Friday, 16 December 2016

ट्राइसिटी की पहली ऑनलाइन हेल्थ एप्प डॉकपोक का लांच

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 16th December;- कहते है टेक्नोलॉजी कही कही हमारी ज़िन्दगी को आसान कर देती है. ऐसे में आये दिन शहर में कितने यॉन्गस्टर अपनी एप्प बनाते है और बेचते है. आज मोबाइल क्रांति ने सभी बड़े काम को एक छोटे से एप्प में लेकर खड़ा कर दिया है जिसका नतीजा आज मार्किट में कॉम्पेटेशन के साथ साथ पैसा भी खूब बढ़ गया है. ऐसी ही एक सोच के साथ शहर के केवल 34 वर्षीय विवेक सलूजा ने एक एप्प का निर्माण किया है. जिस से हर एक तीसरा पेशेंट, डॉक्टर की बुकिंग- एप्प के जरिये कर सकता है. विवेक सलूजा का मानना है कि आज कि दौड़ भाग कि ज़िन्दगी में लोगो के पास इतना समय नही है कि वे बीमार होने के बावजूद लंबी लाइन में लग कर डॉक्टर से मिलने का इंतज़ार करे. आज सभी लोग वर्किंग है और चाहते है कि कम से कम समय में डॉक्टर को चैक करवाये और वापिस काम पर चले जाये. इन्ही सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए विवेक सलूजा ने डॉकपोक नामक एप्प का निर्माण किया है
विवेक सलूजा ने बताया कि मार्किट में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम जैसे कई एप्प है, लेकिन सिर्फ ट्राइसिटी के लिए अभी तक ऐसा कोई एप्प नही बना है, जिस से डॉक्टर के साथ-साथ पेशेंट को भी निजात मिल सके
कंपनी के दूसरे डायरेक्टर विनोद महाजन ने बताया कि मेरा छोटे बेटा अक्सर मौसम बदलते ही बीमार पड़ जाता है, ऐसे में मुझे अक्सर उसे डॉक्टर से अप्पोइटमेंट लेने में बड़ी दिक्कत रहती थी. मेरा छोटे बेटे को टेक्नोलॉजी से बहुत प्यार है, तो उसने कहा कि क्यों ऐसा कोई एप्प हो जिसके जरिये, डॉक्टर्स कि बुकिंग आसानी से कि जाये. तभी हमने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. हमने सोचा की क्यों एक ऐसे एप्प बनाई जाये, जिस में केवल ट्राइसिटी के डॉक्टर्स पर फोकस किया जाये. ताकि आने वाले समय में डॉक्टर्स और पेशेंट कि लाइफ में आसानी सके. उन्होंने साथ ही बताया कि उनकी एप्प के साथ अब शहर के कई नामी हॉस्पिटल जुड़ चुके है, जिसमे इंडस हॉस्पिटल, आईवीवाई  हॉस्पिटल, कॉस्मो हॉस्पिटल, चेतन्य हॉस्पिटल, पटियाला हॉस्पिटल जैसे कई नामी हॉस्पिटल शामिल है, साथ ही एप्प में 500  से ज्यादा क्लीनिक भी शामिल किये जा चुके है.  
विवेक सलूजा ने बताया कि उनके लिए डॉक्टर्स अपॉइंटमेंट से सम्बंधित एप्प का आईडिया तब आया. जब वे खुद यूके (इंग्लैंड) से चंडीगढ़ पहुचे, यहाँ पहुचने के बाद उन्हें अच्छे डॉक्टर कि कोई जानकारी नही थी. ऐसे में उन्हें डॉक्टर्स के बारे में पूछने के लिए आस पास के लोगो से पूछना पड़ता था. उन्हें महसूस हुआ कि ऐसे ही कितने लोग है जो अपना शहर छोड़ चंडीगढ़ में जॉब के लिए आते है और उन्हें भी डॉक्टर्स को ढूंढने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ता है. इसलिए इस एप्प के जरिये हर कोई अपने आस पास के डॉक्टर्स को ढूंढ सकता है. साथ ही उनकी क्वालिफिकेशन के साथ साथ उनकी स्पेशलाइजेशन को भी चैक कर सकता है. ताकि हर किसी को अपनी दिक्कत से सम्बंधित डॉक्टर मिल सके

विनोद महाजन ने बताया कि सिर्फ 3 सिंपल स्टेप से इस एप्प का प्रयोग किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद डॉक्टर को उनके नाम, बीमारी के लक्षण और आपके सबसे करीब डॉक्टर या हॉस्पिटल के नाम से सर्च किया जा सकता है. डॉक्टर कि बुकिंग एप्प में शामिल डॉक्टर के टाइम स्लॉट्स को देखते हुए कि जा सकती है. साथ ही इस एप्प का बेस्ट फीचर ये है कि आप डॉक्टर कि बुकिंग किसी और के लिए भी कर सकते है. इतना ही नही आप इस आप के जरिये अपने आस पास के डॉक्टर को इस एप्प के साथ जुड़ने के लिए सलाह भी दे सकते है और डॉक्टर्स के बारे में समीक्षा भी दे सकते है. कंपनी के डायरेक्टर विवेक सलूजा ने बताया कि वे और उनकी कंपनी आर्गेनिक ग्रोथ पर विश्वास रखती है. ऐसे में एप्प पर जितने भी समीक्षा और सलाह दी जाती है. उस पर किसी भी तरह कि छेड़ छाड़ नही कि जाती. इतना ही नही हम डॉक्टर्स कि प्रोफाइल के साथ भी कोई पक्षपात नही करते. क्योकि इस एप्प में रजिस्ट्रेशन के लिए हम कोई चार्ज नही कर रहे ऐसे में हम किसी डॉक्टर कि प्रोफाइल को सर्च करने पर ऊपर नही लाया जाता

Former Mayor Poonam Sharma Launch Election Manifesto

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 16th December;- Former Mayor Municipal Corporation & congress candidate from ward no. 4 Poonam Sharma explained her future projects and disclosed the road map for development works to be carried out during her future tenure. Explaining about the various development works during her tenure at ward no. 7, she said that she has set an example of this ward with development works and now due to reservation her ward has been changed this time.
Explaining about the future plans, Poonam Sharma said that after being elected she will work for providing total sanitation & waste disposal besides providing separate entry and exit points for the sector 23 market. Assuring for High Master lights & regular cleaning, congress candidate said that all markets lacks in toilet facilities. As such toilets will be constructed in the markets, regular upkeep & cleaning works and sewerage facilities will be ensured to facilitate the general public.
Poonam sharma said that the Parks at here are in very pity condition. As such beautification work at parks including providing fountains & lights, along with internal and main roads of wards and white washing, electrical & civil repair works will also be carried out on priority.
Former Mayor said that work for controlling stray animals, fixing modern street lights, cutting of redundant trees, operation of community centers will be carried out through Welfare societies, Market committees, and social organizations. Besides these Ward committees will be formed depending upon the presence in various development works to be carried out in the ward.

कांग्रेस ही चंडीगढ़ का सही मायनों में विकास करवा सकती है:पवन बंसल रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन रविंद्र कौर गुजराल को सहयोग और का समर्थन किया वादा

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 16th December;- वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रविंदर कौर गुजराल ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गर्माते हुए  सेक्टर 34 के रिहायशी इलाके में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया | जनसभा में पूर्व सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल शिरकत कर रविंदर कौर गुजराल के चुनाव प्रचार मज़बूत बना दिया है | जिस में कई रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने सहयोग दिया और रविंदर कौर गुजराल का समर्थन किया |
पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का कहना है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जोकि शहर में विकास कार्य करवा सकती है, और उसने अपने कार्यकाल में मूंह बोलते कार्य करवाये भी हैं। दूसरी ओर भाजपा के नेता झूठे वायदे करने और झूठ बोलने में पूरी तरह से माहिर है। उसका विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है। यही नहीं उसे एक काम और भी बाखूबी आता है और उसने यह काम पिछले एक साल के अपने नगर निगम के कार्यकाल के दौरान किया भी है। उन्होंने कहा कि हर मामले में राजनीति करने वाली भाजपा ने कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान करवाये गये कार्यों को अपना नाम देते समय उसकी तारीख तक याद नहीं रखी। पार्कों में रखे बैंचों पर पेंट बु्रश मारकर उसे अपना नाम दे दिया कि यह हमने लगवाये हैं। इसी लिए लोग अब उन पर हंसते हैं। 
पवन कुमार बंसल आज वार्ड नंबर 15 के सेक्टर 34 में पार्टी उम्मीदवार रविंद्र कौर गुजराल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में आये लोगों के हजूम को संबांधित करते हुए श्री बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी भेदभाव के शहर,कालोनियों गांवों में समान रुप से विकास करवाया है और आगे के लिए भी पार्टी की यही सोच है कि सबको साथ लेकर सबका एक सामान विकास किया जाए। यह बात आज कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में भी कही है। पवन कुमार बंसल ने कहा कि कांग्रेस की सोच उसका लक्ष्य तय है कि उसे क्या करना है जबकि भाजपा एक दिशाहीन नेतृत्व में दिशाहीन पार्टी की तरह शहर में काम कर रही है। ऊपर से यह पार्टी अहंकार से बाहर ही नहीं निकल पा रही।
रविंदर कौर गुजराल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की सेक्टर 34 में पूर्व पार्षद ने विकास के नाम पर जनता और सरकार को लूटा है | उन्होंने आम जनता से वादा किया कि विजयी होने के बाद सैनिटेशन और साफ सफाई के साथ साथ पार्कों में लाइट के काम को प्राथमिकता दी जाएगी |  सेक्टर 44 -सी रेजिडेंस एसोसिएशन के रमेश गुप्ता के अनुसार सेक्टर में जगह जगह कूड़ों के ढेर लगे हुए हैं और गंदगी का आलम बना हुआ है | उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की कि 4  बार आकली पार्टी के प्रत्याशी को अपनी वोट दे कर जिताया है इस बार हम रविंदर कौर गुजराल को जीता कर वार्ड विकास की उम्मीद करते हैं |
रविंदर कौर गुजराल ने जनसभा में आयी जनता का धन्यवाद् करते हुए कहा कि इतनी सर्दी के बावजूद सुबह उठ कर घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात से पार्टी पक्ष में वोट मांगे हैं |