Wednesday, 11 April 2018

विधायक फूलका ने अपने क्षेत्र के 70 प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में किया तब्दील


By Tricity News
Chandigarh 11 April:- शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रत्येक सरकार का अपने नागरिकों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देना पहला फ़र्ज़ बनता है |परन्तु बड़े दुःख कि बात है कि पंजाब में इन दोनों सेवाओं का बहुत बुरा हाल है पंजाब में सरकारी अस्पतालों व सरकारी स्कूलों कि स्थिति बड़ी ही दयनीय है इसी को ध्यान में रखते हुए सरदार हरविंदर सिंह फुल्का द्वारा निजी तौर पर अपने हलके में एक मुहीम शुरू की है  उन्होंने फैसला लिया कि वे अपने हलके में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सजग रहेंगे 
आज चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सरदार हरविंदर सिंह फुल्का ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में सरकारी स्कूलों का अहम रोल होता है इसलिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर ऊपर उठाया जाये  ताकि उस क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल अपने शिक्षा का स्तर दोगुना ऊपर उठाएंगे और इसी तरीके से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उच्च हो सकेगा |सरदार हरविंदर सिंह फुल्का ने आज यह भी फैसला लिया कि सरकारी स्कूलों में अति आधुनिक तरिके से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाये इसी संदर्भ में सरदार हरविंदर सिंह फुल्का ने अपने मित्र एवं केनेडा के उद्योगपति सुमित सिंह तुली के साथ मिलकर सलाह की थी कि 6 महीने एक प्रोजेक्ट पर काम किया कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा वाज़िब खर्चे पर किस प्रकार पढ़ाया जाये और 6 महीने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद एक नया मॉड्यूल तैयार किया गया सुमित सिंह तुली ने सरदार फुल्का को विश्वास दिलाया कि उनके हलके में प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम वे अपने निजी तौर पर तैयार करके देंगे इसी मुहीम के तहत गत दिसम्बर से स्मार्ट क्लास रूम बनाने भी शुरू कर दिए गए |
अब तक सरकार ने इस प्रकार के स्मार्ट क्लास रूम बनाने में लाखों रुपए खर्चा कर दिए परन्तु इस समय सरकार के पास भी इतना पैसा नहीं है इस लिए स्मार्ट क्लास रूम बहुत ही थोड़े स्कूलों में बनाये गए पंजाब में सरकारी प्राइमरी स्कूल करीबन 12000 हैं परन्तु सरकार ने स्मार्ट क्लास रूम केवल हाई एवं सीनियर सेकंडरी स्कूलों में ही बनाये और प्राइमरी स्कूलों तक शुरुआत ही नहीं कि गयी जबकि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ऑडियो विसुअल तरीके से पढ़ाई ज्यादा आकर्षित करता है इसलिए प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थिओं हेतु स्मार्ट क्लास रूम बना के पढ़ना ज्यादा जरूरी था |जो कि बहुत कम समय में स्मार्ट क्लास रूम बनाये जा सकें |
इसी तरीके को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट क्लास रूम दिसम्बर और जनवरी में 8  स्कूलों में अच्छे तरीके से चला के देखे गए अध्यापकों व बच्चो से पूर्ण जानकारी हासिल कर उनकी गुणवत्ता जांची गयी एवं बहुत ही हैरानी हुई कि अध्यापकों व बच्चो में शिक्षा के प्रति रुझान काफी बढ़ा है इसी के मद्देनज़र हलके में अन्य स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास रूम बनाने कि निति बना ली गयी है आगामी दो हफ्ते में 70 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बना दिए जायेंगे और बाकि स्कूलों में भी अगले महीने में स्मार्ट क्लास रूम बना दिए जायेंगे |
इस किफायती मॉडल को अगर सरकार भी अपना ले तो कम समय और बजट में हलके में सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाये जा सकते हैं यह मॉडल चाहे अन्य प्राइवेट स्कूलों के स्मार्ट क्लास रूम जितने हाई फाई नहीं है परन्तु प्राइमरी स्कूल के बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रयाप्त है जिसकी कीमत 18000 रूपए प्रति स्मार्ट क्लास रूम है |
पंजाब में 12000 सरकारी प्राइमरी स्कूल हैं और इस मॉडल को लागु कर मात्रा 18 करोड़ कि लागत से पंजाब के सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाये जा सकते हैं जबकि सरकार के लिए 18 करोड़ कीमत कोई ज्यादा नहीं बल्कि इससे सभी पंजाब के स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम से लैस हो सकते हैं |

This Cricket Season: Create Discussion Topics, Post Comments and Win Prizes on UC News


By Tricity News
Chandigarh 11 April:- UC News is set to make watching the world’s biggest T20 league rewarding this season, literally, as UC News users will now be able to post their comments and photos, follow friends and win exciting prizes on guessing right the match winners. In addition, UC News will have a cricket related prediction game, #UC2020Prediction, in which users can guess the final winner of the tournament and share the total prize money of Rs. 5 lakhs among winners.
During 2017 Cricketing season, UC News got over 750 million views of its cricket platform. With people increasingly using their mobile devices to watch cricket, get score updates, follow celebrities and discuss with friends the latest in cricket, UC News has now created an interactive platform for fans, cricketers and celebrities. UC News will also enable users to discuss the topic of popular choice, whereby cricket fans would be able to initiate discussions on topics of their choice by inviting other users to vote for that topic.
In addition, cricket fans would be able to make their UC profiles lively, and a conversation in itself, with creative cricket-themed frames on their profiles.


