Tuesday, 28 May 2019

लुधियाना पहुँचा सौंदर्य विज्ञान आयना क्लीनिक की शुरुआत


By Tricitynews
Chandigarh 28th May:- विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य और कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ डॉ सिमल सोइन के दिमाग की उपज और ड्रीम प्रोजेक्ट आयना ने आज लुधियाना के लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए।
नए क्लिनिक का शुभारंभ करते हुए, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, डॉ सिमल सोइन ने कहा: आयना कुछ अद्वितीय और टाइमलेस बनाने के लिए एक सपने से पैदा हुआ था।  यह एक ऐसा मंदिर है, जहाँ हम आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार के शरीर का निर्माण और वृद्धि करते हैं।  यह एक ऐसी जगह है, जहाँ आपकी सभी स्तरों पर और सिर से पैर तक सबसे अच्छी दिखने और महसूस करने की इच्छा पूरी होती है! ”
पुरुषों और महिलाओं के लिए, आयना दुनिया भर से नवीनतम स्किनकेयर तकनीक और नवाचारों का उपयोग करके बेहतरीन कॉस्मेटिक त्वचाविज्ञान, एंटी एजिंग, वजन घटाने और सौंदर्य उपचार प्रदान करता है।  ये उपचार हमारे विश्व स्तरीय अनुभवी त्वचा विशेषज्ञों, सौंदर्य चिकित्सकों, पोषण विशेषज्ञों और त्वचा चिकित्सकों द्वारा अनूठे परिणाम देने के लिए किए जाते हैं।
आपकी दिखावट और स्वास्थ्य को पूरा करने के लिए, हमारे वजन घटाने और जीवन शैली में संशोधन कार्यक्रम स्मार्ट आहार व्यवस्था, यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित प्रौद्योगिकी और बॉडी कॉन्टूरिंग सिस्टम को उन कष्ट देने वाले उभारों और इंच को टारगेट करता है।
यह आयना का देश में तीसरा क्लिनिक है।  जबकि अन्य दो क्लीनिक दिल्ली में खान मार्केट और महरौली में स्थित हैं।
आयना लुधियाना में निम्नलिखित ऑफर कर रहा है - • एंटी एजिंग क्लिनिक • कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी • हेयर क्लिनिक • वेट मैनेजमेंट • फ़ुट क्लिनिक • स्पा एंड वेलनेस • क्लिनिकल डर्मेटोलॉजी • अर्ध स्थायी मेकअप शामिल हैं।  ये सभी उपचार अनुभवी डॉक्टरों और प्रशिक्षित कर्मियों के मार्गदर्शन में किए जा रहे हैं।
प्रत्येक ग्राहक को विस्तृत परामर्श दिया जाता है, ताकि डॉक्टरों को आवश्यकताओं और अपेक्षाओं का मूल्यांकन और चर्चा करने में सक्षम बनाया जा सके।  उपचार के विकल्पों की सिफारिश की जाती है और सुरक्षा और प्रभावकारिता पर जोर दिया जाता है।
क्लिनिक में प्रदर्शित दीवारों में से एक कहती है, “गुणवत्ता कभी भी दुर्घटना नहीं होती है;  यह हमेशा उच्च इरादे, ईमानदारी से प्रयास, बुद्धिमान दिशा और कुशल निष्पादन का परिणाम है;  यह कई विकल्पों के बुद्धिमान विकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। ”यह विचार इस प्यारे क्लिनिक के हर कोने से आया है।

विमोचन एवं सम्मान समारोह जुलाई में : डा. विनोद शर्मा


By Tricitynews
Chandigarh 28th May:- हरियाणा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं राजनीतिक संपादक मानसिंह वर्मा द्वारा लिखे गए हरियाणा की राजनीति और चुनावी आंकडों पर आधारित हरियाणा के राजनीतिक इतिहास का विमोचन एवं सम्मान समारोह जुलाई 2019 में होगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रेस क्लब के प्रदेश प्रवक्ता एवं चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि यह राजनीतिक इतिहास पत्रकारिता, राजनीति शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञानवर्धक होगा।
डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि श्री मानसिंह वर्मा पहले भी हरियाणा की राजनीति पर वर्ष 2003, 2004, 2005 2009 में चार अलग-अलग राजनीतिक इतिहास प्रकाशित कर चुके हैं। लेकिन जुलाई 2019 में जारी होने वाले राजनीतिक इतिहास में संयुक्त पंजाब में हरियाणा का भौगोलिक मानचित्र, 1952 से 2019 तक के विधानसभा लोकसभा के तालिका सहित चुनावी आंकडे, पेप्सू में हरियाणा के हिस्से विधानसभा सीटों का विवरण, पंजाब विधान परिषद में हरियाणा के निर्वाचित सदस्यों की सूची, हरियाणा से अब तक निर्विरोध चुने गए विधायक, हरियाणा की राजनीतिक यात्रा, हरियाणा की रोचक राजनीतिक जानकारियां, हरियाणा में दलबदल का इतिहास, विधानसभा लोकसभा चुनावों में मुख्य राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन, हरियाणा की राजनीति में सन्त महन्त, प्रदेश में अब तक चुनी गई महिला विधायक, आपातकाल का दौर,  हरियाणा के राजनीतिक परिवार, एक प्रदेश में आठ हरियाणा, हरियाणा की 110 से अधिक जातियों का प्रतिशतता सहित अनुमानित जातीय ब्यौरा हरियाणा में रहे सभी मुख्यमंत्रियों की जीवनी, चुनावी डाटा उनके मुख्यमंत्रीत्वकाल के दौरान हुए विभिन्न विकास तथा जनहित कार्यो का ब्यौरा सहित अनेक राजनीतिक विवरण दिया गया है।

श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज में निशुल्क योग समर कैंप 3 जून से


By Tricitynews
Chandigarh 28th May:- श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, से. 46 में आगामी 3 जून से निःशुल्क योग समर कैंप आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई से प्रारम्भ होगी। कॉलेज के स्वस्थवृता एवं योग विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) डी के चड्ढा योग थेरेपिस्ट - कम- लेक्चरार विकास ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये कैंप रोजाना प्रात: 6:30 बजे से शुरू हुआ करेगा।