By
Tricitynews
Chandigarh 23rd November:- रेजिडेंट वैल्फेयर फोरम, कैटेगरी-1, सेक्टर 51-ए चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 26 स्थित ब्लाइंड
स्कूल के बच्चों के लिए तीन दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पद्मश्री अनूप जलोटा, सूफी गायिकाएं नूरा सिस्टर्स व पीयूषा कैलाश
अनुज (जुगल जोड़ी) भजन गायन प्रस्तुत करेंगे। संस्था की अध्यक्ष मनजीत कौर ने आज
यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए बताया
कि यह भजन संध्या कार्तिक माह समापन महोत्सव व गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव के
अवसर पर आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि
यह कार्यक्रम पिछले चार सालों से आयोजित किया जा रहा है जिसमें इस क्षेत्र के
लोगों के साथ साथ ब्लाइंड स्कूल के बच्चे भी भजन आदि का आनंद लेते हैं। उन्होंने
बताया कि उनकी आरडब्ल्यूए को पिछले कई सालों से चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बेस्ट
नेबरहुड पार्क अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस आरडब्ल्यूए के पार्क व ग्रीन
बेल्ट्स का बड़े जतन से रखरखाव किया जाता है जिससे यह बेहद सुंदर और साफ हैं।
मंजीत कौर ने बताया कि उनकी आरडब्ल्यूए ने किचन वेस्ट के निपटान के लिए भी एक बेहद
सटीक प्रणाली अपनाई हुई है।
उन्होंने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
पहले दिन 23 नवंबर शुक्रवार को अनूप जलोटा
भजन गायन प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय
बेनीवाल आईपीएस करेंगे।
दूसरे दिन 24 नवंबर शनिवार को नूरा सिस्टर्स का कार्यक्रम
होगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ के सांस्कृतिक विभाग के निदेशक एवं
आबकारी एवं कराधान आयुक्त जतिंदर यादव आईएएस पधारेंगे।
तीसरे व अंतिम दिन रविवार 25 नवंबर को जुगल जोड़ी पीयूषा
कैलाश अनुज कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे व मुख्य अतिथि चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त कमल
किशोर यादव आईएएस रहेंगे। तीनों दिन कार्यक्रम सायं साढ़े पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा व बाद में प्रसाद एवं
भंडारा वितरण भी होगा। इसके अलावा तीनों दिन प्रतिदिन सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे
तक हवन पूजा करवाई जाएगी।