Wednesday, 11 April 2018

पंचकुला की पहली इंटरनेशनल बॉक्सिंग नाइट 14 अप्रैल को, वर्ल्ड यूथ और एशियन सिल्वर टाइटल होगा दांव पर


By Tricity News
Chandigarh 11 April:- ट्राईसिटी के स्पोर्ट्स लवर्स के लिए एक बड़ा मौका है इंटरनेशनल बॉक्सिंग काउंसिल की दो इंटरनेशनल बेल्ट फाइट का गवाह बनने का। पंचकूला के ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम पंचकूला में 14 अप्रैल को वर्ल्ड यूथ टाइटल और एशियन सिल्वर टाइटल के लिए भारतीय और इंटरनेशनल बॉक्सर्स आमने सामने होंगे। ये फाइट 14 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी। इस इवेंट का आयोजन रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशन कर रहा है और यहां पर ये फाइट वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल(डब्ल्यूबीसी) और प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया(पीबीआई) के बैनर तले होंगी।
रॉयल स्पोर्ट्स परमोशन्स के डायरेक्टर जय सिंह ने इन फाइट्स की घोषणा की।
डब्ल्यूबीसी वर्ल्ड यूथ लाइव वेट टाइटल: भारतीय बॉक्सर राजेश कसाना(लुका) बनाम फिलीपींस के ग्लेन एंतरीना, डब्ल्यूबीसी एशिया सिल्वर क्रूजर वेट टाइटल: भारतीय बॉक्सर विकास सिंह बनाम थाईलैंड के सुतत कालालेक, इंटरनेशनल वेल्टरवेट 6 राउंड मैच भारतीय बॉक्सर करन सिंह बनाम कैनेडा के रोलेंड जैफरे, इंटरनेशनल वुमंस बैंटम वेट 4 राउंड मैच भारतीय बॉक्सर कीर्ति कुमारी बनाम अमेरिका की नोमी बास्केस, सुपर वेल्टरवेट इंटर स्टेट 4 राउंड कॉन्टेस्ट हिमाचल के अंकित ठाकुर  बनाम हरियाणा के विकास खत्री, फेदरवेट इंटर स्टेट 4 राउंड कॉन्टेस्ट हरियाणा के सुनील सिवाच बनाम मध्यप्रदेश के चिन्मय सेनगुप्ता
रॉयल स्पोर्ट्स परमोशन्स के डायरेक्टर जय सिंह ने कहा कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया(पीबीआई) के प्रेसिडेंट जतिंदर सिंह इस इंटरनेशनल बॉक्सिंग इवेंट से काफी उत्साहित थे और वे चाहते थे कि इसका आयोजन पंचकूला में किया जाए। ऐसा इसलिए था क्योंकि वे हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स को प्रमोट करना चाहते थे और अब हम इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
इस बड़े बॉक्सिंग इवेंट का नीओ  नेशनल स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलिकास्ट भी किया जाएगा।


No comments: