with excellent outcomes.

फिरोजपुरके लोगों ने कांग्रेसी नेताओं और जिला प्रशासन पर अवैध माइनिंग में मिलीभगत के लगाए आरोप: फिरोजपुरजिले में बेख़ौफ़ हो रही हैअवैध माइनिंग


By Tricitynews
Chandigarh 10th September:- जिला फिरोजपुर के लोगों ने जिले के अंतर्गत आते गाँव "खाने के अहल" के क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही अवैध माइनिंग के लिए कांग्रेसी नेताओं और प्रशासन की खनन माफिया से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है और इस संबंध में ठोस कार्रवाई की गुहार लगाई है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आज आयोजित पत्रकार् वार्ता में अमरदीप कपूर, बलजीत कुमार, पवन कुमार, राजू ढींगरा, राकेश कुमार मल्होत्रा, राजन कुमार और बलबीर धींगड़ा ने कहा कि पंजाब राज्य में पिछली सरकार से लेकर अब तक की सरकार अवैध माइनिंग के दोष एक दूसरे पर लगाती रही है और दोष लगाए भी जा रहे है। जब कि कैप्टन सरकार और उनके मंत्रियों की ओर से बड़े बड़े दावे किए जा रहे है कि अब राज्य में कहीं भी अवैध माइनिंग नही हो रही और न ही होने दी जाएगी।यह सब पिछली सरकार के दौर में ही हो रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार के दावों की पोल खोलती ताजा मिसाल उनके एरिया में भी देखी जा सकती है। उनके जिला फिरोजपुर के अधीन आते गाँव खाने के अहल की लगभग 20 एकड़ 60-70 फुट गहरे रकबे में कांग्रेसी नेताओं और प्रशासन की देखरेख में दलजीत सिंह बिट्टू, रंजीत सिंह राणा, अशोक चंडावा और राजू चड्डा( शराब कारोबारी) द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है। रोजाना 400-450 टिप्पर और 200-250 ट्राली, जो कि चैन माउंटेड (पोप लेन) मशीनों से की जाती है। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही राहदारी के लिए डुप्लीकेट वेमेंट स्लिप जिस पर दस रूपए का नोट के साथ कोडवर्ड होता है । दिनांक 06/08/2019 को हमारे द्वारा लिखी शिकायत कार्यकारी इंजीनियर-व- जिला माइनिंग अधिकारी को दी गयी थी। जिसके बाद उन्होंने माइनिंग का मौका देख कर इस माइनिंग अवैध बताया और वहां पर 07 पोरकलाईन मशीन, 11 ट्रेक्टर ट्राली और 15 टिपर इस नाजायज माइनिंग में पाए गए और इन पर कानूनी कार्रवाई के लिए फिरोजपुर के थाना सदर के प्रभारी को लिखा। लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हाल में पंजाब सरकार द्वारा सारे पंजाब को 07 क्लस्टर में बाँट कर नीलामी की गई थी । जिसकी कीमत 400 करोड़ के करीब थी। प्राप्त जानकारी अनुसार ये सारा पंजाब राजू चड्ढा और अशोक चंडावा ने खरीदा है, लेकिन ये लोग पंजाब में नीलाम हुई खदानों की एन्वॉयरमेंट क्लीयरेंस रोजाना किश्त-( जोकि डेढ़ से दो करोड़ रूपए रोजाना है) चलने की वजह से अभी तक नहीं ली गई और ज्यादा ध्यान अवैध माइनिंग की तरफ लगाया जा रहा है और सरकारी खजाने का नुक्सान किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने डायरेक्टर कम सेक्रेटरी माइनिंग पंजाब, पंजाब पुलिस महानिदेशक, डायरेक्टर विजिलेंस पंजाब, चीफ इंजीनियर माइनिंग पंजाब, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस फ़िरोज़पुर रेंज,  डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर और एस एस पी फिरोजपुर को भी लिखित शिकायत दी थी, पर उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई। बल्कि उन्हें ही जान से मार दिए जाने की धमकियां मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत की है। पर इसपर भी कोई कार्रवाई नही हो पाई। जिससे आहत होकर आज उन्होंने अपनी बात मीडिया के आगे रखना सही समझा। उन्होंने गुहार लगाते हुए सरकार से मांग की कि अवैध माइनिंग करने और करवाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये । एरिया में हो रही अवैध माइनिंग को रोका जाए, जिससे सरकारी खजाने को होने वाले और नुकसान को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा भी कोई कार्रवाई न की गयी तो मजबूरन उन्हें माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

अरविंदो स्कूल के खिलाड़ियों ने वुशु चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल झटके


By Tricitynews
Chandigarh 10th September:- सेक्टर 27 स्थित  श्री अरविंदो स्कूल के के खिलाड़ियों ने  नौवीं स्टेट वुशु  चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल,  1 सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने सब जूनियर और जूनियर वुशु स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया। 
इसमें दिग्विजय देव और भूमिका ने गोल्ड मेडल जीता है वही प्रतीक को सिल्वर मेडल तथा पूजाचेतन और ईशांत को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। 
  स्कूल के चेयरमैन रविंद मेनन ने विजेताओं को बधाई दी।  इस मौके पर स्कूल की स्कूल टीचर अंजू मोदगिल भी मौजूद थीं।