Saturday 1 October 2016

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने दरिया पंचायत को गांव की स्वच्छता में किया सहयोग

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st October:- दरिया पंचायत गांव की ओर से शुरू की गई स्वच्छता मुहिम में महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने अपने सहयोग देने की पहल करते हुए विस्तृत सफाई अभियान छेड़ा।  सबसे पहले स्टूडेंट्स  ने खेल के मैदान की साफ सफाई की।  इसके बाद वे गलियों में गए।  वहां जाकर उन्होंने इर्द-गिर्द बिखरे पॉलिथीन के बैग्स, पेपर्स, रैपर्स, आदि को उठाकर डस्टबिन में डाला तथा लोगों को अपने घर के आसपास को भी साफ़ रखने को कहा।
सफाई के इस चरण  को आगे बढ़ाते हुए  मुख्य बाजार में जाकर सड़क पर पड़े व्यर्थ सामग्री का उचित निपटान किया।   स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पंचायत के सफाई कर्मचारियों की में  नालियों, बाजार सर्कुलर रोड और खुले
क्षेत्र को गंदगी से मुक्त किया।  स्कूल में स्वच्छ पानी की पूर्ति  भी सुनिश्चित की गई   बिमारियों की  रोकथाम के लिए गड्डों के पास चूने का छिड़काब किया   सफाई के इस अभियान में स्कूल के टीचर्स ने भी  भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनोद कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स गांव को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए अपना अहम् योगदान दें तथा गांवबासियों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताएं।   उन्होंने बताया कि  स्वच्छ जीवन जीने के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी। मुख्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को इस अभियान में जुड़ने के लिए
प्रेरित किया जायेगा।


No comments: