Friday, 21 February 2020

मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी, चण्डीगढ़ का पहला स्थापना दिवस मनाया


By Tricitynews
Chandigarh 21st Feb, 2020:- मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी, चण्डीगढ़ का एक साल पूरा होने पर आज इस दिन को एक त्यौहार की तरह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद ट्रांसजेंडर्स को मुख्य धारा में लाना था। इस प्रोग्राम में वूमेन पावर सोसाइटी, मां संस्था, तथास्तु फाउंडेशन और कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। बाद में ट्रांसजेंडर्स के राइट्स पर बखूबी चर्चा भी हुई। कल्चरल प्रोग्राम के साथ-साथ एडवोकेसी प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य तौर पर डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा भी मौजूद रहे। सोसाइटी की अध्यक्ष काजल मंगलमुखी किन्नरों के हक के लिए पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ती रहें हैं।
इस कार्यक्रम में वूमेन पावर सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा, स्वीटी शर्मा, महेंद्र दुबे, राजीव गोडियाल, अमित शर्मा, कीरत लाल, निर्मल सिंह और मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Pumpkart Re-Brands Itself as Figgital, to Set Up Figgital Outlets in Tricity & Region


By Tricitynews
Chandigarh 21st Feb, 2020:- Realising the importance of modern retail, Chandigarh start up Pumpkart, a well known e commerce giant, has decided to set up a modern retail store by the name of 'Figgital' in Chandigarh. Company sources informed that after Chandigarh, more Figgital outlets are on the anvil.
K S Bhatia, Founder & CEO, Pumpkart said that Pumpkart is the only ecommerce company in India which has been profitable for the past 2 years. But to scale its operations while still being profitable, we have realized that Pumpkart would have to embrace offline too. Keeping this in mind Pumpkart is now rebranding itself as Figgital.
K S Bhatia added that Figgital means a combination of physical & digital which Pumpkart is now becoming with the launch of these retail stores. The first experience store will be unveiled for its customers in March 2020 at Chandigarh. Customers would be able to experience the product before purchasing. They have a choice of placing orders online or by physically visiting stores and buying from there.
While the millennial customer might be hooked on to online, there is a very large chunk of the customer segment that hasn’t been able to develop trust easily on the online purchase. This lack of trust has been aggravated by the recurring news of duplicate material being sold online and botched up deliveries where the customer feels tricked.
Manish Saini, COO of Pumpkart said that such reasons have been instrumental in online being able to capture only 3% of the market share while modern retail which started almost at the same time as online, has been able to capture 12% of the market. Online companies have off-late realized this bitter truth of the Indian market and are taking the reverse route.
It is noteworthy that recently, Flipkart decided to go offline and create touch and feel stores. It was not the first company to do so. Lenskart, First-cry and many other startups have taken the channel which they had challenged a few years back.
Manish Saini further stated that these experience stores would act as nodal stores for corporate customers in B2B and would be accessible to only limited B2C customers. We shall give priority access to management of MSMES (micro, small & medium enterprises) and their employees too, who shall also get prices equivalent to the distributor price.
It is pertinent to mention here that Pumpkart was also in news recently when it rebranded its 15 Service Franchise outlets with the name NNJA. Through these NNJA service centers, the company is already providing insurance and extended warranty to its customers for all electrical and electronic appliances and gadgets including mobiles laptops etc. NNJA now would also serve Figgital's customers and would provide the same services to them.
Manish Saini added that it’s the customer who taught us the importance of Physical touch and feel for them. What we are simply doing is that the stock which till date was in our warehouses would now be displayed to the customers. He also said that Figgital would not be just another consumer durables shop but would be an experience zone which is the missing link between online and offline right now.
K S Bhatia summed up that these Figgital retail stores are providing us the opportunity to rebrand ourselves because Pumpkart was a name associated with Pumps by most of our customers.

चण्डीगढ में 5 सरकारी अस्पतालो और 11 डिस्पैंसरीयों में निरंकारी मिशन द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा


By Tricitynews
Chandigarh 21st Feb, 2020:- संत निरंकारी मिशन रविवार 23 फरवरी को देशभर में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन करेगा। जिसमें अन्य स्थानों के अतिरिक्त 1266 सरकारी अस्पतालों की सफाई की जायेगी।यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर-देशों में भी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 66वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने 36 वर्षों तक इस मिशन का सद्गुरु रूप में मार्ग दर्शन किया और 13 मई, 2016 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया। बाबा जी कहा करते थे कि-“प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का, दोनों ही हानिकारक हैं।
यह सफाई अभियान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 3.5 लाख श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे जिनमें फाउंडेशन तथा संत निरंकारी सेवादल के सेवादारों के अतिरिक्त साध संगत के अन्य सदस्य भी होंगे। पिछले वर्ष इसी दिन 765 सरकारी अस्पतालों की सफाई की गई।
इसी लड़ी में चण्डीगढ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने बताया कि चण्डीगढ में पी जी आई सैक्टर 12, जी एम सी एच सैक्टर 32, सिविल अस्पताल सैक्टर 22, सैक्टर 45, मनिमाजरा और सरकारी डिस्पेसरी सैक्टर 38, 56, 44, 47, 48, मलोया, डडुमाजरा, मौली कौम्पलैक्श, इन्दरा कैलोनी, मोडल हाउसिग कौम्पलैक्श मनिमाजरा और अर्बन हैल्थ सैन्टर सैक्टर 44, सैक्टर 49 व जी एम सी एच साउथ ब्लोक सैक्टर 48 में सुबह 8 बजे से सफाई अभियान चलाया जाएगा। और निरंकारी सत्संग भवनों के आसपास भी सफाई की जाएगी  जिसमें संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊंडेशन के सदस्य, संत निरंकारी सेवादल के बहनों भाइयों सहित साध संगत के श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेंगे।
मिशन की कई ब्रांचों ने अपने निकट के पार्कों की वर्ष भर देखरेख करने की ज़िम्मेदारी ले रखी है ताकि वह सुंदर व स्वच्छ रहें। जहाँ कोई सरकारी अस्पताल न हो वहाँ ऐसे पार्को एवं सत्संग भवनों की सफाई होगी। हर स्थान पर सभी श्रद्धालु भक्त प्रातः 8 बजे इकट्ठे होंगे जिनमें फाउंडेशन तथा सेवादल के वालंटियर अपनी-अपनी निर्धारित वर्दी में आयेंगे और प्रार्थना के बाद सभी स्वच्छता अभियान में लग जायेंगे। यह अभियान दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के साथ-साथ कई अन्य प्रकार से भी मानव सेवा करता आ रहा है। समाज कल्याण की गतिविधियों पर अधिक ध्यान दिया जा सके इसके लिए अप्रैल 2010 में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का गठन किया गया। आज फाउंडेशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह सभी सेवाएं केवल सेवा भाव से ही की जा रही हैं, किसी पर एहसान नहीं किया जा रहा।

Sydney Welcomes Women’s T20 World Cup Cricket


By Tricitynews
Chandigarh 21st Feb, 2020:- Players and fans take part in an afternoon of festivities in the lead up to the Opening Ceremony and game on Friday The Australian and Indian women’s national cricket teams were officially welcomed to Sydney, NSW today at the iconic Sydney Opera House ahead of the T20 Women’s World Cup 2020 opening match at Sydney Showground Stadium on Friday 21 February. The formalities, hosted by The Hon. Stuart Ayres MLC Minister for Jobs, Investment, Tourism and Western Sydney and The Hon. Bronnie Taylor MLC Minister for Mental Health, Regional Youth and Women, showcased a taste of Sydney’s unique and diverse spirit and its local culture with a special indigenous performance by Redfern-based Tribal Warrior on arrival and acknowledgement to country by indigenous Australian player, Ashleigh Gardener. T20 World Cup CEO Nick Hockley took to the stage before lawyer and Founder or Women In League, Mary  onstantopoulos, hosted a Q&A with Australian captain Meghann Lanning and Indian captain Harmanpreet Kaur. Both captains were presented with commemorative cricket bats painted by Wollongong indigenous artist Zachary Bennett-Brook. In light of the recent bushfires, 30 junior players from Camden Cricket Club presented each player with an annual koala adoption from Port Stephens Koalas, a gift that helps with the rescue and treatment of sick and injured koalas in the region. 

सेक्टर 24 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया लंगर प्रसाद: चना-पूरी और खीर का भोले भक्तों में बांटा प्रसाद


By Tricitynews
Chandigarh 21st Feb, 2020:- देवों के देव महादेव, नीलकंठ, बम बम भोले बाबा भगवान शिव के पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज सेक्टर 24 मार्किट  वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लंगर लगाया गया। इस दौरान चना-पूरी और खीर प्रसाद स्वरूप लोगों में बांटे गए। लंगर आयोजन के अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम मेयर राजबाला मलिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद,स्थानीय पार्षद सुनीता धवन और भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन,चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल वोहरा और सेक्टर 23 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश महाजन भी उपस्थित हुए। उन्होंने इस दौरान केवल लंगर वितरण की सेवा की, बल्कि स्वयं भी लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मार्किट के सुरिंदर सिंगला अनिल गोयल, अनिल गर्ग उर्फ रिंकू, सचिन गोयल, प्रेम कांसल जय भगवान, सुदर्शन, राम सिंह, असीम सिंगला और प्रिंस बंसल इत्यादि दुकानदारों ने लंगर वितरण सेवा में अपना योगदान दिया।
मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश बंसल ने बताया कि सेक्टर 24 मार्किट की तरफ से अपने आराध्य देव भगवान शिव के पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष लंगर प्रसाद का आयोजन किया जाता है और भोले बाबा के भक्तों में बांटा जाता है। इसी तरह इस वर्ष भी चना पूरी और खीर का लंगर प्रसाद लोगों में बांटा गया। उन्होंने कहा कि भोले बाबा का आशीर्वाद अगर यूँ ही बना रहा तो उनकी मार्किट इसी तरह आगे भी लंगर प्रसाद का आयोजन करती रहेगी।