By Tricitynews Reporter
Chandigarh
16th December;- कहते है टेक्नोलॉजी कही न कही हमारी ज़िन्दगी को आसान कर देती है. ऐसे में आये दिन शहर में कितने यॉन्गस्टर अपनी एप्प बनाते है और बेचते है. आज मोबाइल क्रांति ने सभी बड़े काम को एक छोटे से एप्प में लेकर खड़ा कर दिया है जिसका नतीजा आज मार्किट में कॉम्पेटेशन के साथ साथ पैसा भी खूब बढ़ गया है. ऐसी ही एक सोच के साथ शहर के केवल 34 वर्षीय विवेक सलूजा ने एक एप्प का निर्माण किया है. जिस से हर एक तीसरा पेशेंट, डॉक्टर की बुकिंग- एप्प के जरिये कर सकता है. विवेक सलूजा का मानना है कि आज कि दौड़ भाग कि ज़िन्दगी में लोगो के पास इतना समय नही है कि वे बीमार होने के बावजूद लंबी लाइन में लग कर डॉक्टर से मिलने का इंतज़ार करे. आज सभी लोग वर्किंग है और चाहते है कि कम से कम समय में डॉक्टर को चैक करवाये और वापिस काम पर चले जाये. इन्ही सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए विवेक सलूजा ने डॉकपोक नामक एप्प का निर्माण किया है.
विवेक सलूजा ने बताया कि मार्किट में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम जैसे कई एप्प है, लेकिन सिर्फ ट्राइसिटी के लिए अभी तक ऐसा कोई एप्प नही बना है, जिस से डॉक्टर के साथ-साथ पेशेंट को भी निजात मिल सके.
कंपनी के दूसरे डायरेक्टर विनोद महाजन ने बताया कि मेरा छोटे बेटा अक्सर मौसम बदलते ही बीमार पड़ जाता है, ऐसे में मुझे अक्सर उसे डॉक्टर से अप्पोइटमेंट लेने में बड़ी दिक्कत रहती थी. मेरा छोटे बेटे को टेक्नोलॉजी से बहुत प्यार है, तो उसने कहा कि क्यों न ऐसा कोई एप्प हो जिसके जरिये, डॉक्टर्स कि बुकिंग आसानी से कि जाये. तभी हमने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. हमने सोचा की क्यों न एक ऐसे एप्प बनाई जाये, जिस में केवल ट्राइसिटी के डॉक्टर्स पर फोकस किया जाये. ताकि आने वाले समय में डॉक्टर्स और पेशेंट कि लाइफ में आसानी आ सके. उन्होंने साथ ही बताया कि उनकी एप्प के साथ अब शहर के कई नामी हॉस्पिटल जुड़ चुके है, जिसमे इंडस हॉस्पिटल, आईवीवाई हॉस्पिटल, कॉस्मो हॉस्पिटल, चेतन्य हॉस्पिटल, पटियाला हॉस्पिटल जैसे कई नामी हॉस्पिटल शामिल है, साथ ही एप्प में 500
से ज्यादा क्लीनिक भी शामिल किये जा चुके है.
विवेक सलूजा ने बताया कि उनके लिए डॉक्टर्स अपॉइंटमेंट से सम्बंधित एप्प का आईडिया तब आया. जब वे खुद यूके (इंग्लैंड) से चंडीगढ़ पहुचे, यहाँ पहुचने के बाद उन्हें अच्छे डॉक्टर कि कोई जानकारी नही थी. ऐसे में उन्हें डॉक्टर्स के बारे में पूछने के लिए आस पास के लोगो से पूछना पड़ता था. उन्हें महसूस हुआ कि ऐसे ही कितने लोग है जो अपना शहर छोड़ चंडीगढ़ में जॉब के लिए आते है और उन्हें भी डॉक्टर्स को ढूंढने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ता है. इसलिए इस एप्प के जरिये हर कोई अपने आस पास के डॉक्टर्स को ढूंढ सकता है. साथ ही उनकी क्वालिफिकेशन के साथ साथ उनकी स्पेशलाइजेशन को भी चैक कर सकता है. ताकि हर किसी को अपनी दिक्कत से सम्बंधित डॉक्टर मिल सके.
विनोद महाजन ने बताया कि सिर्फ 3 सिंपल स्टेप से इस एप्प का प्रयोग किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद डॉक्टर को उनके नाम, बीमारी के लक्षण और आपके सबसे करीब डॉक्टर या हॉस्पिटल के नाम से सर्च किया जा सकता है. डॉक्टर कि बुकिंग एप्प में शामिल डॉक्टर के टाइम स्लॉट्स को देखते हुए कि जा सकती है. साथ ही इस एप्प का बेस्ट फीचर ये है कि आप डॉक्टर कि बुकिंग किसी और के लिए भी कर सकते है. इतना ही नही आप इस आप के जरिये अपने आस पास के डॉक्टर को इस एप्प के साथ जुड़ने के लिए सलाह भी दे सकते है और डॉक्टर्स के बारे में समीक्षा भी दे सकते है. कंपनी के डायरेक्टर विवेक सलूजा ने बताया कि वे और उनकी कंपनी आर्गेनिक ग्रोथ पर विश्वास रखती है. ऐसे में एप्प पर जितने भी समीक्षा और सलाह दी जाती है. उस पर किसी भी तरह कि छेड़ छाड़ नही कि जाती. इतना ही नही हम डॉक्टर्स कि प्रोफाइल के साथ भी कोई पक्षपात नही करते. क्योकि इस एप्प में रजिस्ट्रेशन के लिए हम कोई चार्ज नही कर रहे ऐसे में हम किसी डॉक्टर कि प्रोफाइल को सर्च करने पर ऊपर नही लाया जाता.
No comments:
Post a Comment