Wednesday, 1 January 2020

नव वर्ष 2020 के स्वागत और शुभ कामनाओ के उपलक्ष्य में सेक्टर 46 सनातन धर्म मंदिर में सुंदर कांड का पाठ आयोजित


By Tricitynews
Chandigarh 01st Jan, 2020:- नव वर्ष 2020 के स्वागत और शुभ कामनाओ को लेकर यहाँ सेक्टर 46 स्थित सनातन धर्म मंदिर में आज सायं सुंदर कांड का पाठ किया गयाI श्री राम आराध्य फाउंडेशन और सनातन धर्म सभा की ओर से यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में कए गए इस सुंदर कांड पाठ में भरी संख्या में इलाका वासी शामिल हुएI
सनातन धर्म सभा के प्रेजिडेंट जतिंदर भाटिया ने बताया की उनकी सभा की ओर से हर वर्ष  नए साल के स्वागत को लेकर यह आयोजन किया जाता है I जतिंदर भाटिया ने इस आयोजन को लेकर श्री राम आराध्य फाउंडेशन ओर सनातन धर्म सभा में समूह मेंबरों का धन्यवाद किया I सुंदर कांड पाठ के बाद दूध और गाजर के हलवे का प्रशाद बांटा गयाइस मौके सुशील कुमार सोबत,संजय गुप्ता, राजेश भसीन, मही पाल,उपेंद्र सेठ और रविंद्र मदान ने अपनी सेवा भावना से सहयोग किया I

त्रिकालदर्शी सेवा दल ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में लगाया लंगर


By Tricitynews
Chandigarh 01st Jan, 2020:- त्रिकालदर्शी सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में ब्रेड पकौड़े एवं चाय प्रसाद का लंगर लगाया गया। दल के प्रधान दीनदयाल त्रिपाठी ने बताया कि संस्था की बैठक, जिसमें नागेन्दर सिंह, बलराम, जगजीवन, अशोक, ओमप्रकाश सिंह, देवतादीन, रामकिरत, भारत, रोशन लाल आत्मा प्रसाद आदि मौजूद थे, में उक्त निर्णय लिया। ये लंगर रेलवे स्टेशन रोड़ पर सी टी यू वर्कशॉप के पास नए क्रिमेशन ग्राउंड के सामने लगाया गया था।
दीनदयाल त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष के शुभ आगमन पर हम इसका स्वागत करने हेतु तत्पर थे, क्लब होटल कल्चर के चलते भारतीय परम्परा को अहमियत देते हुए मानवता की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए इस लंगर का आयोजन किया गया।भविष्य में इसी प्रकार से भारतीय संस्कृति और मानव सेवा को जीवंत रखते हुए ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

द लास्ट बेंचर्स "और अमृत कैंसर फाउंडेशन ने महिलाओं के लिए लगाया मैमोग्राफी और डेकसा जांच शिविर


By Tricitynews
Chandigarh 01st Jan, 2020:- एन जी लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग हेल्पलेस और अमृत कैंसर फाउंडेशन के आपसी सहयोग से आज नववर्ष के प्रथम दिन सेक्टर 18 के "गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल" में लास्ट बेंचर्स की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली की देखरेख में मैमोग्राफी और कैंसर डिटेक्शन और डॉक्टर वंदना के मार्गदर्शन में डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृत कैंसर फाउंडेशन और श्री गुरु ग्रंथ साहब सेवा सोसाइटी केप्रेजिडेंट हरजीत सिंह सभरवाल सहित अन्य सदस्य तेजिंदर सिंह और रविंदर सिंह उर्फ़ बिल्ला इत्यादि भी मौजूद थी।ये शिविर विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 30 से अधिक महिलाओं के मैमोग्राफी और 72 अन्य के डेकसा टेस्ट किये गए।इस मौके 25 डेंटल की भी जांच की गयी।इस मौके संस्था की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला, अनिता जिंदल, रितु, वीणा चौहान और निकिता, विनीता भी मौजूद थी।
लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि नववर्ष पर  उनकी संस्था ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए और कुछ करने के जज़्बे को मन में ठानते हुए समाज से ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया है। इसी सोच और जज्बे के मद्देनजर ही इस मैमोग्राफी और डेकसा जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। इस जांच शिविर में सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 30 महिलाओं के मैमोग्राफी और 72 डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को समय समय पर इस प्रकार के जांच शिविर के माध्यम से जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।