Saturday, 1 October 2016

53 Locations To Be Cleaned on October 2:5000 Sewadal and Devotees of Sant Nirankari Charitable Foundation to Participate

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st October:- On the occasion of the second anniversary of Swacch Bharat Abhiyaan, 5,000 Devotees and Sewadal Members of the Sant Nirankari Charitable Foundation from Chandigarh, Mohali and Panchkula Tricity will jointly conduct a Mass Cleanliness Drive, on October 2nd, 2016.
On this occasion, Secretary, Sant Nirankari Charitable Foundation C.L. Gulati and Joginder Kaur Member Incharge Branch Admn in North India came here from Delhi Hqrs. for successful accomplishment of the Drive.  They stated that the Municipal Corporation Chandigarh had requested for the assistance of 5000 Devotees and Sewadal Members of Sant Nirankari Mission on the anniversary of the Swacch Bharat Abhiyaan in Chandigarh.   After a joint meeting, the Municipal Corporation, have allotted 53 Sites in the city under the Swacch Bharat Abhiyaan for cleanliness on October 2nd, from 8 am to 11 am.
C.L. Gulati also informed that the Foundation has been undertaking country-wise cleanliness and tree-plantations drives since 2003.  The Foundation also cleaned 46 major Railway Stations in the country during the year 2015-16.  It has been given the title Brand Ambassador of Swachh Bharat Abhiyaan by the Ministry of Urban and Housing, Government of India.
Dr. B. S. Cheema Zonal Incharge Sant Nirankari Mandal is overseeing the arrangement of this cleanliness drive.



Asia Road Racing Championship (ARRC)& Asia Dream Cup (ADC) Makes Indian Debut

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st October:- This weekend is set to a landmark year for motorsports in India as racing aficionados of the country will witness international level racing action. The Buddh International Circuit (Greater Noida) is all set to host the Round 5 of Asia Road Racing Championship 2016 (ARRC) and Asia Dream Cup 2016 in Indian soil from September 30 to October 2, 2016.
With over 700 Moto GP wins and inching towards Triple Crown victory in 2016 MotoGP globally, Honda is a brand synonymous with racing worldwide. Extending its Racing DNA in India even further, Honda2Wheelers India is proud to sponsor the Indian contingent that will take on the best of racers from across Asia.
Leading Honda 2Wheeler India’s assault from the front will be the 24 year old Indian racer Sarath Kumar (bike # 69). The two-time Honda One Make Race Champion (2014 and 2013) is the first-Indian rider to participate in 125GP and Moto-3 CEV Championship and the first to get a podium finish in 2014 season of Asia Dream Cup. Recognizing his immense talent, Honda has sponsored him to the Asia Road Racing Championship. Here he is set to challenge Asia’s best racers in the most closely contested Super Sports 600cc segment.
The 22 year old engineer Hari Krishnan (bike # 17) has been in a prolific form in his 2nd season at the Asia Dream Cup. This season he is in full form and has already created history as the only Indian racer to have bagged 2 podium finishes (Second at Round 2 in Thailand; and Third at Round 3 in Japan) in the first 3 rounds. His aggressive racing style coupled with technical background helps him in bettering his racing craft in every race.
Completing the trio of Honda racers is one of India’s most promising young racers Sethu Rajiv (bike # 18). The 19 year old started professional racing in 2013 and with his quick learning ability won multiple podium finishes in CBR 250R Honda One Make Race Championship. 2016 marks his international racing debut in the Asia Dream Cup.
Sharing details about Honda’s impressive line-up in the motorsport weekend ahead,  Prabhu Nagaraj, Vice President, Customer Service, Honda Motorcycle & Scooter India Pvt Ltd. (HMSI) said that we are rooting for strong performances and podium finishes by the Indian contingent of Sarath Kumar, Hari Krishnan and Sethu Rajiv. Honda wants to popularize motorsport culture in India. As first step, we have handpicked the best talent from India and planned their career progression right teaching racing basics at grass-root level (Honda Ten 10 Racing Academy) to giving a national platform (Honda One Make Race) and taking India’s best riders global (Asia Dream Cup / Asia Road Racing Championship). Our objective is to see Asia’s riders grow and hopefully represent Asia in the coveted Moto3 and later Moto GP championships.
 About Asia Road Racing Championship: Introduced in 1996, the FIM Asia Road Racing Championship is the largest motorcycle racing series in Asia. The production series features three open-make categories (Super Sports 600cc, Asia Production 250cc and Under bone 130cc) as well as single manufacturer Asian platform like Honda’s Asia Dream Cup.




