Monday 3 February 2020

Cervical Cancer 2nd Most Common Malignancy in Females: Experts


By Tricitynews
Chandigarh, 03rd Feb, 2020:- Women usually ignore their health issues due to their busy schedule but sometimes this ignorance creates big problems for their health. One of the most common health problem in women is cervical cancer. It occurs most commonly in women above the age of 30 years.
Speaking during an informative talk on cancer awareness on the eve of World Cancer Day at Alchemist Hospital on Tuesday, Dr. Ibha Sr. Consultant, Obstetrics & Gynaecology said that mostly the disease gets diagnosed at a very late stage because of a lack of awareness especially amongst the rural population.
In India cervical cancer is the second most common malignancy in females. The main cause of cervical cancer is a long-lasting infection of certain types of human papillomavirus (HPV), she remarked.  
She said further that regular screening including PAP and HPV tests help to find abnormal changes in the cells of the cervix at the earliest stage. Screening is not 100% accurate, so women should report symptoms such as unusual vaginal bleeding or discharge and pelvic pain. The second preventive measure is vaccination. HPV vaccination can significantly reduce the risk of cervical cancer.  
Dr Aparna Sharma sr. consultant, obstetrics & gynaecology at Alchemist informed that HPV vaccination protects against HPV Type 16 and 18, the two Types that causes more than 80% of cervical carcinoma cases.
She said that two doses of HPV vaccines should be given to all girls at the age of 11 to 12 years, over six months. It can be given as early as 9 years of age. If the girl age is 15 and above than three doses should be given. Women can still get the vaccine until they are 45 years. She emphasized that it is important to attend or get your cervical screening test even if you have been vaccinated for HPV.
Dr Kanwarneet Singh consultant surgical oncology informed that carcinoma cervix is the second most common cancer in women in India. Women in India present in late stages due to sense of shame and taboo attached with these cancers, which makes treatment difficult. Cervical cancer is one of the preventable cancer. Prevention can be vaccination of young females against HPV, screening and treatment of precancerous lesions and education about sexual health.

Farewell Party Held at I S Dev Samaj School


By Tricitynews
Chandigarh, 03rd Feb, 2020:- A farewell party was organised, where the students of class 11th bade farewell to the students of class 12th of I. S. Dev Samaj Sr. Secondary School Sector-21 C, Chandigarh.
Class 11 students regaled their seniors by performing various dances on foot tapping numbers and singing melodious songs. The students of class 12th also showed their modelling skills on the ramp. In girls, Jyotika, Prabhjot, Nikita and Kanupriya were declared Ms. Dev Samaj, Ms. Charming , Ms. Sweet & Ms. Sour respectively.
In boys Sidhant Bhatia, Pawan and Vishwas Kakkar won the titles of Mr. Dev Samaj, Prince Charming and Mr. Cent Percent Innocent respectively.
Students of class 12th expressed gratitude towards the school. Principal Mrs. Loveleen Bedi and Chief Coordinator Sabeeha Dhillon Mangat wished them well for their future. 
At the end Inderpal Singh Mangat and Sukhpal Kaur Mangat the special guests of the function wished and blessed the outgoing students to work hard and be successful in life. They also appreciated the 11th class students for making the programme successful. 

एईसीसी ग्लोबल 08 फरवरी को लगाएगा ग्लोबल एजुकेशन फेयर: कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यू के, आयरलैंड और यू एस ए के शीर्ष सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय लेंगे भाग


By Tricitynews
Chandigarh, 03rd Feb, 2020:- एईसीसी ग्लोबल 08 फरवरी 2020 को चंडीगढ़ मे ग्लोबल एजुकेशन फेयर-2020 आयोजित कर रहा है। जिसमे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यू के, आयरलैंड और यू एस के शीर्ष सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। यह जानकारी एईसीसी ग्लोबल की बिज़नेस हेड-पंजाब कंचन अरोड़ा ने दी।
इस ग्लोबल एजुकेशन फेयर-2020 के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कंचन अरोड़ा ने बताया कि सी सी ग्लोबल देश भर में 01 फरबरी से 17 फरबरी तक एजुकेशन फेयर आयोजित कर रहा है। इस क्रम में 08 फरवरी 2020 को चंडीगढ़ सेक्टर 35 स्थित जे डब्लयू मैरियट होटल में भी एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस एजुकेशन फेयर की विशेषता ये है कि इसमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यू के आयरलैंड और यू एस के शीर्ष सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। छात्र उसी दिन इन सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और कम्पलीट जानकारी हासिल करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। शैक्षणिक और कार्य अनुभव प्राप्त दस्तावेजों वाले छात्रों के लिए स्पॉट मूल्यांकन की सुविधा इस अवसर पर उपलब्ध होगी। योग्य उम्मीदवार छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।  इस दौरान कोई आवेदन शुल्क और ही कोई प्रोसेसिंग शुल्क होगा।
एईसीसी प्रमाणित सलाहकारों द्वारा इस पूर्ण प्रक्रिया की देखभाल की जाएगी।
एजुकेशन फेयर में भाग लेने वाली प्रमुख यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैम्ब्रियन कॉलेज, कनाडोर, सी बी यू, फुनशावे, डरहम, जॉर्जियाई, लासेल, सेंट लॉरेंस, टी एस एम् , वैंकूवर फिल्म स्कूल, वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज, निप्पिसिंग यूनिवर्सिटी, स्टडी ग्रुप, बॉन्ड यूनिवर्सिटी, कर्टिन यूनिवर्सिटी, डीकिन यूनिवर्सिटी, डीकिन कॉलेज, एडिथ कोवान कॉलेज, फेडरेशन, फ्लिंडर्स, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी,एडिलेड विश्वविद्यालय, न्यूकैसल विश्वविद्यालय, तस्मानिया विश्वविद्यालय, वोलोंगॉन्ग विश्वविद्यालय, एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी, बाथ स्पा यूनिवर्सिटी, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, कार्डिफ़ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, कोवेंट्री यूनिवर्सिटी, क्रैनफ़ील्ड यूनिवर्सिटी, एडिनबर्ग नेपियर यूनिवर्सिटी, ग्लासगो कैलेडोनियन यूनिवर्सिटी, हेरियट वॉट यूनिवर्सिटी, किंग्स्टन यूनिवर्सिटी, लिवरपूल जॉन मूरस यूनिवर्सिटी, मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी, नवित्स यूके, नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी, क्यू उच्च शिक्षा, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, क्वीन यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी, टेसीसाइड यूनिवर्सिटी, केनेसाव स्टेट यूनिवर्सिटी, केंट स्टेट यूनिवर्सिटी, शोरलाइट, सेंट जॉर्जेस यूनिवर्सिटी, ग्रेनाडा, स्टडी ग्रुप, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और साउथ डकोटा विश्वविद्यालय शामिल है
कंचन अरोड़ा ने आगे बताया कि इन अंतरराष्ट्रीय कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में आगामी शैक्षणिक सत्र के इनटेक के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अध्ययन  सीटों को आरक्षित करने और परमिट में देरी से बचने से के लिए इन कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में प्रवेश के इछुक स्टूडेंट्स जल्दी आवेदन करें।
कंचन अरोड़ा ने आगे बताया कि कनाडाई विश्वविद्यालय लगातार उच्च गुणवत्ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत डिग्री और प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ प्रतिष्ठित स्रोतों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इनमे से कुछ शीर्ष के 100 स्थान पर हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने कनाडा को दुनिया में सबसे ज्यादा रहने योग्य और एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण देश माना है।स्नातकोत्तर कार्य परमिट - अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए एक महान कार्यक्रम है जो स्नातक स्तर की डिग्री के बाद कनाडाई कार्य अनुभव करना पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा कि एडमिशन की पुष्टि होने और वीजा मिलने पर स्टूडेंट्स उनके गंतव्य स्थान तक का फ्री एयर टिकट भी जीत सकते है, जोकि उनके इंस्टीच्यूट द्वारा एक ड्रा के द्वारा निकाला जाएगा।