Sunday, 5 December 2021

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए ओपन आईज फाउंडेशन ने बनाई दूसरी एजुकेशन

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.05, 2021:- बुकमैन ऑफ चंडीगढ़ मिस्टर संदीप कुमार (फाउंडर प्रेसिडेंट ओपन आइज फाउंडेशन ) शिक्षा के क्षेत्र में दूसरी एजुकेशन हट की शुरुआत की है। यह झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए बनाई गई है। जिसमें बच्चों के लिए किताबें, नोटबुक, पेन, पेंसिल, कॉपी, रजिस्टर, चेयर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ में लाइब्रेरी भी बनाई गई है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा और जो बच्चे स्कूल में जा रहे हैं उन्हें बेसिक सुविधाएं उपलब्ध  करवाने के साथ  साथ  ट्यूशन दिया जाएगा।

एजुकेशन हहट का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह बिल्ला ने किया और उन्होंने कहां ओपन आइज फाउंडेशन की रद्दी से शिक्षा मुहिम में पुरानी चीजों का सही उपयोग कर यह बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। वहां के निवासियों  से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को यहां भेजें ताकि वह शिक्षित होकर देश समाज का विकास कर सके।और वहां की महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही।

संस्था के संस्थापक संदीप कुमार ने कहा इससे पहले मुल्लापुर में पहली एजुकेशन हट बनाई जा चुकी है और दूसरी एजुकेशन हट आदर्श नगर , मणिमाजरा में बनाई। एजुकेशन हट बनाने का उद्देश्य जो बच्चे भीख मांग रहे हैं या अन्य कारणवश स्कूल नहीं जा रहे उन बच्चों को शिक्षित कर  स्कूल तक ले जाने का प्रयास है। इस तरह की एजुकेशन हड पूरी Tri-city  में बनाई जाएंगी। 

इस मौके पर स्पेशल गेस्ट अमनदीप पानू,अध्यापक कृष्ण राठी ,श्याम सुंदर विक्रमजीत जी ओपन आइज फाउंडेशन के सदस्य जसकीरत , चिंगलेनसाना और अर्शदीप उपस्थित रहे।

 

पंजाब-हरियाणा डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप आयोजित

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.05, 2021:- आज तमिल संगम ऑडिटॉरीयम भारती भवन चण्डीगढ़ में  पंजाब-हरियाणा डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ के माध्यम से कराया गया   आयोजन कर्ता में रूप में मुख्य भूमिका हरियाणा डान्स स्पोर्ट्स यूनिट की सचिव शिवांगी बंसल, पंजाब डान्स स्पोर्ट्स यूनिट के अध्यक्ष  प्रीतपाल सिंह पीटर सोढ़ी और चंडीगढ़ डान्स स्पोर्ट्स यूनिट के सचिव रंजना प्राजीथ डान्स स्पोर्ट्स भारत के महासचिव रजनीकांत ठाकुर ने निभाई  

 मुख्य अतिथि में प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए सुमिता कोहली (बी जे पी मंडल अध्यक्ष वार्ड 11 चण्डीगढ़) सिलेब्रिटी, कोमेडी सर्कस, पी टी सी चैनल के प्रसिद्ध अन्तराष्ट्रीय हास्य कलाकार राजीव गोल्डी उपस्थित रहे  

निर्णायक मण्डल में सोनीपत से गोविन्द राणा, पंचकुला से ट्राई सिटी अवॉर्डिं मॉडल शालू गुप्ता, केरला से इण्डियन क्लासिकल नृत्यांगना गुरु रंजना शामिल रही। 

हरियाणा - पंजाब - चंडीगढ़ डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पंजाब हरियाणा के भिन्न भिन्न जिलो की ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतने के बाद 76 डान्स खिलाड़ियों ने शामिल होकर बेहतरीन प्रस्तुति देकर स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतकर अपने अपने ज़िलों के नाम रोशन किया  

विजेता डान्स खिलाड़ियों के नाम क्रमश इस प्रकार रहे:-

समूह नृत्य में सेमी फ़ोक स्टाइल में पंजाब दा गबरू ने स्वर्ण पदक जीता , चंडीगढ़ डान्स ग्रुप ने फ़ोक डान्स स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया  

ट्रायो डान्स मेंएस. लक्ष्य, लाया पल्लवन , नैषधा निर्मल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया  

अनन्या ने अंडर 6 आयु वर्ग मेंस्वर्ण पदकजीता  

6-8 आयु वर्ग में 

तिविशा सूद ने फ़ोक डान्स में स्वर्ण पदक , निव्रती ने फ़ोक डान्स में रजत पदक , मिकविशा ने वेस्टर्न बॉलीवुड रजत पदक ।किमार्या ने हिपहोप डान्स में स्वर्ण पदक 

गुरनूर ने वेस्टर्न बोलिवुड डान्स में रजत पदक जीता। 

मिष्ठि ने वेस्टर्न बोलिवुड में कांस्य पदक

आश्वी ने सेमीक्लासिकल डान्स में स्वर्ण पदक 

इबादत ने सेमी क्लासिकल डान्स में रजत पदक जीता

8-10 आयु वर्ग में 

भव्यगिनी ने सेमी क्लासिकल डान्स में स्वर्ण पदक जीता

सोनीपत आयु ने फ़्रीस्टाईल डान्स में रजत पदक , सोनीपत अजय ने फ़्रीस्टाइल डान्स में स्वर्ण पदक जीता 

10-13 आयु वर्ग में 

इण्डियन क्लासिकल सेमी- क्लासिकल डांस में एस लक्ष्य स्वर्ण पदक जीता  

यमुना नगर निवासी हर्ष कश्यप ने फ़्रीस्टाइल डान्स में स्वर्ण पदक यमुनानगर के अमन ने हिप होप डान्स में स्वर्ण पदक। 

17-19 वर्ग में  यमुनानगर के गौरव ने फ़्रीस्टाइल डान्स में स्वर्ण पदक जीता। वासु शर्मा ने फ़्रीस्टाइल में रजत पदक  

सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन 29, 30 जनवरी को हरिद्वार में आयोजित होने  वाली  राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है