Jeunesse begins its Distribution in North India


By Tricity News
Chandigarh 11 April:- Jeunesse, a North American Cosmetic & Health brand, launched its latest skin care product range, “Luminesce” in Chandigarh at Strands Salon in sector 35 branch on April 9, 2018. Ms’ Kimberly Delgado, founder member USA, Jeunesse, Dayanand founder member India, Ms’ Poonam Kartar Cheema, Founder member India, Jeunesse and  Naunihal Singh, CEO Strands were present to grace the Occasion
The latest in its Beauty product line is, “Luminesce” It is the latest in in its line of Youth enhancement System helps you look and feel younger and more vibrant. Soon after its launch, it has become Jeunesse’s highest selling product, for the kind of benefits it offers. The product line is created with stem cell growth factors, which means it works on the Cellular level to repair the damage. The supplements used are rich in antioxidants, minerals, vitamins, and offers amazing anti-aging solutions. Reserve helps with oxidative stress whereby making the body feel nourished, helping the skin feel younger and helps improves immunity. This product is largely being consumed by many especially Olympian Athletes, Actresses, Models, Celebrities and many more. 
Speaking on the occasion, Dayanand Pawar, Founder’s Club India and Kimberly, Founders Club North America shared that the benefits of the product and how it also is a good business opportunity for the Indians. He said further that only for Indian customers, we have a Zero cost for joining the product line. 
He also added that the product has other benefits too and is used by people with certain skin problems like hyper pigmentation, blemishes, acne and dull skin. The next in this Youth Enhancement product line is, “Reserve” which is to be launched in India on April 13, 2018. The Company has already begun its operations in India and has got over 31,000 distributors across the country. The products of Jeunesse in India are priced at Rs 2,500-Rs 7,500. With this Launch, Jeunesse is sure to enhance its presence in the Indian Market.
The CEO, Strands Salon, Naunihaal Singh expressed his Confidence in the product and the brand, “ Jeunesse is an amazing Cosmetic brand and we are happy to facilitate their entry into the Indian Market. He has used its product and he can vouch of its quality and results. Especially, Reserve which is going to be liked by many of our Indian Customers who are looking for an Anti-aging solution like this.

पंचकुला की पहली इंटरनेशनल बॉक्सिंग नाइट 14 अप्रैल को, वर्ल्ड यूथ और एशियन सिल्वर टाइटल होगा दांव पर


By Tricity News
Chandigarh 11 April:- ट्राईसिटी के स्पोर्ट्स लवर्स के लिए एक बड़ा मौका है इंटरनेशनल बॉक्सिंग काउंसिल की दो इंटरनेशनल बेल्ट फाइट का गवाह बनने का। पंचकूला के ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम पंचकूला में 14 अप्रैल को वर्ल्ड यूथ टाइटल और एशियन सिल्वर टाइटल के लिए भारतीय और इंटरनेशनल बॉक्सर्स आमने सामने होंगे। ये फाइट 14 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी। इस इवेंट का आयोजन रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशन कर रहा है और यहां पर ये फाइट वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल(डब्ल्यूबीसी) और प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया(पीबीआई) के बैनर तले होंगी।
रॉयल स्पोर्ट्स परमोशन्स के डायरेक्टर जय सिंह ने इन फाइट्स की घोषणा की।
डब्ल्यूबीसी वर्ल्ड यूथ लाइव वेट टाइटल: भारतीय बॉक्सर राजेश कसाना(लुका) बनाम फिलीपींस के ग्लेन एंतरीना, डब्ल्यूबीसी एशिया सिल्वर क्रूजर वेट टाइटल: भारतीय बॉक्सर विकास सिंह बनाम थाईलैंड के सुतत कालालेक, इंटरनेशनल वेल्टरवेट 6 राउंड मैच भारतीय बॉक्सर करन सिंह बनाम कैनेडा के रोलेंड जैफरे, इंटरनेशनल वुमंस बैंटम वेट 4 राउंड मैच भारतीय बॉक्सर कीर्ति कुमारी बनाम अमेरिका की नोमी बास्केस, सुपर वेल्टरवेट इंटर स्टेट 4 राउंड कॉन्टेस्ट हिमाचल के अंकित ठाकुर  बनाम हरियाणा के विकास खत्री, फेदरवेट इंटर स्टेट 4 राउंड कॉन्टेस्ट हरियाणा के सुनील सिवाच बनाम मध्यप्रदेश के चिन्मय सेनगुप्ता
रॉयल स्पोर्ट्स परमोशन्स के डायरेक्टर जय सिंह ने कहा कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया(पीबीआई) के प्रेसिडेंट जतिंदर सिंह इस इंटरनेशनल बॉक्सिंग इवेंट से काफी उत्साहित थे और वे चाहते थे कि इसका आयोजन पंचकूला में किया जाए। ऐसा इसलिए था क्योंकि वे हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स को प्रमोट करना चाहते थे और अब हम इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
इस बड़े बॉक्सिंग इवेंट का नीओ  नेशनल स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलिकास्ट भी किया जाएगा।