By Tricitynews
Reporter
Chandigarh 15th
August:- भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज विध्वित रूप से समारोह आयोजित किया गया । जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, वन्दे मातरम तथा राष्ट्रीय-गान गाया गया । ध्वज फहराने की रस्म हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, तरूण भंडारी ने अदा की । ध्वजारोहण के उपरान्त उत्तर प्रदेश मे आक्सीजन की वजह से मारे गए बच्चों के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्राजंलि दी गई ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष औमप्रकाश देवी नगर, अंजलि बंसल, सुरेश गर्ग, राजेश मेहता, एस एस गोयल, पवन वालिया, सोहन लाल वर्मा, राकेश सौन्धी, मोहन लाल सैनी, विरेन्द्र चैहान, जिला कांग्रेस पंचकुला से आई टी सैल के अध्यक्ष विकास चैध्री, महावीर हुड्डा, राघव विज, हरकेश शर्मा, अकशित ठाकुर विनायक, हैप्पी, विक्की इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की टीम और प्रदेश कांगे्रस कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे ।