By Tricitynews
Chandigarh 01st
Jan, 2020:- नव वर्ष
2020 के स्वागत और शुभ कामनाओ को लेकर यहाँ सेक्टर 46 स्थित सनातन धर्म मंदिर में आज सायं सुंदर कांड का पाठ किया गयाI श्री राम आराध्य फाउंडेशन और सनातन धर्म सभा की ओर से यहां सेक्टर 46
स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में कए गए इस सुंदर कांड पाठ में भरी संख्या में इलाका वासी शामिल हुएI
सनातन धर्म सभा के प्रेजिडेंट जतिंदर भाटिया ने बताया की उनकी सभा की ओर से हर वर्ष नए साल के स्वागत को लेकर यह आयोजन किया जाता है I जतिंदर भाटिया ने इस आयोजन को लेकर श्री राम आराध्य फाउंडेशन ओर सनातन धर्म सभा में समूह मेंबरों का धन्यवाद किया I सुंदर कांड पाठ के बाद दूध और गाजर के हलवे का प्रशाद बांटा गयाI
इस मौके सुशील कुमार सोबत,संजय गुप्ता, राजेश भसीन, मही पाल,उपेंद्र सेठ और रविंद्र मदान ने अपनी सेवा भावना से सहयोग किया I