Monday, 10 October 2016

स्काउट्स और गाइड्स ने ग्राम पंचायत के तत्वाधान में निकाली रैली

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 10th October:- ग्राम पंचायत दरिया ने आज हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइडस  के साथमिलकर स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों के हाथों में गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील करते हुए खूबसूरत  बैनर थे। गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने  रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बैनर्स और पोस्टर को लेकर  स्लोगन बोलते हुए महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के
स्टूडेंट्स, टीचर्स, पंचायत के सदस्य गांव के मुख्य बाजार से होते हुए गलियों में गए। वहां जाकर उन्होंने लोगों को गांव को हरा भरा और स्वच्छ बनाये का आग्रह किया जिससे गांवबासियों को उचित प्रोत्साहन मिला।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइडस  के राज्य सचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि स्काउट्स और गाइडस कर्मठता से गांव में जाकर लोगों स्वच्छ जीवन जीने के लिए जागरूक कर रहें हैं।




निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की हजूरी में साधारण तरीके से सम्पन्न हुआ सेवादल सदस्य का विवाह

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 10th October:- निरंकारी मिशन अपने श्रद्धालुओं को केवल समय-समय पर समाज कल्याण से सम्बन्धित कार्यक्रमों अर्थात रक्त दान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण आदि में योगदान देने के लिए ही प्रेरित नहीं करता बल्कि उन्हें साधारण तरीके से विवाह के लिए भी प्रेरित करने उसे अमल में लाने हेतु पीछे नहीं है  
कल चंडीगढ़ की पहली प्रचार यात्रा पर आये निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की हजूरी में यहां सैक्टर 15  में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में एक जोड़ी जिसमें वर कुलविंदर सिंह सपुत्र स्वर्गीय बलबीर सिंह जो कि चंडीगढ़ के सेवादल की युनिट नंबर 393 के सेवादल सदस्य हैं और वधु कुमारी नम्रता सपुत्री सुरेश कुमार थे जो कि मोहाली सेवादल यूनिट नंबर 168 की सेवादल सदस्य है, इन दोनों का विवाह बहुत ही साधारण तरीके से सम्पन्न हुआ
इस विवाह में विशेष बात यह थी की इन दोनों परिवारों ने जात-पात, उंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठ कर बहुत ही साधारण तरीके से गृहस्थ में प्रवेश किया विवाह के समय वर वधु दोनों ने ही सेवादल की वर्दी डाल रखी थी और वहां सेवा कर रहे थे वहीं हो रहे सत्संग में ही निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा सुहाग चुनरी ओढा कर नवविवहित जोड़ी को आशीर्वाद दिया
इस साधारण रीति में पारम्परिक जयमाला के साथ निरंकारी शादी का विशेष चिन्ह सांझा-हार भी जोड़े को पहनाया गया। गीतकारां ने खुशियां भरे गीत गाये  और निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज ने आशीर्वाद के रूप में जोडें पर पुष्प-वर्षा भी की।  उनके साथ-साथ वहां उपस्थित साधसंगत सगे सम्बन्धियों ने भी पुष्प-वर्षा की। इस शादी में ना ही कोई दहेज कोई बैंड बाजे वाले थे