By
Tricitynews
Chandigarh 18th October:- मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी मनीमाजरा द्वारा जगत जननी माता
शेरां वाली का विसरजन घग्गर नदी में बड़े धूमधाम से किया गया ! ज़िसमे 50 किन्नर और 150 आम लोग शामिल हुए ! किन्नर ड़ेरे में 8 दिन से माता रानी का तीनो
समय भोग आरती और कीर्तन होता था ! मनीमाजरा ड़ेरे की और मोहाली एस ए एस नगर की नायक नीलम महंत और उनके चेला काजल
मंगलमुखी तथा नाती पोती चेले धनन्जय चौहान , सिमरन प्रीत, ओशिनं सरकार, सना खान , विशी प्रीत, हिना मंगलमुखी, दिव्या, छाया, माही, इशिका, अहाना तथा इनके अलावा 50 किन्नर ने बड़ी धूम धाम से माता की झांकी रथ पर बैठा निकाली !
सोसाईटी की प्रधान काजाल मांगालमुखी ने बताया की यह माता की झांकी हम हर साल दुनिया मे
अमन शांति के लिए निकालते हैं ! ताकी हमारे जजमान और बच्चों वालों के
घरों में सुख शांति रहे और सभी खुशहाल रहें ! मनीमाजरा में रहने वाले लोगो ने भी झांकी में बढ़ चढ कर हिस्सा लिया! मनीमाजरा डेरा किन्नर संस्कृती को आगे बढ़ाने के साथ साथ किन्नरों को पढाने लिखाने का काम भी जोरों सोरों से कर रहा है !