Tuesday 4 April 2017

पंचामृत से हुए चैतन्य महाप्रभु का अभिषेक: 56 व्यंजनों के भोग के बाद आयोजित हुआ विशाल भंडारा

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 04th April:- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20 में आज धर्म सभा का तीसरा दिन रहा। सोमवार को विषय भगवान श्री चतैया महाप्रभु जी का भक्ति मार्ग में योगदान पर चर्चा हुई। आज भगवान चैतन्य महाप्रभु और राधा माधव का अभिर्भाव दिवस भी है इसलिए भगवान चैतन्य महाप्रभु और राधा माधव का पंचामृत से स्नान करवाया गया  56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। सभा के मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजिंदर नाथपी वी एस एममुख्य अतिथि पवन कुमार बंसलपूर्व रेल मंत्री और गेस्ट ऑफ ऑनर अनूप चौहानचीफ इंजीनियर बी एंड आर हरियाणा सरकार रहे। 
सभा को संबिधित करते हुए मठ के आचार्य महाराज जी ने कहा कि विश्व भर में भगवान का संकीर्तन किसी भी रूप में किया जा रहा है वह श्री चैतन्य महाप्रभु जी की ही देन है।  पवन कुमार बंसल ने इस मौके पर कहा कि भगवान के नाम से समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। दोपहर 3 बजे बच्चों के लिए ड्राइंग कम्पटीशन आयोजित किया गया जिसमें बहुत से बच्चों ने हिस्सा लिया। आज ही के दिन 47 वर्ष पूर्व चंडीगढ़ में गौड़ीय मठ की स्थापना हुई थी।
सुबह पंचामृत स्नान के पश्चात् आरती की गयी जिसमें हज़ारों भक्तों ने हिस्सा लिया और भंडारा ग्रहण किया। दोपहर को भोग लगने के बाद भक्तों को 56 व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों द्वारा भजन कीर्तन धूम धाम से किया गया।