By Tricitynews Reporter
Chandigarh
10th October:- ग्राम पंचायत दरिया ने आज हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइडस के साथमिलकर स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों के हाथों में गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील करते हुए खूबसूरत बैनर थे। गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बैनर्स और पोस्टर को लेकर स्लोगन बोलते हुए महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के
स्टूडेंट्स, टीचर्स, पंचायत के सदस्य गांव के मुख्य बाजार से होते हुए गलियों में गए। वहां जाकर उन्होंने लोगों को गांव को हरा भरा और स्वच्छ बनाये का आग्रह किया जिससे गांवबासियों को उचित प्रोत्साहन मिला।
स्टूडेंट्स, टीचर्स, पंचायत के सदस्य गांव के मुख्य बाजार से होते हुए गलियों में गए। वहां जाकर उन्होंने लोगों को गांव को हरा भरा और स्वच्छ बनाये का आग्रह किया जिससे गांवबासियों को उचित प्रोत्साहन मिला।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइडस के राज्य सचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि स्काउट्स और गाइडस कर्मठता से गांव में जाकर लोगों स्वच्छ जीवन जीने के लिए जागरूक कर रहें हैं।