सीआईआई करेगा स्पोट्र्स कार्निवल की मेजबानी:शुरुआत 03 अक्टूबर से:चार प्रमुख खेल कार्निवल का हिस्सा होंगे

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st October:- कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) यंग इंडियंस (वाईआई) सोलन चैप्टर, ने चंडीगढ़ सिटी सेंटर (सीसीसी), जीरकपुर की सहभागिता में पहला ‘‘सीआईआई-वाईआई स्पोट्र्स कार्निवलचंडीगढ़ में आयोजित किया है। ये आयोजन 3 अक्टूबर, 2016 को क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में शुरू होगा और इसमें 18 से 65 साल के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। 
इस आयोजन का उद्घाटन समारोह और कप का अनावरण समारोह सोमवार, 3 अक्टूबर, 2016 को क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में होगा और समापन समारोह नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर जी.एस.बाली, ट्रांसपोर्ट और कंज्यूमर अफेयर्स, हिमाचल प्रदेश सरकार और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ.एस.एस.गिल, एसएसपी, चंडीगढ़ पुलिस विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। 
आयोजन में मुख्य तौर पर क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टैनिस और फुटबॉल, खेलों के मुकाबले होंगे। सभी खेलों के मैचों को लीग-कम-नॉक-आउट आधार पर खेला जाएगा। सभी मैचों को वीकएंड्स पर खेला जाएगा। लीग मैचों को चंडीगढ़ और पंचकुला में खेला जाएगा और सेमिफाइनल्स और फाइनल्स को सिर्फ चंडीगढ़ में ही खेला जाएगा। क्रिकेट के मुकाबलों में 20 से अधिक टीमें शामिल होंगी और बैडमिंटन और टेबल टैनिस के मैचों में 40 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। 
चंडीगढ़ में इवेंट पार्टनर चंडीगढ़ सिटी सेंटर, जीरकपुर होंगे और उपकरण पार्टनर क्रिकेटर शॉप हैं। प्रत्येक वीकएंड पर क्रिकेट मैचों को दो जगहों पर खेला जाएगा और कुल 12 मैचों को खेला जाएगा। फाइनल तक क्रिकेट के कुल 49 मैचों को खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी टीमें उपस्थित होंगी और स्पोट्र्स कार्निवल की शुरुआत के तौर पर एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जाएगा। इस दौरान पहली बार एकपिंक बॉलका उपयोग क्रिकेट मैच के दौरान किया जाएगा जो कि स्पोट्र्स कार्निवल के दौरान किया जाएगा। 
नितिन अग्रवाल, चेयर, वाईआई सोलन चैप्टर ने इस मौके पर कहा कि इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का उद्देश्य खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ ही एक टीम के तौर पर काम करने की कला को सीखना और कभी हार ना मानने की भावना को विकसित करना है। इसके साथ सभी एक यूनिट के तौर पर खेलने की कला और ऐच्छिक परिणाम प्राप्त करने के लिए एक-दूसरे के साथ संयोजन बना कर आगे बढऩे का अनुभव भी मिलेगा। वाईआई, अपने इस प्रयास के माध्यम से अपने साथ जुड़े हुए लोगों के संपूर्ण विकास और उन्नति के लिए कार्यरत है।
रमन आंगरा, को-चेयर, वाईआई सोलन चैप्टर ने बताया कि ये लीग प्रतिभागियों के लिए एक अद्वितीय अवसर है ताकि वे खेलों के माध्यम से प्रबंधन के सबक सीख सकें। प्रतियोगिता, टीम वर्क, लक्ष्य आधारित सोच और आपसी संयोजन का महत्व सिर्फ खेलों में ही नहीं है बल्कि ये जिंदगी के लिए भी जरूरी है।
संजय खुराना, चेयरमैन, सीआईआई, हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल ने कहा कि हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है कि दो महिला टीमें भी इस स्पोट्र्स कार्निवल में हिस्सा ले रही हैं जो कि गैब्रिएल इंडिया लिमिटेड और चंडीगढ़ सिटी सेंटर से हैं। ये स्पोट्र्स कार्निवल सुनिश्चित तौर पर ट्राईसिटी निवासियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा और इससे उन्हें अपने वीकएंड्स को खेलमय बनाने में भी मदद मिलेगी।
अरूण जिंदल, डायरेक्टर, चंडीगढ़ सिटी सेंटर, ने कहा कि इस बड़े आयोजन के लिए सीआईआई के साथ सहभागिता हमारे लिए गर्व की बात है। चंडीगढ़ सिटी सेंटर की योजना है कि आने वाले समय में भी सीआईआई के साथ ऐसे ही अन्य प्रयासों के लिए भी सहभागिता की जाए।



महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने दरिया पंचायत को गांव की स्वच्छता में किया सहयोग

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st October:- दरिया पंचायत गांव की ओर से शुरू की गई स्वच्छता मुहिम में महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने अपने सहयोग देने की पहल करते हुए विस्तृत सफाई अभियान छेड़ा।  सबसे पहले स्टूडेंट्स  ने खेल के मैदान की साफ सफाई की।  इसके बाद वे गलियों में गए।  वहां जाकर उन्होंने इर्द-गिर्द बिखरे पॉलिथीन के बैग्स, पेपर्स, रैपर्स, आदि को उठाकर डस्टबिन में डाला तथा लोगों को अपने घर के आसपास को भी साफ़ रखने को कहा।
सफाई के इस चरण  को आगे बढ़ाते हुए  मुख्य बाजार में जाकर सड़क पर पड़े व्यर्थ सामग्री का उचित निपटान किया।   स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पंचायत के सफाई कर्मचारियों की में  नालियों, बाजार सर्कुलर रोड और खुले
क्षेत्र को गंदगी से मुक्त किया।  स्कूल में स्वच्छ पानी की पूर्ति  भी सुनिश्चित की गई   बिमारियों की  रोकथाम के लिए गड्डों के पास चूने का छिड़काब किया   सफाई के इस अभियान में स्कूल के टीचर्स ने भी  भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनोद कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स गांव को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए अपना अहम् योगदान दें तथा गांवबासियों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताएं।   उन्होंने बताया कि  स्वच्छ जीवन जीने के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी। मुख्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को इस अभियान में जुड़ने के लिए
प्रेरित किया जायेगा।


ਗੁੰਮਸ਼ੁਦਾ ਬੱਚਾ ਕੀਤਾ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਹਵਾਲੇ:19 ਸਤੰਬਰ ਨੂੰ ਲਵਾਰਿਸ ਹਾਲਤ 'ਚ ਮਿਲਿਆ ਸੀ ਬੱਚਾ

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st October:- ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਾ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ ਜਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਕਸਬਾ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਤੋਂ 19 ਸਤੰਬਰ ਨੂੰ ਲਵਾਰਿਸ ਹਾਲਤ ' ਮਿਲਿਆ ਗੁਮਸ਼ੁਦਾ ਬੱਚਾ ਬਾਲ ਭਲਾਈ ਕਮੇਟੀ ਦੁਆਰਾ ਬਣਦੀ ਜਾਂਚ ਪੜਤਾਲ ਕਰਨ ਉਪਰੰਤ ਸਹੀ ਸਲਾਮਤ ਉਸ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਇਸ ਗੱਲ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦਫਤਰ ਜਿਲ੍ਹਾ ਬਾਲ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਫਸਰ ਵੱਲੋਂ ਯਾਦਵਿੰਦਰ  ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਲਵਾਰਿਸ ਹਾਲਤ ' ਮਿਲੇ ਬੱਚੇ ਦੇ ਸਬੰਧ ਵਿਚ ਜਿਲ੍ਹਾ ਬਾਲ ਸੁਰੱਖਿਆ ਯੂਨਿਟ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕਰਕੇ ਅਤੇ ਬਾਲ ਭਲਾਈ ਕਮੇਟੀ ਐਸ..ਐਸ ਨਗਰ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਲਵਾਰਿਸ ਬੱਚੇ ਨੂੰ ਚਿਲਡਰਨ ਹੋਮ ਦੁਸਾਰਨਾ ਵਿਚ ਦਾਖਿਲ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਸੀ ਉਨਾ੍ਹਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲ੍ਹਾ ਬਾਲ ਸੁਰੱਖਿਆ ਯੂਨਿਟ  ਦੇ ਕਾਂਊਸਲਰ ਵੱਲੋਂ ਬੱਚੇ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਨ ਉਪਰੰਤ ਪ੍ਰਾਪਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣਾ ਬਨੂੰੜ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਗੁੰਮਸ਼ੁਦਾ ਬੱਚੇ ਦੀ ਡੀ.ਡੀ.ਆਰ ਬਨੂੰੜ ਥਾਣੇ ਵਿਚ ਰਜਿਸਟਰਡ ਹੈ ਅਤੇ ਥਾਣੇ ਤੋਂ ਮਿਲੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ  ਬੱਚੇ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਜਾਂਚ ਪੜਤਾਲ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਬੱਚਾ ਸਹੀ ਸਲਾਮਤ ਉਸਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